पेंड्रा (वीएनएस)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन गौरेला में एक कांग्रेसी नेता ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान वे फॉर्म जमा करने का समय ख़त्म हो जाने के बाद भी पंचायत सचिव पर फॉर्म लेने के लिए दबाव बना रहे थे। सचिव ने जब फॉर्म लेने से इंकार किया तो उन्होंने गाली- गलौज शुरू कर दी।
ग्राम पंचायत मेढूका में सोमवार को कांग्रेस के नेता गजरूप सिंह सलाम ग्राम पंचायत में बने एआरओ कार्यालय में पहुंचे थे। इस दौरान नामांकन का समय ख़त्म हो जाने के बाद भी फॉर्म जमा करने के लिए वहां मौजूद पंचायत सचिव पर दबाव बनाने लगे। जब उन्हें पंचायत सचिव ने बताया गया कि, समय बीत गया है और नामांकन जमा नहीं हो सकेगा उन्होंने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद वे धमकी देते हुए गली गलौज पर उतारू हो गए।
नेता के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
मामला ज्यादा बढ़ने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने मामला शांत कराया। साथ ही हंगामा मचाने वाले नेता को अपने साथ गौरेला थाना ले गए। जिसके बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। लेकिन सचिव विनय कुमार कैवर्त के लिखित शिकायत के बाद गजरूप सलाम के खिलाफ गौरेला थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने कहा कि, गजरूप सलाम के शराब पीकर गाली गलौज करने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने किया किनारा
गजरूप सिंह सलाम के भाई की पत्नी नेहा सलाम को कांग्रेस ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 से प्रत्याशी बनाया है। वहीं मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने निजी मामला बताते हुए किनारा कर लिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी से कोई सरोकार नहीं होने की बात कही। वहीं अब नेता के हंगामे की सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है और वीडियो वायरल हो रहा है।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर ने आगामी आम और उपनिर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा की है। इसके तहत नगरपालिकाओं के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पदों...
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने आज मंगलवार को कलेक्टोरेट के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी अ...
जिले के निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त, व्यय प्रेक्षक अजय कुमार सांडे ने नगर पंचायत सरसिंवां, भटगांव, पवनी, बिलाईगढ़, नगर पंचायत बरमकेला एवं सरिया का...
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गर्मी के धान के बदले चना, सरसों, मूंग, अलसी, तोरिया, सूर्यमुखी जैसी दलहन-तिलहन फसलों की खेती ने किसानों की परम्परागत सो...
धमतरी जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं है। तैयारियों का जायजा लेने आज सामान्य प्रेक्षक प्रेमलता चंदेल ने चार मतदान क...
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशानुसार शहर के वार्डो में नगरीय निकाय निर्वाचन में ईवीएम के संचालन के संबंध में आमनागरिको को जाग...