जिला पंचायत निर्वाचन: सभी 63 नामांकन वैध

Posted On:- 2025-02-05




6 फरवरी तक प्रत्याशी ले सकेंगे नाम वापस

कोरिया (वीएनएस)।  जिला पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक प्रक्रिया तेज हो गई है। नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया संपन्न हो गई है और सभी 63 नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि किसी भी प्रत्याशी का नामांकन अमान्य नहीं पाया गया है। अब प्रत्याशी अपनी स्वेच्छा से 6 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं।

अब होगा चुनाव चिन्हों का आवंटन

नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। यह प्रक्रिया अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार की जाएगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

कौन-कौन प्रत्याशी हैं मैदान में?

इस बार जिला पंचायत चुनाव में कई प्रमुख उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है। अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है बैकुंठपुर (प्रथम) अनारक्षित महिला सीट से अफसाना बेगम, अन्नू देवी, फुलाशो, पुष्पलता राजवाड़े, संगीता राजवाड़े, वंदना राजवाड़े, बैकुंठपुर (द्वितीय) अ.ज.जा. मुक्त सीट से राजेश कुमार पैकरा, सरोजनी सिंह कमरो, सौभाग्यवती सिंह कुसरो, बैकुंठपुर (तृतीय) अ.जा. महिला सीट से आरती कुर्रे, प्रतिमा, राजकुमारी, संगीता सोनवानी, सविता देवी सोलंकी, सुनीता देवी, सुनीता देवी कुर्रे, उर्मिला कुमारी, बैकुंठपुर (चतुर्थ) अनारक्षित मुक्त सीट से अरविंद कुमार सिंह, अश्वनी कुमार कुशवाहा, भूपेंद्र दुबे, बिहारी लाल राजवाड़े, चिंतामणि सिंह सांडिल, लक्ष्मी बाई, माला सिंह, प्रवीण कुमार दुबे, राजेश कुमार, रामदास साहू, लल्लूराम रवि सतनामी, सुरेंद्र कुमार कुशवाहा, विमला राजवाड़े, विनोद कुमार साहू, बैकुण्ठपुर (ंपंचम) अनारक्षित महिला सीट से आशा साहू, दुर्गा कुमारी, गीता राजवाड़े, श्रीमती गीतिका, किरण सिंह, बैकुण्ठपुर (पष्ठम) अनारक्षित मुक्त सीट से अजित कुमार झ्ाा, जोखन सिंह, मोहित राम पैकरा, रामनारायण साहू, वेदांती प्रसाद तिवारी, विमलचन्द्र चेरवा, विश्वनाथ टोप्पो।

सोनहत (प्रथम) अ.ज.जा. मुक्त सीट से कृष्ण कुमार सोनपाकर, रजवंती, राम प्रताप सिंह, सुरेश कुमार सिंह, तिलकधारी सिंह गोड़, सोनहत (द्वितीय) अ.ज.जा महिला सीट से जयवती चेरवा, शिव कुमारी सिंह, शिवकुमारी, खड़गवां (प्रथम) अ.ज.जा. महिला सीट से भगमनिया गोड़, कृष्णकला सिंह, फुलकुवंर गोंड़, राम बाई गोड़, सन्तोषी पैकरा, सुषमा कोराम, विमला सिंह, खड़गवां (द्वितीय) अ.ज.जा महिला सीट से चुन्नी बाई पैकरा, कलावती मरकाम, कमलावती बिंझिया, श्रीमती ममता सिंह, स्नेहलता उदय गोंड।

नाम वापसी के बाद होगी कड़ी टक्कर

नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद, हर क्षेत्र में प्रत्याशियों की अंतिम सूची तय हो जाएगी। इसके बाद चुनाव प्रचार तेज होगा और  उम्मीदवार पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगे।

क्या कहते हैं निर्वाचन अधिकारी?

रिटर्निंग अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपन्न करने के लिए पूरी तैयारी की गई है। प्रत्याशियों को चिन्ह आवंटन के बाद मतदान प्रक्रिया की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।

आगे की प्रक्रिया

6 फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि कौन-कौन से प्रत्याशी मुकाबले में बने रहते हैं और चुनावी समर में आगे क्या रणनीति अपनाई जाती है।



Related News
thumb

कांग्रेस ने बागी नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता, 14 निष्कासित

निकाय चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। टिकट नहीं मिलने से कई नेता नाराज चल रहे हैं और पार्टी से इस्तीफा दे दिए हैं। इसी बीच कांग...


thumb

सामान्य प्रशासन विभाग ने किया सरकारी छुट्टियों का ऐलान

राज्य सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर छुट्टियों की ज...


thumb

लखमा की जमानत याचिका ख़ारिज, 18 तक रहेंगे जेल में...

आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज हो गई है। बता दें कि मंगलवार को कवासी लखमा की कोर्ट में पेशी होनी थी...


thumb

स्टार एयरलाइंस ने शुरू की रायपुर से झारसगुड़ा-हैदराबाद के लिए फ्लाइट

रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अलग-अलग शहरों के लिए नई उड़ानें शुरू की गई हैं। स्टार एयरलाइंस ने रायपुर को झारसुगुड़ा और हैदराबाद से जोड़त...


thumb

नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र...

नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश कार्यालय सहित सभी जिलों में एक साथ...


thumb

बर्ड फ्लू नियंत्रण के निर्देशों का उल्लंघन, 8 होटलों पर 65 हजार का ...

बर्ड फ्लू नियंत्रण के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत नगर निगम क्षेत्र में जांच दल द्वारा पोल्ट्री पदार्थों के विक्रय और उपयोग के संबंध में पोल्...