महाकुंभ से लौट रहे ट्रैवलर को ट्रक ने मारी टक्कर: 7 की मौत, 3 घायल

Posted On:- 2025-02-11




जबलपुर (वीएनएस)। मध्य प्रदेश के जबलुपर जिले में एक ट्रेवलर को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग टक्कर के बाद चकनाचूर हुए ट्रेवलर में फंसे हुए हैं। वे गंभीर रूप से घायल हैं, उसने बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, हादसा जबलपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर  नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर सुबह करीब नौ बजे बजे हुआ। सीमेंट से भरा ट्रक जबलपुर से कटनी की ओर जा रहा था, इस दौरान उसने लोगों से भरी ट्रैवलर को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर  कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और पुलिस के जवानों ने ट्रैवलर में फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए। ट्रैवलर में सवार भी लोग आंधप्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। यह प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए आए थे। वहां से वापस घर लौटने के दौरान उनकी ट्रेवलर हादसे का शिकार हो गई।

दो को निकाला, एक व्यक्ति अब भी ट्रैवलर में फंसा

पुलिस के अनुसार ट्रैवलर में फंसे दो लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि, एक और व्यक्ति बुरी तरह से ट्रैवलर में फंसा हुआ है, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है।  कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया मृतकों और घायलों के परिजनों को कॉल कर हादसे की सूचना दे दी गई। गंभीर रूप से घायल लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं, मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं। परिजनों के आने के बाद उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।  
 
ट्रक और ट्रैवलर की टक्कर के बाद एक कार भी टकराई
बताया जा रहा है कि ट्रैवलर और ट्रक की टक्कर के बाद सामने से आ रही एक कार भी दोनों वाहनों से टकरा गई। गनीमत रही कि कार के एयरबैग खुल गए जिससे उसमें सवार सभी लोगों की जान बच गई।



Related News
thumb

सहकारिता क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : गुर्जर

केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज लोकसभा में कहा कि सरकार ने सहकारिता के क्षेत्र में असीम संभावनाओं को देखते हुए पिछले साढ़े तीन ...


thumb

लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 73,800 स्तर से नीचे

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला। शुरुआती कारोबार में आईटी, मीडिया और प्राइवेट बैंक सेक्टरों में बिकवाल...


thumb

हंपी दुष्कर्म-हत्या मामले में पुलिस की छापेमारी, कई इलाकों के होमस्...

हंपी दुष्कर्म-हत्याकांड के मद्देनजर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। मामले की जांच के लिए कोप्पल पुलिस ने कई इलाकों में छापेमारी की।


thumb

पिता की दूसरी शादी की बात सुन बच्चों ने कर ली खुदकुशी

जिले के धनचंगड़ा गांव में सोमवार को दो बच्चों की कथित रूप से सुसाइड की घटना से सनसनी फैल गई है।