सूरजपुर (वीएनएस)। पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई में शिक्षा के नवाचारों में अभिनव प्रयोग के अंतर्गत स्थानीय विद्यालयों को शामिल करते हुए बाल सदन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्रमशः स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंस इंग्लिश मीडियम स्कूल बसदेई, स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंस इंग्लिश मीडियम स्कूल नवापारा, सूरजपुर, पीएम एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल शिवप्रसाद नगर और पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में कुल मिलाकर 92 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रिंस जायसवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सूरजपुर थे। साथ ही घनश्याम ए. सी.,ट्राइबल सूरजपुर, आशुतोष भगत,एसडीओ फॉरेस्ट विभाग प्रतापपुर और डॉ.प्रिंस जायसवाल ने निर्णायक के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय मुख्य प्रवेश द्वार में ही नवोदय विद्यालय सूरजपुर की छात्राओं द्वारा समस्त अतिथियों का चंदन लगाकर एवं गुलदस्ते से अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य महोदया द्वारा समस्त अतिथियों का गुलदस्ते से अभिनंदन किया गया। प्राचार्य महोदया ने अपने स्वागत भाषण में समस्त अतिथियों एवं कार्यक्रम में पधारे हुए नवोदय के पूर्व छात्रों का अभिनंदन किया एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों को भी उन्होंने शुभकामनाएं प्रेषित की। लाटरी ड्रा के माध्यम से बाल संसद में भाग लेने वाले प्रतिभागी विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया। समस्त टीम को प्रदर्शन करने हेतु 25 मिनट का समय दिया गया। इस प्रतियोगिता का निम्नांकित उद्देश्य था। बच्चों को भारत की राजनीतिक व्यवस्था के बारे में बताना।
बच्चों को अपने अधिकारों के बारे में बताना और उनकी ज़िम्मेदारियों को समझना सिखाना। बच्चों में नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता विकसित करना। बच्चों को विद्यालय की गतिविधियों और प्रबंधन में भागीदारी कराना। बच्चों को जागरूक और सक्रिय नागरिक के रूप में तैयार करना। बच्चों को अपने दैनिक जीवन से जुड़े फ़ैसलों में भाग लेने का अधिकार दिलाना। बच्चों को विद्यालय, समाज, परिवार, स्वास्थ्य, शिक्षा, कला, संस्कृति के बारे में बताना। बच्चों को अपने अधिकारों के बारे में बताना। इस प्रतियोगिता में पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई सूरजपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, पीएम एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल शिवप्रसाद नगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंस इंग्लिश मीडियम स्कूल नवापारा सूरजपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंस इंग्लिश मीडियम स्कूल बसदेई ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया परिणाम की घोषणा प्रिंसिपल मैडम के द्वारा किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीम को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। वरिष्ठ विद्वान शिक्षक डॉक्टर सिद्दीकी एवं प्राचार्य महोदया द्वारा तीनों निर्णायकों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर निर्णायकों में डॉ जायसवाल, आशुतोष भगत, घनश्याम एवं पूर्व छात्र डॉक्टर निलेश कुमार पैकरा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एवं जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। विद्यालय के अर्थशास्त्र के व्याख्याता शिक्षक वरुण तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम गरिमा पूर्वक संपन्न हुआ।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग निर्वाचन भवन, सेक्टर 19 नार्थ ब्लॉक नवा रायपुर, अटल नगर रायुपर के संदर्भित पत्र के माध्यम से जिले के समस्त नगरीय निका...
नगर पालिका सूरजपुर क्षेत्र अन्तर्गत शत प्रतिशत मतदाता जागरूकता अभियान रैली महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पंच मंदिर वार्ड कब्रिस्तानपारा से प्रा...
कलेक्टर जयवर्धन के निर्देशन में 100 दिवत्तीय निक्षय निरामय अभियान के अंतर्गत ग्राम कंदरई में अखिल भारतीय स्तरीय नांक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरा...
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन के मार्गदर्शन में ईवीएम...
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को देखते हुए आज जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन के निर्देशन में शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नाकोत्तर ...