ओडिशा-छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त अभियान में 16 नक्सली ढेर

Posted On:- 2025-01-21




गरियाबंद (वीएनएस)।  जिले से मुठभेड़ का मामला सामने आया है। यहां पर 36 घंटे से सुरक्षा बल और नक्सली के बीच मुड़भेड़ जारी है। इस दौरान जवानों ने 16 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं मुठभेड़ के दौरान भारी मात्रा में जवानों ने हथियार बरामद किया है। 


मुड़भेड़ कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी के पहाड़ियों पर चल रहा है। मुड़भेड़ में घायल जवान का रायपुर में इलाज जारी है। घायल जवान को सोमवार को एयरलिफ्ट कराया गया था। मुठभेड़ में  छत्तीसगढ़ और उड़ीसा सुरक्षाबलों की कुल 10 टीमें शामिल है। छत्तीसगढ़ और उड़ीसा सुरक्षाबलों की कुल 10 टीमें नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। सर्चिंग के दौरान और भी नक्सलियों के शव मिलने की संभावना जताई गई है।


एक करोड़ का ईनामी नक्सली ढेर
19 जनवरी से अभी तक मुठभेड़ जारी है। इस दौरान जवानों ने एक करोड़ के ईनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती को मार गिराया है। अब तक 10 से अधिक महिला, पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैंl मृत नक्सलियों में माओवादियों के सीनियर कैडर भी शामिल है, जिनकी शिनाख्त की जा रही हैl


भारी मात्रा में हथियार बरामद
एसएलआर राइफल जैसे स्वचालित हथियार सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। नक्सल विरोधी सर्च अभियान में गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप E30, कोबरा 207, CRPF 65, 211 बटालियन, SOG नुआपाड़ा की संयुक्त पार्टी झुकी क्षेत्र में हुई थी।


सीएम साय ने जवानों की बहादुरी को किया सलाम
सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा...मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। डबल इंजन की सरकार में निश्चित ही हमारा छत्तीसगढ़, मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होकर रहेगा।  सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है। उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं।


नक्सलवाद पूरी तरह  होगा समाप्त - डिप्टी सीएम
मुठभेड़ को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, 2 दिनों से लगातार ऑपरेशन जारी है। जिसमें 16 नक्सली ढेर हो चुके हैं। ऑपरेशन अब भी जारी है। एक CC मेंबर कों भी मारा गया है। 1 करोड़ का नक्सली मारा गया है। छत्तीसगढ़ में 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त होगा।



Related News
thumb

नंदिनी माइन्स में 40वां खान वार्षिक सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित

भिलाई इस्पात संयंत्र के नंदिनी खदान में खान सुरक्षा महानिदेशालय के तत्वाधान में 40वें खान वार्षिक सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया।


thumb

एनटीपीसी सेल पावर कंपनी राउरकेला यूनिट को प्रदान किये एम्बूलेंस

यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया राउरकेला यूनिट को एनटीपीसी सेल पावर कंपनी लिमिटेड एनएसपीसीएल से एक एम्बुलेंस प्रदान की गई है।


thumb

कलेक्टर ने किया इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) प्रदर्शन का निरीक्षण

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत जिले में मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु ईवीएम प्रदर्शन का आयोजन किय...


thumb

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का कमिशनिंग कार्य करने वाले अधिकारियों एवं...

नगर पालिका निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस. जयवर्धन


thumb

कन्या माध्यमिक शाला में न्योता भोज का आयोजन

शासकीय कन्या माध्यमिक शाला रामानुजनगर की प्रधानपाठिका रेणु साहू के द्वारा आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर न्योता भोज का आयोजन कराया गया।


thumb

रायपुर आर्ट लिटरेचर और फिल्म फेस्टिवल 8 को, पद्मश्री पंडी राम मंडाव...

रायपुर आर्ट लिटरेचर और फिल्म फेस्टिवल (RALFF) का आयोजन 8 फरवरी 2025 को रायपुर में किया जाएगा। जिसमें पद्मश्री पंडी राम मंडावी मुख्य अतिथि के रूप म...