दुर्ग (वीएनएस)। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिले में सभी वर्गो में काफी उत्साह देखने को मिला। सभी ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकारी का प्रयोग किया। सुबह से सभी बूथों में लंबी लाईने देखने को मिली। लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया।
कमिश्नर सत्यनारायण राठौर, आईजी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी, रिटर्निंग अधिकारी एडीएम अरविंद एक्का एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग दुबे ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किये। उन्होंने आम जनता से मतदान करने की अपील की।
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत विभिन्न मतदान केन्द्रों में फर्स्ट टाईम वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिला। अपने बारी का इंतजार करते हुए पूजा ने पहली बार अपने मत का प्रयोग करने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योकि आज मैने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अपने साथियों को भी प्रेरित करने के लिए उंगली में लगे निशान के साथ फोटो ली।
वहीं 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला जानकी बाई जो चलने में असमर्थ थी, लेकिन उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति से वालिंटियर्स के द्वारा व्हील चेयर में बैठाकर मतदान केन्द्र पहुंचा गया। उनका कहना है कि अगर वह अगले पांच वर्षो तक जिंदा रही तो फिर से अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी। सभी मतदान केन्द्रों में जिला प्रशासन द्वारा छाया, रैम्प, पानी, व्हील चेयर, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है। जिले में शाम 4 बजे तक 59.88 प्रतिशत मतदान रिकार्ड दर्ज किया गया।
कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनो के बाधा रहित आवागमन हेतु निःशुल्क परिवहन बस पास प्रदाय किया गया। कले...
बेमेतरा जिले में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे। वहीं, आठ लोग इ...
जिले के सुहेला तहसील में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां तहसीलदार की कथित बदसलूकी और एकतरफा कार्रवाई से परेशान होकर किसान हीरालाल साहू ने तहसील ...
होली के पावन अवसर पर भावना समाज सेवी संस्थान के सदस्यों ने ग्राम सेमरहा के बच्चों के बीच खुशियाँ बाँटी। संस्थान की ओर से बच्चों को रंग, गुलाल, मिठा...
नगर पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुआ।
कलेक्टर दीपक सोनी ने नवीन केंद्रीय विद्यालय स्थापना हेतु तहसील पलारी के ग्राम अमेरा मे जमीन आवंटित कर दिया है।