कांग्रेस में महापौर पद को लेकर सियासी ड्रामा, त्रिलोक श्रीवास को कारण बताओ नोटिस

Posted On:- 2025-02-04




बिलासपुर (वीएनएस)। महापौर पद के उम्मीदवारी चयन से लेकर नामांकन और नाम वापसी तक कांग्रेस में जमकर राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला। नाम वापसी के अंतिम दिन नाटकीय ढंग से दावेदारी पेश करने वाले त्रिलोक श्रीवास ने अपना नाम वापस ले लिया। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मीडिया के सामने कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी प्रमोद नायक को ही चुनौती दे डाली।

त्रिलोक श्रीवास के इस रवैये से पार्टी के अंदर ही हलचल मच गई, लेकिन नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी करानी थी, इसलिए कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने चुप रहना ही मुनासिब समझा। लेकिन यह विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ। अब त्रिलोक श्रीवास को पार्टी अनुशासन तोड़ने के आरोप में पीसीसी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

त्रिलोक श्रीवास को तीन दिन में जवाब देने के निर्देश
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रभारी महामंत्री संगठन एवं प्रशासन गैंदू ने पीसीसी के सचिव त्रिलोक श्रीवास को जारी कारण बताओ नोटिस में लिखा है कि उन्होंने बिलासपुर नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 68 के पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन किया और प्रचार में शामिल हुए। इसकी लिखित शिकायत पार्टी प्रत्याशी और जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा की गई थी।

नोटिस में कहा गया कि श्रीवास की इस हरकत से कांग्रेस संगठन की छवि धूमिल हुई है, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। उन्हें तीन दिनों के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है, अन्यथा उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा ने बागी नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित
इधर, भाजपा ने भी बागी नेताओं पर सख्त रुख अपनाया है। बिलासपुर नगर निगम के 12 वार्डों में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागी नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। यही कार्रवाई नगरपालिका और नगर पंचायतों में बगावत कर चुनाव लड़ने वाले नेताओं पर भी की गई है।

बिलासपुर में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों में महापौर पद और पार्षद चुनाव को लेकर अंतर्कलह तेज हो गई है। चुनावी सरगर्मी के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।



Related News
thumb

सामान्य प्रेक्षक प्रेमलता चंदेल ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

धमतरी जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं है। तैयारियों का जायजा लेने आज सामान्य प्रेक्षक प्रेमलता चंदेल ने चार मतदान क...


thumb

आम नागरिको को वार्डों में मिल रही है ईवीएम संचालन की जानकारी

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशानुसार शहर के वार्डो में नगरीय निकाय निर्वाचन में ईवीएम के संचालन के संबंध में आमनागरिको को जाग...


thumb

कलेक्टर ने 15 साल से अधिक कंडम गाड़ियों की निलामी प्रकिया करवाने के ...

कलेक्टर रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की और प्रकरणों का निराकरण समाधान कार...


thumb

भरे गए निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, 14 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 99...

नगरीय निकायों में चुनाव के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन में प्रशासन द्वारा तीव्र गति से की जा रही है...


thumb

कलेक्टर ने राजनैतिक दलों को तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का ...

नगरीय निकायों के निर्वाचन प्रेक्षक सुनील कुमार चंद्रवंशी और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन रोहित व्यास की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में...


thumb

बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए प्राचार्य मिशन मोड में कार्य ...

कलेक्टर रोहित व्यास ने यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिले के प्राचार्यों, बीईओ और एबीईओ की समीक्षा बैठक ली और कक्षा 10वीं...