मतदान दल मतदान कराने मतदान केन्द्र के लिए हुए रवाना

Posted On:- 2025-02-10




कलेक्टर ने मतदान दलों को सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए दी हार्दिक शुभकामनाएं

राजनांदगांव (वीएनएस)। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 सुचारू संपन्न कराने के लिए आज कृषि उपज मंडी समिति के नवनिर्मित गोदाम में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण से मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया। ऊर्जा एवं उत्साह के साथ मतदान दल वाहन के माध्यम से अपने निर्धारित मतदान केन्द्र के लिए रवाना हो गए। 

जिले में मतदान तिथि मंगलवार 11 फरवरी 2025 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में मतदान दलों को मतदान कार्य के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने मतदान दलों को सामग्री वितरण के दौरान कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान दलों को सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। मतदान दल बारी-बारी से मतदान सामग्री लेकर वाहन से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने कहा कि नगरीय निकाय 2025 के लिए आज जिले के 5 नगरीय निकायों नगर पालिक निगम राजनांदगांव, नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ तथा नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया व लालबहादुर नगर में मतदान के लिए मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया जा रहा है। सभी मतदान दल अपने मतदान केन्द्रों की ओर ड्यूटी के लिए रवाना हो रहे है। उन्होनें बताया कि 5 नगरीय निकायों में मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। एक मतदान दल में 1 पीठासीन अधिकारी एवं 3 अन्य मतदान अधिकारी है। इसके अतिरिक्त सभी मतदान केन्द्रों में व्यवस्था के लिए पृथक से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर निगम राजनांदगांव में 1 लाख 35 हजार 191 मतदाता है तथा 155 मतदान केन्द्र है। यहां शांतिपूर्व निर्वाचन के लिए सभी व्यवस्था की गई है। इस दौरान नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, रिटर्निंग ऑफिसर खेमलाल वर्मा, संयुक्त कलेक्टर शीतल बंसल, संयुक्त कलेक्टर सरस्वती बंजारे, डिप्टी कलेक्टर शिल्पा देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिले के सभी 5 नगरीय निकायों में 11 फरवरी 2025 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किया जाएगा। इसके लिए जिले में सभी नगरीय निकायों के 120 वार्डों में 235 मतदान केन्द्र बनाया गया है। सभी नगरीय निकायों में कुल 1 लाख 81 हजार 795 मतदाताओं की संख्या है। जिसमें 87 हजार 562 पुरूष मतदाता, 94 हजार 228 महिला मतदाता एवं 5 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत महापौर के 1 पद एवं वार्ड पार्षद के 51 पदों के लिए निर्वाचन होगा। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ अंतर्गत अध्यक्ष के 1 पद एवं वार्ड पार्षद के 24 पद, नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया व लालबहादुर नगर अंतर्गत अध्यक्ष के 1-1 पद एवं वार्ड पार्षद के 15-15 पदों के लिए निर्वाचन होगा।

नगर पालिक निगम राजनांदगांव के 51 वार्डों में 155 मतदान केन्द्रों बनाया गया है। जिसमें 1 लाख 35 हजार 151 मतदाता की संख्या है। इसके अंतर्गत 65 हजार 17 पुरूष मतदाता, 70 हजार 132 महिला मतदाता एवं 2 तृतीय लिंग मतदाता है। नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ के 24 वार्डों में 35 मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिसमें 28 हजार 40 मतदाता की संख्या है। इसके अंतर्गत 13 हजार 585 पुरूष मतदाता, 14 हजार 452 महिला मतदाता एवं 3 तृतीय लिंग मतदाता है। नगर पंचायत डोंगरगांव के 15 वार्डों में 15 मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिसमें 11 हजार 942 मतदाता की संख्या है। इसके अंतर्गत 5 हजार 765 पुरूष मतदाता एवं 6 हजार 177 महिला मतदाता है। नगर पंचायत छुरिया के 15 वार्डों में 15 मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिसमें 3 हजार 72 मतदाता की संख्या है। इसके अंतर्गत 1 हजार 442 पुरूष मतदाता एवं 1 हजार 630 महिला मतदाता है। नगर पंचायत लालबहादुर नगर के 15 वार्डों में 15 मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिसमें 3 हजार 590 मतदाता की संख्या है। इसके अंतर्गत 1 हजार 753 पुरूष मतदाता एवं 1 हजार 837 महिला मतदाता है।




Related News
thumb

राप्रसे अधिकारियों ने 12 दिव्यांग को वितरण किया बस पास

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनो के बाधा रहित आवागमन हेतु निःशुल्क परिवहन बस पास प्रदाय किया गया। कले...


thumb

नहर में पलटी कार, 3 की मौत, 8 घायल...

बेमेतरा जिले में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे। वहीं, आठ लोग इ...


thumb

तहसीलदार की कार्रवाई से परेशान किसान ने जहर पिया, हालत नाजुक

जिले के सुहेला तहसील में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां तहसीलदार की कथित बदसलूकी और एकतरफा कार्रवाई से परेशान होकर किसान हीरालाल साहू ने तहसील ...


thumb

भावना समाज सेवी संस्थान ने बच्चों संग मनाई होली

होली के पावन अवसर पर भावना समाज सेवी संस्थान के सदस्यों ने ग्राम सेमरहा के बच्चों के बीच खुशियाँ बाँटी। संस्थान की ओर से बच्चों को रंग, गुलाल, मिठा...


thumb

डिप्टी सीएम शर्मा की उपस्थिति में नवनिर्वाचित अध्यक्ष-पार्षदों ने ल...

नगर पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुआ।


thumb

केंद्रीय विद्यालय के लिए अमेरा मे जमीन आवंटित

कलेक्टर दीपक सोनी ने नवीन केंद्रीय विद्यालय स्थापना हेतु तहसील पलारी के ग्राम अमेरा मे जमीन आवंटित कर दिया है।