शिक्षार्थियों के आंकलन के लिए महापरीक्षा अभियान 23 मार्च को

Posted On:- 2025-03-13




महासमुन्द (वीएनएस)। उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 23 मार्च को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रौढ़ शिक्षार्थी के आंकलन के लिए महापरीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कमल नारायण चंद्राकर ने बताया कि जिले में आंकलन के लिए 823 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। उक्त केन्द्र के लिए 823 केन्द्राध्यक्ष सह मूल्यांकनकर्ता, पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। जिला व विकासखण्डवार मॉनिटरिंग दल का गठन कर लिया गया है। उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले के 9040 असाक्षर महापरीक्षा अभियान में शामिल का लक्ष्य रखा गया है। शिक्षार्थी सुविधा अनुसार निर्धारित समय के भीतर आंकलन में सम्मिलित हो सकेंगे। शिक्षार्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए तीन घण्टे का समय दिया जाएगा।

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी समिति जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं विकास खण्ड परियोजना अधिकारी विकासखण्ड साक्षरता मिशन प्राधिकरण को महापरीक्षा अभियान के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए है। इससे पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण एस. आलोक द्वारा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लिया गया। संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि शिक्षार्थी आंकलन में गुणवत्ता बनाए रखने की दृष्टि से यह आवश्यक है कि केवल ऐसे शिक्षार्थी ही आंकलन में शामिल होंगे जिन्होने 200 घण्टे की पढ़ाई पूरी कर ली हो व जिनका नाम उल्लास पोर्टल में अपलोड हो और जिनके द्वारा उल्लास साक्षरता केन्द्र में उल्लास प्रवेशिका का पठन.पाठन पूर्ण कर लिया गया हो। परीक्षा का कुल समय तीन घण्टे है यह जानकारी शिक्षार्थियों को पूर्व में ही प्रदान कर दी गई है। प्रश्न पत्र के तीन भाग पढ़ना, लिखना और गणित है। प्रत्येक भाग 50 अंकों का होगा और सभी प्रश्नों का उत्तर देना होगा।



Related News
thumb

राप्रसे अधिकारियों ने 12 दिव्यांग को वितरण किया बस पास

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनो के बाधा रहित आवागमन हेतु निःशुल्क परिवहन बस पास प्रदाय किया गया। कले...


thumb

नहर में पलटी कार, 3 की मौत, 8 घायल...

बेमेतरा जिले में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे। वहीं, आठ लोग इ...


thumb

तहसीलदार की कार्रवाई से परेशान किसान ने जहर पिया, हालत नाजुक

जिले के सुहेला तहसील में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां तहसीलदार की कथित बदसलूकी और एकतरफा कार्रवाई से परेशान होकर किसान हीरालाल साहू ने तहसील ...


thumb

भावना समाज सेवी संस्थान ने बच्चों संग मनाई होली

होली के पावन अवसर पर भावना समाज सेवी संस्थान के सदस्यों ने ग्राम सेमरहा के बच्चों के बीच खुशियाँ बाँटी। संस्थान की ओर से बच्चों को रंग, गुलाल, मिठा...


thumb

डिप्टी सीएम शर्मा की उपस्थिति में नवनिर्वाचित अध्यक्ष-पार्षदों ने ल...

नगर पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुआ।


thumb

केंद्रीय विद्यालय के लिए अमेरा मे जमीन आवंटित

कलेक्टर दीपक सोनी ने नवीन केंद्रीय विद्यालय स्थापना हेतु तहसील पलारी के ग्राम अमेरा मे जमीन आवंटित कर दिया है।