जिला पंचायत निर्वाचन: सभी 63 नामांकन वैध, 6 फरवरी तक प्रत्याशी ले सकेंगे नाम वापस

Posted On:- 2025-02-04




कोरिया (वीएनएस)। जिला पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक प्रक्रिया तेज हो गई है। नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया संपन्न हो गई है और सभी 63 नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि किसी भी प्रत्याशी का नामांकन अमान्य नहीं पाया गया है। अब प्रत्याशी अपनी स्वेच्छा से 6 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं।

अब होगा चुनाव चिन्हों का आवंटन : 

नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। यह प्रक्रिया अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार की जाएगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

कौन-कौन प्रत्याशी हैं मैदान में?

इस बार जिला पंचायत चुनाव में कई प्रमुख उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है। अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है बैकुंठपुर (प्रथम) अनारक्षित महिला सीट से अफसाना बेगम, अन्नू देवी, फुलाशो, पुष्पलता राजवाड़े, संगीता राजवाड़े, वंदना राजवाड़े, बैकुंठपुर (द्वितीय) अ.ज.जा. मुक्त सीट से राजेश कुमार पैकरा, सरोजनी सिंह कमरो, सौभाग्यवती सिंह कुसरो, बैकुंठपुर (तृतीय) अ.जा. महिला सीट से आरती कुर्रे, प्रतिमा, राजकुमारी, संगीता सोनवानी, सविता देवी सोलंकी, सुनीता देवी, सुनीता देवी कुर्रे, उर्मिला कुमारी, बैकुंठपुर (चतुर्थ) अनारक्षित मुक्त सीट से अरविंद कुमार सिंह, अश्वनी कुमार कुशवाहा, भूपेंद्र दुबे, बिहारी लाल राजवाड़े, चिंतामणि सिंह सांडिल, लक्ष्मी बाई, माला सिंह, प्रवीण कुमार दुबे, राजेश कुमार, रामदास साहू, लल्लूराम रवि सतनामी, सुरेंद्र कुमार कुशवाहा, विमला राजवाड़े, विनोद कुमार साहू, बैकुण्ठपुर (ंपंचम) अनारक्षित महिला सीट से आशा साहू, दुर्गा कुमारी, गीता राजवाड़े, गीतिका, किरण सिंह, बैकुण्ठपुर (पष्ठम) अनारक्षित मुक्त सीट से अजित कुमार झ्ाा, जोखन सिंह, मोहित राम पैकरा, रामनारायण साहू, वेदांती प्रसाद तिवारी, विमलचन्द्र चेरवा, विश्वनाथ टोप्पो।

सोनहत (प्रथम) अ.ज.जा. मुक्त सीट से कृष्ण कुमार सोनपाकर, रजवंती, राम प्रताप सिंह, सुरेश कुमार सिंह, तिलकधारी सिंह गोड़, सोनहत (द्वितीय) अ.ज.जा महिला सीट से जयवती चेरवा, शिव कुमारी सिंह, शिवकुमारी, खड़गवां (प्रथम) अ.ज.जा. महिला सीट से भगमनिया गोड़, कृष्णकला सिंह, फुलकुवंर गोंड़, राम बाई गोड़, सन्तोषी पैकरा, सुषमा कोराम, विमला सिंह, खड़गवां (द्वितीय) अ.ज.जा महिला सीट से चुन्नी बाई पैकरा, कलावती मरकाम, कमलावती बिंझिया, ममता सिंह, स्नेहलता उदय गोंड।

नाम वापसी के बाद होगी कड़ी टक्कर : 

नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद, हर क्षेत्र में प्रत्याशियों की अंतिम सूची तय हो जाएगी। इसके बाद चुनाव प्रचार तेज होगा और  उम्मीदवार पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगे।

क्या कहते हैं निर्वाचन अधिकारी? 

रिटर्निंग अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपन्न करने के लिए पूरी तैयारी की गई है। प्रत्याशियों को चिन्ह आवंटन के बाद मतदान प्रक्रिया की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।

आगे की प्रक्रिया : 

6 फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि कौन-कौन से प्रत्याशी मुकाबले में बने रहते हैं और चुनावी समर में आगे क्या रणनीति अपनाई जाती है।




Related News
thumb

बर्डफ्लू रोग के रोकथाम एवं नियंत्रण के टीम गठित

संचालनालय पशु चिकित्सा सेवायें छत्तीसगढ़ के निर्देश एवं कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन पर उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें बीजापुर द्वारा सर्वेक्षण...


thumb

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) से मतदान के लिए हुआ मीडिया वर्कश...

रिटर्निंग ऑफिसर जागेश्वर कौशल एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल की उपस्थिति में मीडिया प्रतिनिधियों का जिला स्तर पर ईव्हीएम मशीन से ...


thumb

त्रिस्तरीय पंचायत व नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में सेक्टर अधिकार...

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत सभाकक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव 2024-25 के लिए नियुक...


thumb

निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं के लिए बनाए गए सुविधा केंद्र

जिले के नगरीय निकायों में निर्वाचन ड्यूटी पर कार्यरत मतदान कर्मियों, पुलिस कर्मियों और निर्वाचन कार्य में संलग्न अन्य कर्मियों के लिए निर्वाचन कर्त...


thumb

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर पटवारी दुष्यंत कुमार कुर्रे तत्काल न...

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दुष्यंत कुमार कुर्रे, पटवारी (पहन 20) तहसील बरमकेला को निर्वाचन संबंधित कार्य हेतु ड्यूटी लगाई गई थी, निर्वाच...


thumb

कक्षा 5वीं 8वीं की केंद्रीयकृत परीक्षा की सभी तैयारी करें सुनिश्चित...

कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय सीमा की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ...