रेखा के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा :वैभवी हंकारे

Posted On:- 2025-02-04




मुंबई (वीएनएस)। स्टार प्लस के शो 'गुम है किसी के प्यार में' में तेजस्वनी का किरदार निभा रही वैभवी हंकारे का कहना है कि इस शो में सदाबहार अभिनेत्री रेखा के साथ काम करना उनके लिये किसी सपने के सच होने जैसा है। स्टार प्लस के शो 'गुम है किसी के प्यार में' के फैंस के लिए जबरदस्त ट्रीट आने वाला है।ड्रामा, इमोशंस और सस्पेंस से भरी इस नई कहानी में लेजेंडरी रेखा भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। 'गुम है किसी के प्यार में' की नई कहानी में वैभवी हंकारे अब तेजस्विनी के किरदार में नजर आएंगी, और दर्शकों को उनकी परफॉर्मेंस में जबरदस्त इमोशंस और गहराई देखने को मिलेगी।

'गुम है किसी के प्यार में' में तेजस्विनी का किरदार निभा रहीं वैभवी हंकारे के लिए यह सफर बेहद खास रहा है, खासतौर पर जब उन्हें रेखा के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। अपनी खुशी जाहिर करते हुए वैभवी ने कहा, रेखा जी के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा है। अपने करियर की शुरुआत में ही यह अनुभव पाना मेरे लिए सम्मान और आभार से भरा पल है।

वह ग्रेस, चार्म और टाइमलेस ब्यूटी की मिसाल हैं, और उनके साथ काम करके मैं खुद को बेहद लकी महसूस कर रही हूं। रेखा जी की परफॉर्मेंस को इतने करीब से देखना और उनके जादुई ऑरा को महसूस करना एक अनमोल अनुभव था, जिसे वह हमेशा याद रखेंगी। हमारे शो को दर्शकों तक पहुंचाने का इससे आइकॉनिक तरीका और कोई नहीं हो सकता था। अब फैंस भी बेसब्री से इस नए चैप्टर को देखने के लिए तैयार हैं!




Related News
thumb

49 वर्ष के हो गए अभिनेता अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अभिषेक बच्चन आज 49 वर्ष के हो गए हैं। 5 फरवरी, 1976 को मुंबई में जन्में अभिषेक को अभिनय की कला विरासत में मिली।


thumb

फिल्म पिंटू की पप्पी का गाना रिलीज

कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'पिंटू की पप्पी' का गाना ब्यूटीफुल सजना रिलीज हो गया है। शुशांत ठमके,जान्या जोशी और विधि अभिनीत फिल्म पिंटू की पप्पी के ट्रेलर ...


thumb

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया रायपुर आ रहीं

राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 6 फरवरी से लीजेंड 90 लीग शुरू होने जा रहा है।



thumb

स्टार प्लस में सुम्बुल तौकीर ने किया दमदार कमबैक

अभिनेत्री सुम्बुल तौकीर ने स्टार प्लस के शो जादू तेरी नज़र के जरिये दमदार कमबैक किया है। स्टार प्लस अपना नया शो जादू तेरी नज़र लेकर आया है।