बेमेतरा में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ, कलेक्टर ने कि स्वास्थ्य सेवाओं का निःशुल्क लाभ उठाने की अपील

Posted On:- 2025-01-21




बेमेतरा (वीएनएस)। कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे जिले में शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का शुभारंभ आज स्वर्गीय चेतन सिंह वर्मा मातृ एवं शिशु अस्पताल बेमेतरा में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वाई. के. ध्रुव की उपस्थिति में विटामिन ’ए’’ सिरप पिलाकर इसकी शुरुआत की गई। 

कार्यक्रम में डॉ. शदर कोहाड़े, जिला टीकाकरण अधिकारी; डॉ. दीपक निराला, शिशु रोग विशेषज्ञ; जिला कार्यक्रम प्रबंधक लता बंजारे; डॉ. स्वाती यदु, अस्पताल सलाहकार; नर्सिंग मेट्रन; और अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। साथ ही, गर्भवती व शिशुवती माताएं और लक्ष्यित आयु वर्ग के बच्चे भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।

विटामिन ’’ए’’ सिरप के महत्व पर जागरूकता : 

इस अवसर पर डॉ. दीपक निराला ने उपस्थित शिशुवती माताओं और पालकों को विटामिन ’ए’’ सिरप पिलाने के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विटामिन ’ए’’ सिरप शिशुओं की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है और दृष्टि संबंधी समस्याओं को रोकने में सहायक होता है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ध्रुव ने बच्चों को विटामिन ’ए’’ सिरप की पहली खुराक देकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद, डॉ. शदर कोहाड़े और डॉ. दीपक निराला ने एक-एक कर उपस्थित बच्चों को विटामिन ’ए’’ सिरप पिलाई और आयरन फॉलिक एसिड सिरप का भी वितरण किया।

शिशु संरक्षण माह: 21 जनवरी से 21 फरवरी 2025 तक : 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि शिशु संरक्षण माह के अंतर्गत अर्धवार्षिक विटामिन ’’ए’’ अनुपूरक कार्यक्रम 21 जनवरी से 21 फरवरी 2025 तक जिले भर में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों और टीकाकरण सत्र स्थलों पर नियमित टीकाकरण दिवस (मंगलवार और शुक्रवार) को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और मितानिनों द्वारा बच्चों को विटामिन श्एश् सिरप की खुराक दी जाएगी। इस अभियान के तहत शिशु स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित किया जाएगा। गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर पोषण पुनर्वास केंद्र, जिला चिकित्सालय बेमेतरा में भर्ती किया जाएगा, जहां उन्हें पोषण आहार और संक्रमण के उपचार के लिए सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। गर्भवती माताओं की जांच और बच्चों का टीकाकरण भी नियमित रूप से किया जाएगा।

कलेक्टर ने कि स्वास्थ्य सेवाओं का निःशुल्क लाभ उठाने की अपील : 

जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि वे शिशु संरक्षण माह के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जा रही समस्त निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और उनकी देखभाल के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, और प्रत्येक नागरिक को इसमें सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए।

शिशु संरक्षण माह के तहत सभी स्वास्थ्य सेवाएं, विशेषकर गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान, गर्भवती माताओं की जांच, और बच्चों का टीकाकरण, निःशुल्क प्रदान की जाएगी, जिससे जिले के बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार सुनिश्चित किया जा सकेगा।




Related News
thumb

क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों के लिए 6 हजार नई कुर्सियां, आज पहुंचें...

राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मेजबानी में लीजेंड 90 लीग टूर्नामेंट का आगाज 6 फरवरी को होने जा रहा है।


thumb

रायपुर और धमतरी जिले में दी दबिश, कारोबारियों के स्टॉक और दस्तावेजो...

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर आयकर की टीम ने दबिश दी है। आयकर की टीम सदर बाजार स्थित ए एम ज्वेलर्स में कार्रवाई कर रही है।


thumb

बर्ड फ्लू : सतर्कता एवं रेपिड रिस्पान्स टीम गठित

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार प्रवासी पक्षियों से फैले रोग बर्ड फ्लू के रोकथाम एवं सतत निगरानी के लिए जिले में पशु पालन विभाग द्वारा...


thumb

निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं के लिए बनाए गए सुविधा केंद्र

जिले के नगरीय निकायों में निर्वाचन ड्यूटी पर कार्यरत मतदान कर्मियों, पुलिस कर्मियों और निर्वाचन कार्य में संलग्न अन्य कर्मियों के लिए निर्वाचन कर्त...


thumb

मास्टर ट्रेनर्स ने कहा- अपने निर्धारित वार्ड का ही मतदान समाग्री मि...

स्थानीय निकाय चुनाव के परिपेक्ष्य 2025 में आज दीनदयाल उपाध्याय सभागृह में रायपुर नगर निगम, नगर पंचायत समोदा के मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम ह...


thumb

व्यय प्रेक्षक ने अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत लेखाओं का निरीक्षण किया

जिले के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक सुशील गजभिये ने नगर निगम रायपुर तथा नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद के अभ्यर्थियों द्वारा प्रथम परीक्षण तिथि को प्रस्...