बालोद (वीएनएस)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के कार्यों का सफल संचालन हेतु प्रभारी एवं सहायक अधिकारियों की नियुक्ति आदेश जारी किया है। जिसके अंतर्गत मतदान दलों के गठन के लिए कर्मचारियों की व्यवस्था के तहत सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय तथा केन्द्र शासन के कर्मचारियों से कर्मचारियों की डेटाबेस जानकारी प्राप्त कर नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के लिए नया डेटाबेस तैयार करने के अलावा जिले के समस्त नगरीय निकाय निर्वाचन एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से मतदान व मतगणना दल का प्रस्ताव प्राप्त करना एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमोदन कराने तथा मतदान दल एवं मतगणना दल की जानकारी प्रशिक्षण प्रभारी को उपलब्ध कराने एवं ड्यूटी निरस्ती की कार्यवाही करने हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे को प्रभारी अधिकारी एवं उपसंचालक पंचायत आकाश सोनी को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह जागव बोटर (जाबो) अंतर्गत स्थानीय निर्वाचन के प्रति व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार हेतु त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली के लिए जन-जागरूकता तथा जन-सहभागिता सुनिश्चित कराने, विभिन्न निर्धारित अवसरों पर निर्वाचन शपथ दिलाने, विभिन्न निर्धारित तिथियों पर निर्वाचक नामावली का वार्डवार पठन हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे को प्रभारी अधिकारी एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सर्व नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत सर्व जिला बालोद को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह मतदान केन्द्रों के व्यवस्था के अंतर्गत जिले के सभी नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के मतदान केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराने एवं सामग्री वितरण एवं वापसी केन्द्रों में फर्नीचर की व्यवस्था कराने, समस्त मतदान केन्द्रों में रेम्प, महिला व पुरुष प्रसाधन, पेयजल, प्रकाश, फर्नीचर आदि की समुचित व्यवस्था कराने, मतगणना केन्द्रों में फर्नीचर की व्यवस्था कराने हेतु जिला पंचायत सीईओ डॉ. संजय कन्नौजे को प्रभारी अधिकारी एवं सर्व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी तरह सामग्री वितरण वापसी केन्द्र एवं मतगणना स्थल व्यवस्था के अंतर्गत जिले के समस्त संबंधित नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं वापसी के लिये काउंटर तैयार कराने व स्ट्रांग रूम की व्यवस्था कराने, मतगणना स्थल की तैयारी एवं आवश्यक व्यवस्था करवाने हेतु जिला पंचायत सीईओ डॉ. संजय कन्नौजे को प्रभारी अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग एवं सर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह चुनाव आदर्श आचार संहिता एवं कानून व्यवस्था तथा मीडिया संबंधी कार्यों के अंतर्गत चुनाव आदर्श आचार संहिता के लिए टीम का गठन कर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी अधिकारियों व अभ्यर्थियों व राजनीतिक दलों को अवगत कराने तथा पालन करने हेतु सुनिश्चित कराने हेतु अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक को सहायक अधिकारी एवं उपसंचालक, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह कानून व्यवस्था अंतर्गत पुलिस और मजिस्ट्रेट के बीच समन्वय रखना तथा समीक्षा बैठक व्यवस्था करना, समस्त प्रकार के प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करना, अस्त-शस्त्र लाईसेंस, निलंबित कर जमा करना। अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा आदि पर कार्यवाही करना तथा निर्वाचन के दौरान प्रतिदिन कानून एवं व्यवस्था की दैनिक प्रतिवेदन आयोग को भेजना हेतु अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक को सहायक अधिकारी एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सभी तहसीलदारों को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह जिले के संपत्ति विरूपण अंतर्गत समस्त संबंधित नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के क्षेत्रान्तर्गत सम्पत्ति विरूपण के प्रकरणों में कार्यवाही कराने हेतु अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक को सहायक अधिकारी एवं सर्व तहसीलदार एवं सर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी जिला बालोद को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह ईव्हीमए एवं मतपेटी व्यवस्था के अंतर्गत नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के लिए लगने वाले ई.व्ही.एम. एवं मतपेटी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सारणी अनुसार ई.व्ही.एम. मशीनों के एफ.एल.सी., रेण्डामाईजेशन, सिलिंग, डाटा, मेनेजिंग एवं ई. व्ही.एम. व मतपेटी का परिवहन, भण्डारण तथा सुव्यवस्थित सुरक्षित रखने हेतु अपर कलेक्टर नूतन कुमार कंवर को प्रभारी अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग अजय नाथ को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह मतदाता सूची अंतर्गत जिले के समस्त संबंधित नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों को मतदाता सूची उपलब्ध कराने, संबंधित नगरीय निकायों के समस्त वाडों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के मतदाता सूची की सूक्ष्म जांच कराने, कुल मतदाता सूची के साथ पूरक सूची संलग्न करना, मतदान दलों के लिये 4-4 सेट चिंहित प्रति तैयार कराने, विक्रय हेतु मतदाता सूची का सेट तैयार करने अपर कलेक्टर अजय किशोर लकड़ा को प्रभारी अधिकारी एवं अनिवभागीय अधिकारी राजस्व सर्व जिला बालोद एवं तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा बालोद को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह निर्वाचन व्यय माॅनिटरिंग अंतर्गत चुनाव प्रत्याशियों के द्वारा किये जा रहे व्यय की सतत् निगरानी रखने, राजनीतिक दलों व अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न स्थलों पर चुनाव प्रचार हेतु आयोजित कार्यक्रम की सतत् निगरानी करने, दूरदर्शन, टेलीविजन, रेडियो एवं अन्य संचार माध्यमों बैनर, पोस्टर, होल्डिंग द्वारा चुनाव प्रचार की निगरानी करने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करना, निर्वाचन व्यय, संपरीक्षक की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण आयोजित करने तथा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन कराने हेतु अपर कलेकटर नूतन कुमार कंवर को प्रभारी अधिकारी एवं सहायक कोषालय अधिकारी नेमेन्द्र देशमुख को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह कंट्रोल रूम अंतर्गत जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम से संबंधित समस्त कार्य हेतु राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सुरेश साहू को प्रभारी अधिकारी एवं खनि अधिकारी मीनाक्षी साहू को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह कम्युनिकेशन प्लान अंतर्गत जिले के लिये कम्युनिकेशन प्लान तैयार करना, राज्य निर्वाचन आयोग के वेबसाइट में अपलोड कराने तथा मतदान केन्द्र, सेक्टर आॅफिसर, जोनल आॅफिसर, पुलिस थाना, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों के मोबाईल नंबर से संबंधित कम्युनिकेशन प्लान तैयार करवाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डी श्री आरके सोनकर को प्रभारी अधिकारी एवं महाप्रंबधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र गोपाल राव को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह सारणीकरण कार्य अंतर्गत मतदान एवं मतगणना का मेन्युअल टेबुलेशन तैयार करना तथा मतदान एवं मतगणना संबंधी सांख्यिकीय जानकारियों का कम्प्यूटरीकरण एवं वार्डवार मतगणना का अंतिम परिणाम पत्रक तैयार कराने हेतु अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक को प्रभारी अधिकारी एवं सर्व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सर्व नगर पंचायत, नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, डी.आई.ओ. बालोद डी.एल. भारद्वाज एवं सहायक प्रोग्रामर सोनम राजपूत, ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर चिप्स इंद्रजीत सेन को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह मानदेय वितरण अंतर्गत जिले के समस्त नगरीय निकायों के मतदान दल, मतगणना दल, जोनल अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि के मानदेय का आकलन कर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध कराने तथा जिले के समस्त नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के मतदान दल एवं मतगणना दल जोनल अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट के मानदेय वितरण की व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक को प्रभारी अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह यातायात व्यवस्था अंतर्गत नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 की तैयारी एवं निर्वाचन के दौरान लगने वाले विभिन्न प्रकार के वाहनों का आकंलन करना एवं नियत समय पर वाहन उपलब्ध कराना, मतदान के आवागमन के अलावा सामग्रियों के परिवहन, ई.व्ही.एम. परिवहन, सेक्टर आॅफिसर, पुलिस आॅफिसर, प्रेक्षक के लिए वाहन व्यवस्था करना, चुनाव में लगे वाहनों का किराया एवं भुगतान तथा मानदेय भुगतान करने व्यवस्था करेंगे, मतदान दलों के लिए यातायात रूट चार्ट तैयार कराने तथा मतदान दलों को वाहन उपलब्ध कराने एवं वापसी पश्चात वाहन को भारमुक्त किया जाने संबंधित वाहन के लागबुक में प्रविष्टि किया जाना एवं पेट्रोल पम्प से आईल, डीजल पर्ची प्राप्त कर अधिग्रहित वाहनों में आवश्यकतानुसार आईल, डीजल की पर्ची जारी करवाकर जारी पर्ची का हिसाब प्रस्तुत कराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी डौण्डी राम कुमार सोनकर को प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी प्रकाश रावटे को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह शिकायत एवं सहायता केन्द्र अंतर्गत निर्वाचन से संबंधित शिकायतों का निराकरण कराना, मतदान हेल्पलाइन का पर्यवेक्षण करना तथा निर्वाचन के पूर्व एवं निर्वाचन के दौरान आचरण संहिता से संबंधित शिकायतों का निराकरण एवं आयोग को वांछित जानकारी उपलब्ध कराने अपर कलेक्टर अजय किशोर लकरा को प्रभारी अधिकारी एवं सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत रिटर्निंग आॅफिसर, सहायक रिटर्निंग आॅफिसर, पीठासीन अधिकारी, मतदान दल अधिकारी, सेक्टर जोनल अधिकारी, बी.एल.ओ., अभिहित अधिकारी इत्यादि की प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराने, मास्टर ट्रेनर्स की व्यवस्था कराने तथा प्रशिक्षण स्थल पर आवश्यक सामग्री लाईट, माईक, शमियाना आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक को प्रभारी अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह निर्वाचन सामग्री व्यवस्था अंतर्गत निर्वाचन एवं निर्वाचन की तैयारी में लगने वाले सामग्री आकंलन कराने, वीडियो, कैमरा, कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्टेशनरी इत्यादि की व्यवस्था करना, मतदान सामग्री का आंकलन करना एवं तैयार कराने, मतगणना सामग्री का आकंलन करना एवं तैयार करना तथा निर्वाचन से संबंधित मतदान सामग्री व मतगणना फार्म एवं प्रपत्र लिफाफा, आंकलन कर मांग राज्य निर्वाचन आयोग को भेजे जाने तथा शासकीय मुद्रणालय से प्राप्त करने हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय चंदेल को प्रभारी अधिकारी एवं सहायक संचालक, उद्यानिकी श्री डिकलेश को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह पे्रक्षक व्यवस्था अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक की आगमन, भ्रमण, ठहरने की व्यवस्था, लाइजनिंग आफिसर की व्यवस्था, वाहन एवं सुरक्षा व्यवस्था, टेलीफोन, कम्प्यूटर, प्रिंटर, सी.डी. प्लेयर इत्यादि की व्यवस्था उपलब्ध कराने कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आरके खोबरागड़े को प्रभारी अधिकारी एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश शर्मा को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह मतपत्र, डाकपत्र, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र की व्यवस्था अंतर्गत ई.व्ही.एम. से संबंधित कमीशनिंग व रेण्डमाईजेशन आदि से संबंधित समस्त कार्य, जिले के समस्त नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के लिये मतपत्रों का मुद्रण एवं आवश्यकताओं का आकंलन कराने, मतपत्रों के मुद्रण के पूर्व प्रूफ रीडिंग की व्यवस्था, मुद्रण पश्चात् स्ट्रांग रूम में, मतपत्रों के सुरक्षित व्यवस्था तथा मतदान केन्द्रवार मतपत्रों की बंडलिंग कर वितरण प्रभारी को उपलब्ध कराने जिला कोषालय अधिकारी श्री मुकुंद सिंह भारद्वाज को प्रभारी अधिकारी एवं तहसीलदार बालोद आशुतोष शर्मा को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह मीडिया अंतर्गत प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कराने, संवाददाता को ब्रीफ एवं जानकारी उपलब्ध कराने, संवाददाताओं से सतत् समन्वय बनाने, समाचार पत्रों के कतरन जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराने, प्रेस संवाददाताओं को अधिकार पत्र उपलब्ध कराने तथा संवाददताओं से सतत् समन्वय बनाये रखने जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री चंद्रेश कुमार ठाकुर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह निर्वाचन कम्प्यूटरीकरण अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग से आवश्यक जानकारी सर्वर पर उपलब्ध कराने तथा वेबसाइट पर आवश्यक जानकारी अपलोड कराने एवं मतदान दलों के गठन ई.व्ही.एम. रेन्डमाईजेशन, मतगणना से संबंधित साफ्टवेयर से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने जिला कार्यालय तकनीकी प्रभारी के डी. एल. भारद्वाज को प्रभारी अधिकारीएवं सहायक प्रोग्रामर सोनम राजपूत, ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर चिप्स इंद्रजीत सेन को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह भोजन एवं स्वल्पाहार व्यवस्था अंतर्गत नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के समय नाम निर्देशन से लेकर मतगणना दिवस तक निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी या कर्मचारियों के लिए भोजन, स्वल्पाहार एवं पेयजल व्यवस्था हेतु जिला खाद्य अधिकारी टी.आर.ठाकुर प्रभारी एवं सहायक खाद्य अधिकारी संतोष कुमार को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बीजापुर जिले में नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप को जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया है। बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर स्थित भट्टिगुड़ा के जंगलों में नक्स...
रायपुर में प्रदर्शन कर रहे आंदोलनरत सहायक शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इनके खिलाफ बलवा और चक्काजाम की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। रविवार ...
जिले में मंगलवार की शाम दोस्तों के साथ घूमने टीपाखोल डैम पहुंचे डिप्टी कलेक्टर के बेटे की डैम में डूबने से मौत हो गई।
आचार संहिता लागू होने से पहले रायपुर में राजस्व निरीक्षक और पटवारियों का तबादला किया गया है। रायपुर जिले के 10 पटवारियों का तबादला हुआ है। इसके अला...
दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में एक टाटा एस (छोटा हाथी) गाड़ी ने गली में खेल रहे 4 साल के मासूम को कुचल दिया।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जनवरी को रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में ‘कल्पनाएं: बेहतर भारत की’ कार्यक्रम में एनआईटी, आईआईटी और आईआ...