ओडिशा-छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त अभियान में 16 नक्सली ढेर

Posted On:- 2025-01-21




गरियाबंद (वीएनएस)।  जिले से मुठभेड़ का मामला सामने आया है। यहां पर 36 घंटे से सुरक्षा बल और नक्सली के बीच मुड़भेड़ जारी है। इस दौरान जवानों ने 16 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं मुठभेड़ के दौरान भारी मात्रा में जवानों ने हथियार बरामद किया है। 


मुड़भेड़ कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी के पहाड़ियों पर चल रहा है। मुड़भेड़ में घायल जवान का रायपुर में इलाज जारी है। घायल जवान को सोमवार को एयरलिफ्ट कराया गया था। मुठभेड़ में  छत्तीसगढ़ और उड़ीसा सुरक्षाबलों की कुल 10 टीमें शामिल है। छत्तीसगढ़ और उड़ीसा सुरक्षाबलों की कुल 10 टीमें नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। सर्चिंग के दौरान और भी नक्सलियों के शव मिलने की संभावना जताई गई है।


एक करोड़ का ईनामी नक्सली ढेर
19 जनवरी से अभी तक मुठभेड़ जारी है। इस दौरान जवानों ने एक करोड़ के ईनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती को मार गिराया है। अब तक 10 से अधिक महिला, पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैंl मृत नक्सलियों में माओवादियों के सीनियर कैडर भी शामिल है, जिनकी शिनाख्त की जा रही हैl


भारी मात्रा में हथियार बरामद
एसएलआर राइफल जैसे स्वचालित हथियार सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। नक्सल विरोधी सर्च अभियान में गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप E30, कोबरा 207, CRPF 65, 211 बटालियन, SOG नुआपाड़ा की संयुक्त पार्टी झुकी क्षेत्र में हुई थी।


सीएम साय ने जवानों की बहादुरी को किया सलाम
सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा...मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। डबल इंजन की सरकार में निश्चित ही हमारा छत्तीसगढ़, मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होकर रहेगा।  सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है। उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं।


नक्सलवाद पूरी तरह  होगा समाप्त - डिप्टी सीएम
मुठभेड़ को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, 2 दिनों से लगातार ऑपरेशन जारी है। जिसमें 16 नक्सली ढेर हो चुके हैं। ऑपरेशन अब भी जारी है। एक CC मेंबर कों भी मारा गया है। 1 करोड़ का नक्सली मारा गया है। छत्तीसगढ़ में 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त होगा।



Related News
thumb

जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने सभी का आभार व्यक्त किया

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत महासमुंद जिले में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान प्रक्रिया स...


thumb

जिले के सभी नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

जिले के सभी 6 नगरीय निकायों में आज शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। जिले में औसत मतदान 70.48 प्रतिश...


thumb

नगरीय निकाय निर्वाचन : लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं की विशेष सहभा...

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं की विशेष सहभागिता रही। मतदाताओं में मतदान के लिए अभूतपूर्व उत्साह और उल्लास रहा। ...


thumb

जिले के नगरीय निकायों में हुआ ऐतिहासिक 81.13 प्रतिशत मतदान

नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2025 के तहत आज जिले की नगरपालिका परिषद कांकेर सहित नगर पंचायत चारामा, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ और पखांजूर के मतदाताओं ने उत्सा...


thumb

राजिम कुंभ का स्वरूप और स्थान हुआ परिवर्तित: नवीन मेला मैदान में बन...

छत्तीसगढ़ के प्रयाग राज के नाम से प्रसिद्ध तीर्थ नगरी राजिम में 12 फरवरी से राजिम कुंभ कल्प मेला का शुभारंभ होने जा रहा है, जिसका समापन 26 फरवरी मह...


thumb

राजिम कुंभ कल्प में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति

राजिम कुंभ कल्प के मंच पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शाम 4 बजे से स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं मुख्य मंच पर श...