सूरजपुर (वीएनएस)। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एस जयवर्धन के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत 11 फरवरी को होने वाले स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी मतदान के लिए जिले के एक नगर पालिका और चार नगर पंचायत के लिए सामग्री वितरण कर मतदान दलों को रवाना किया गया। मतदान केन्द्रों के लिए सामग्री वितरण कर मतदान दलों को रवाना किया गया। मतदान का समय सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक निर्धारित है।
जिले के पांच नगरीय निकाय नगर पालिका सूरजपुर, नगर पंचायत बिश्रामपुर, जरही, भटगांव और प्रतापपुर के 78 वार्डाे के लिए 78 मतदान केन्द्र बनाया गया है। मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए सामग्री प्राप्त कर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। सभी नगरीय निकाय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी राजनीतिक दल के अभ्यर्थी एवं प्रतिनिधि की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को खोला गया। इसके बाद मतदान दल को सामग्री का वितरण प्रारंभ किया गया।
जिसमें मतदाताओं की संख्या 47 हजार 319 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 23 हजार 715, महिला मतदाताओं की संख्या 23 हजार 603 है। इन सभी निकायों में 78 मतदान केन्द्र है। नगर पालिका सूरजपुर अंतर्गत वार्डों की संख्या 18 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 18 हजार 031 है। इसके अंतर्गत पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 हजार 831, महिला मतदाताओं की संख्या 9 हजार 200 है।
कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनो के बाधा रहित आवागमन हेतु निःशुल्क परिवहन बस पास प्रदाय किया गया। कले...
बेमेतरा जिले में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे। वहीं, आठ लोग इ...
जिले के सुहेला तहसील में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां तहसीलदार की कथित बदसलूकी और एकतरफा कार्रवाई से परेशान होकर किसान हीरालाल साहू ने तहसील ...
होली के पावन अवसर पर भावना समाज सेवी संस्थान के सदस्यों ने ग्राम सेमरहा के बच्चों के बीच खुशियाँ बाँटी। संस्थान की ओर से बच्चों को रंग, गुलाल, मिठा...
नगर पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुआ।
कलेक्टर दीपक सोनी ने नवीन केंद्रीय विद्यालय स्थापना हेतु तहसील पलारी के ग्राम अमेरा मे जमीन आवंटित कर दिया है।