डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ों के नुकसान का अनुमान

Posted On:- 2025-02-02




दंतेवाड़ा (वीएनएस)। जिले के बारसूर स्थित डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि फैक्ट्री में रखी सिलाई मशीनें, कपड़े और अन्य महंगे उपकरण जलकर खाक हो गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। इस हादसे में करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है, प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी।

बता दें कि रविवार सुबह करीब 8 से 9 बजे के बीच स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री से धुआं उठता देखा और तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी। आग तेजी से फैल रही थी, जिससे अंदर रखी कई सिलाई मशीनें, कपड़े और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। आग लगने के कारण फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाई। हालांकि, तब तक फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा जल चुका था।

अभी भी कुछ जले हुए सामानों में से धुआं निकल रहा है और नुकसान का सही अनुमान लगाया जा रहा है। महिला आत्मनिर्भरता की पहचान है डेनेक्स फैक्ट्री बता दें कि डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री दंतेवाड़ा जिले में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से स्थापित की गई थी। इसे दंतेवाड़ा नेक्स्ट (डेनेक्स) नाम दिया गया, जहां महिलाएं सिलाई और गारमेंट निर्माण से जुड़कर रोजगार प्राप्त करती हैं। इसकी पहली फैक्ट्री हारम में स्थापित की गई थी, जिसके बाद बारसूर में भी यूनिट शुरू की गई। इस फैक्ट्री में उच्च गुणवत्ता के कपड़े तैयार किए जाते हैं, जो डेनेक्स ब्रांड के नाम से बाजार में उपलब्ध हैं।



Related News
thumb

भाजपा 3 फरवरी को जारी करेगी नगरीय निकाय का घोषणा पत्र

भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा की उपस्थिति में...


thumb

2047 तक 55 ट्रिलियन डॉलर की इकोनामी बनेगा भारत : ओपी चौधरी

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रविवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान केंद्र सरकार के 2025-26 के बजट प्रस्तावों पर विस्...


thumb

कांग्रेस ने साय सरकार के खिलाफ जारी किया 25 बिंदुओं का आरोप पत्र

नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने रविवार को साय सरकार के खिलाफ 25 बिंदुओं का आरोप पत्र जारी किया। पीसीसी चीफ दीपक...


thumb

कस्टम मिलिंग घोटाले में अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा की भी थी अहम भूमिका

छत्तीसगढ़ में कस्टम मिलिंग घोटाले को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। ईओडब्लू (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) की जांच में यह सामने आया है कि इस घोटाले में से...


thumb

आजाद छात्रावास में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बसंत पंचमी

रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के आजाद छात्रावास में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।