अगली बैठक में तथ्यात्मक जानकारी के साथ प्रतिवेदन प्रस्तुत करें : कलेक्टर

Posted On:- 2025-04-02




सारंगढ़-बिलाईगढ़ (वीएनएस)। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिले के राजस्व अधिकारियों को बैठक लिया। बैठक में सीमांकन, नक्शा बटांकन, अभिलेख शुद्धता, भूअर्जन, रिकॉर्ड दुरुस्ती, पटवारी बस्ता जांच में सबसे अच्छा और सबसे खराब प्रतिवेदन का समीक्षा किया गया।

कलेक्टर ने तहसील भटगांव के तहसीलदार नीलिमा अग्रवाल को अगली बैठक में तथ्यात्मक जानकारी के साथ प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देश दिए। संयुक्त खाताधारी किसानों का पहले सीरियल नंबर अनुसार सुधार करें। कलेक्टर ने फॉर्मर रजिस्ट्रेशन में तहसीलदारों को गांववार और पटवारी वार रिपोर्ट देखकर धान खरीदी केंद्र समिति में कैंप लगाकर किसानों की संख्या के आधार पर सीएससी ऑपरेटर से फार्मर रजिस्ट्री करने के लिए निर्देशित किया।  कलेक्टर ने कहा कि जो सर्वेयर ने अच्छे काम किए, उनको कमजोर सर्वेयर के साथ काम कराएं।

राजस्व कोर्ट :

कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को कहा कि वह कोर्ट में समय निर्धारित करें, जिसमें वे न्यायालय में उपस्थित होकर कार्य संपादन करें। यह कोर्ट का समय अन्य प्रोटोकॉल या आवश्यक दैनिक राजस्व से प्रभावित नहीं हो, इसका ध्यान देने के निर्देश दिए। पेशी तारीख सभी प्रकरण में दर्ज करें। किसी भी प्रकरण को निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करते हुए कम समय में निराकरण करने की पद्धति अपनाएं।

कलेक्टर ने कहा कि सीमांकन 15 दिन में कराएं। किसी मूल खसरा का दो अलग-अलग खसरा में बंटवारा किया जाता है उस स्थिति में मूल खसरा खाली रह जाता है, ऐसे मूल खसरा को विलोपन किया जाए। ऐसे ही खसरा विहीन नक्शा और नक्शा विहीन खसरों को अभियान चलाकर अभिलेख शुद्धता कार्य पूरा करें। नजूल सर्वे, भू अर्जन प्राकृतिक आपदा, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, समय सीमा बाहर के लंबित प्रकरणों का निराकरण करें सीमांकन, डायवर्सन, त्रुटि सुधार, के लंबित प्रकरणों का जल्द निपटारा करें।

कलेक्टर का नवाचार : सर्वे

कलेक्टर ने एक गांव में पटवारी को भेजकर राजस्व कार्यों में क्या क्या दस्तावेज की कमी है, उसका सर्वे करने के निर्देश दिए ताकि सर्वे के मुताबिक आवश्यक प्रशासनिक और नागरिकों की तैयारी की जाए।

राजस्व पखवाड़ा : 

आगामी दिनों में लगातार दो माह तक राजस्व पखवाड़ा का आयोजन राज्य शासन द्वारा किया जाएगा, जिसमें राजस्व कार्यो का तहसीलदार की उपस्थिति में कैंप लगाकर राजस्व कार्यो को त्वरित रूप से निराकरण किया जाएगा।

बैठक में शामिल राजस्व अधिकारी : 

बैठक में अपर कलेक्टर एस के टंडन, प्रकाश कुमार सर्वे, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, वर्षा बंसल, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार में मनीष सूर्यवंशी, प्रकाश पटेल, खोमन लाल ध्रुव, शनी कुमार पैकरा, मोहनलाल साहू, कोमल प्रसाद साहू, कमलेश सिदार, देवराज सिंह सिदार, नीलिमा अग्रवाल, भूअभिलेख शाखा के अधीक्षक आशीष पटेल, सहायक अधीक्षक विकास साहू, राजस्व निरीक्षक दिनेश चंद्रवंशी और अश्वनी पात्रे उपस्थित थे।



Related News
thumb

कुदरगढ़ महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम धूम धाम से किया गय...

कुदरगढ़ महोत्सव के दूसरे दिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक भूलन सिंह मरावी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।


thumb

राज्यपाल डेका ने मनोविकास केंद्र का किया अवलोकन

राज्यपाल रमेन डेका ने आज बलौदाबाजार प्रवास के दौरान कृषि उपज मंडी परिसर बलौदाबाजार स्थित मनोविकास केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने विशेष आवश्यकता व...


thumb

कुदरगढ़ महोत्सव के सम्मापन दिवस पर मुख्यमंत्री का होगा आगमन

चैत्र नवरात्र के अवसर पर तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव का आयोजन 02 से 04 अप्रैल तक किया जा रहा है। महोत्सव के अंतिम दिवस 04 अप्रैल पर मुख्यमंत्री विष्ण...


thumb

जल वाहिनी समितियों को सक्रिय करने तथा पानी के अपव्यय को रोकने प्रभा...

कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियांे की बैठक लेकर जल संरक्षण के उपायों के अंतर्ग...


thumb

सभी अधिकारी नियमित रूप से फील्ड विजिट कर शासकीय योजनाओं का समुचित क...

कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने सभी विभागों के अधिकारियों को नियमित रूप से फील्ड विजिट कर जिले में निर्धारित समयावधि में शासकीय योजनाओं का समुच...


thumb

राज्यपाल ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से की मुलाकात,समूह की म...

राज्यपाल रमेन डेका ने आज बलौदाबाजार - भाटापारा जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान संयुक्त जिला कार्यलय के जनदर्शन कक्ष मे विभिन्न योजनाओं के हितग्...