महासमुंद (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में राज्य शासन द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत इस खरीफ सीजन में रिकॉर्ड 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। धान खरीदी का सिलसिला 14 नवंबर 2024 से शुरू होकर 31 जनवरी 2025 तक निरंतर जारी रहा जिसके अंतर्गत महासमुंद के पंजीकृत 1 लाख 53 हजार 281 किसानों ने धान विक्रय किया। महासमुंद जिला सर्वाधिक 11.04 लाख टन धान खरीद कर राज्य में पहले नंबर पर रहा।
कलेक्टर विनय लंगेह ने आज शाम राइस मिलर्स की बैठक लेकर तेजी से उठाव के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी संपन्न हो चुकी है अतः सभी मिलर धान का उठाव तेजी के साथ करें। उन्होंने जारी किए गए टोकन के अनुसार उठाव करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात है कि अभी तक 6 लाख 62 हजार टन धान का उठाव कर लिया गया है, जो कि कुल धान खरीदी का 59 प्रतिशत है। इस दौरान उन्होंने राईस मिलर्स की समस्याओं को भी गंभीरता पूर्वक सुनी। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन की मंशानुरूप अतिशीघ्र धान उठाव कर लिया जाए।
बैठक में खाद्य अधिकारी अजय यादव, जिला विपणन अधिकारी राठौर, नोडल अधिकारी अविनाश शर्मा एवं जिले के राइस मिलर्स मौजूद थे। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि धान खरीदी के साथ ही कस्टम मीलिंग के लिए राइस मिलर्स द्वारा धान का 5 लाख 14 हजार 471 टन उठाव किया जा चुका है। राईस मिलर्स एवं संग्रहण केन्द्रों में कुल 6 लाख 62 हजार टन से अधिक धान का उठाव हो चुका है। धान उठाव पंजीकृत 192 राइस मिलर्स के जरिए किया जा रहा है।
संचालनालय पशु चिकित्सा सेवायें छत्तीसगढ़ के निर्देश एवं कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन पर उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें बीजापुर द्वारा सर्वेक्षण...
रिटर्निंग ऑफिसर जागेश्वर कौशल एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल की उपस्थिति में मीडिया प्रतिनिधियों का जिला स्तर पर ईव्हीएम मशीन से ...
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत सभाकक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव 2024-25 के लिए नियुक...
जिले के नगरीय निकायों में निर्वाचन ड्यूटी पर कार्यरत मतदान कर्मियों, पुलिस कर्मियों और निर्वाचन कार्य में संलग्न अन्य कर्मियों के लिए निर्वाचन कर्त...
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दुष्यंत कुमार कुर्रे, पटवारी (पहन 20) तहसील बरमकेला को निर्वाचन संबंधित कार्य हेतु ड्यूटी लगाई गई थी, निर्वाच...
कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय सीमा की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ...