रायपुर (वीएनएस)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए स्थानीय निकाय चुनावों और पंचायत चुनावों की तारीखों को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों की अधिसूचना एक साथ जारी होने के बावजूद उनके परिणाम अलग-अलग दिनों में घोषित किए जा रहे हैं। कांग्रेस ने इसे अनुचित बताते हुए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है और दोनों चुनावों के परिणाम 24 फरवरी को एक साथ घोषित करने की मांग की है।
चुनाव कार्यक्रम और परीक्षाओं का टकराव
दीपक बैज ने कहा कि चुनाव कार्यक्रमों के कारण छात्रों और अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई है। CBSC, ICSC और छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं भी इसी समय होने वाली हैं। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले चुनाव टालने और अब जल्दबाजी में घोषणा करने के कारण छात्रों के हितों की अनदेखी हुई है।
भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी और नाकामी के आरोप
कांग्रेस ने भाजपा सरकार के 1 साल के कार्यकाल को विफल करार देते हुए कई मुद्दे उठाए। प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। हत्या, लूट, बलात्कार और चाकूबाजी जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। नक्सलवाद की घटनाओं में भी वृद्धि हुई है। दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार 1 साल में नक्सल नीति तक नहीं बना सकी।
कांग्रेस ने घोषणा की कि वह भाजपा सरकार की विफलताओं और वादाखिलाफी को चुनावी मुद्दा बनाएगी। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से निष्पक्षता सुनिश्चित करने और दोनों चुनावों के परिणाम 24 फरवरी को एक साथ घोषित करने की अपील की है। पार्टी ने कहा कि वह जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर करेगी। दीपक बैज के साथ महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर और अन्य वरिष्ठ नेता पत्रकार वार्ता में मौजूद थे।
संचालनालय पशु चिकित्सा सेवायें छत्तीसगढ़ के निर्देश एवं कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन पर उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें बीजापुर द्वारा सर्वेक्षण...
रिटर्निंग ऑफिसर जागेश्वर कौशल एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल की उपस्थिति में मीडिया प्रतिनिधियों का जिला स्तर पर ईव्हीएम मशीन से ...
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत सभाकक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव 2024-25 के लिए नियुक...
जिले के नगरीय निकायों में निर्वाचन ड्यूटी पर कार्यरत मतदान कर्मियों, पुलिस कर्मियों और निर्वाचन कार्य में संलग्न अन्य कर्मियों के लिए निर्वाचन कर्त...
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दुष्यंत कुमार कुर्रे, पटवारी (पहन 20) तहसील बरमकेला को निर्वाचन संबंधित कार्य हेतु ड्यूटी लगाई गई थी, निर्वाच...
कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय सीमा की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ...