बेमेतरा में शिशु संरक्षण माह व विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम का शुभारंभ

Posted On:- 2025-01-20




बेमेतरा (वीएनएस)। जिला बेमेतरा में शिशु संरक्षण माह और अर्धवार्षिक विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम की शुरुआत 21 जनवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक की जाएगी। इस कार्यक्रम का संचालन कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन में किया जा रहा है, जिसमें सभी विकासखण्डों में नियमित टीकाकरण दिवस के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वाई. के. ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया कि शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ 21 जनवरी 2025 को किया जाएगा, जो एक माह तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को नियमित टीकाकरण दिवस पर आयोजित होगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शिशु स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गतिविधियों का संचालन, सेवाओं की प्रदायगी और सुदृढ़ीकरण करना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 1358 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 6 माह से 5 वर्ष तक के 95,297 बच्चों को आयरन सिरप देने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही, 9 माह से 5 वर्ष तक के 90,008 बच्चों को विटामिन ए सिरप की खुराक दी जाएगी। ये सेवाएं जिले की सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और टीकाकरण सत्र स्थलों पर निशुल्क प्रदान की जाएंगी। इन सेवाओं का लाभ मंगलवार और शुक्रवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों द्वारा दिया जाएगा। अभियान के दौरान गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र, जिला चिकित्सालय बेमेतरा में पोषण आहार और संक्रमण के उपचार हेतु भर्ती किया जाएगा। इसके साथ ही, बच्चों का हीमोग्लोबिन परीक्षण, गर्भवती माताओं की जांच और बच्चों का नियमित टीकाकरण भी किया जाएगा।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सभी जिले वासियों से अपील की है कि वे शिशु संरक्षण माह में अपने 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक दिलवाएं और इस अभियान के अंतर्गत दी जा रही निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाएं।




Related News
thumb

रायपुर और धमतरी जिले में दी दबिश, कारोबारियों के स्टॉक और दस्तावेजो...

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर आयकर की टीम ने दबिश दी है। आयकर की टीम सदर बाजार स्थित ए एम ज्वेलर्स में कार्रवाई कर रही है।


thumb

बर्ड फ्लू : सतर्कता एवं रेपिड रिस्पान्स टीम गठित

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार प्रवासी पक्षियों से फैले रोग बर्ड फ्लू के रोकथाम एवं सतत निगरानी के लिए जिले में पशु पालन विभाग द्वारा...


thumb

निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं के लिए बनाए गए सुविधा केंद्र

जिले के नगरीय निकायों में निर्वाचन ड्यूटी पर कार्यरत मतदान कर्मियों, पुलिस कर्मियों और निर्वाचन कार्य में संलग्न अन्य कर्मियों के लिए निर्वाचन कर्त...


thumb

मास्टर ट्रेनर्स ने कहा- अपने निर्धारित वार्ड का ही मतदान समाग्री मि...

स्थानीय निकाय चुनाव के परिपेक्ष्य 2025 में आज दीनदयाल उपाध्याय सभागृह में रायपुर नगर निगम, नगर पंचायत समोदा के मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम ह...


thumb

व्यय प्रेक्षक ने अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत लेखाओं का निरीक्षण किया

जिले के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक सुशील गजभिये ने नगर निगम रायपुर तथा नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद के अभ्यर्थियों द्वारा प्रथम परीक्षण तिथि को प्रस्...


thumb

शत् प्रतिशत मतदान करने मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

आगामी 11 फरवरी को जिले सहित प्रदेशभर में नगरीय निकाय के निर्वाचन होने वाले हैं। इसी के परिपेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव सिं...