नारायणपुर (वीएनएस)। नारायणपुर जिले में 02 मार्च को आयोजित होने वाले अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। पूरा नारायणपुर जिला देश-विदेश से आने वाले धावकों के स्वागत के लिए आतुर है।
अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन की तैयारियों को अंतिम रूप देेने और की गयी तैयारियों की कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा एजुकेशन हब गरांजी में बारह से आने वाले धावकों के ठहरने एवं भोजन आदि की व्यवस्था का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नव निर्मित ग्रंथालय भवन, स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र, नेलनार और झारावाही कन्या आश्रम, विशेष पिछड़ी जनजाति आश्रम, लाईवलीहुड कॉलेज, पॉलिटेक्निक कन्या छात्रावास एवं कॉलेज भवन और रमोतीन माड़िया कन्या छात्रावास का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान नेलनार कन्या आश्रम में पढ़ाई में कर रहे छात्राओं से शिक्षा की गुणवत्ता संबंधी जानकारी ली।
कलेक्टर ममगाईं ने धावकों के ठहरने वाली जगहों पर बिजली, पानी, साफ-सफाई, शौचालय और भोजन आदि की बेहतर व्यवस्था करने निर्देशित किया। मैराथन दौड़ हेतु देश विदेश सहित लगभग 10 हजार से अधिक लोगों ने पंजीयन कराया है। मैराथन दौड़ के दौरान धावकों के लिए प्रत्येक किलोमीटर पर ग्लोकोस पानी, बिस्किट आदि की व्यवस्था की गयी है और वहां वालेंटियरों की नियुक्ति की गयी है। मनोरंजन हेतु 28 फरवरी को सांयकाल 06 बजे से दायरास जादू बस्तर की प्रस्तुति एवं 01 मार्च को स्थानीय कार्यक्रम, अबुझमाड़ मल्लखंब, ड्रोन शो और पद्मश्री अनुज शर्मा की लाइव प्रस्तुति दी जाएगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, संयुक्त कलेक्टर जय उरांव, सहायक आयुक्त राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, उप संचालक पंचायत विक्रम बहादुर, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता संजय चौहान, पीएमजेएसवाई के विनय वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
छग विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। इस बार विधानसभा में बीते दो दिन से विधानसभा में भिलाई शहर के मुद्दों को लेकर जमकर बहस छिड़ी हुई है,
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने जिला पंचायत सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग...
इस दौरान डाॅ. कन्नौजे ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियो के घर पहुंच कर उन्हे हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिले के वन परिक्षेत्र डौण्डी के अंतर्गत कोटागांव से लगे भूरकाभाट के समीपस्थ जंगल के कक्ष क्रमांक 152 आरएफ में क...
फिल्म प्रोडयूसर मोहित साहू ने निभाया वादा,ले रहे बड़ा रिस्क
स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा पलाश, गैंदा, पालक एवं चुकंदर के मिश्रण से निर्मित किए जा रहे इस बेहतरीन सुगंधित गुलाल निर्माण का...