'वीरू सहस्त्रबुद्धे' से कम नहीं है आईपीएल का ये खिलाड़ी करता है !

Posted On:- 2025-04-05




दोनों हाथों से गेंदबाजी, डेब्यू मैच में ही दिखा दिया कमाल

- एकान्त प्रिय चौहान

आपने अगर थ्री-इडियट फिल्म देखी होगी तो आपको वीरू सहस्त्रबुद्धे तो जरूर याद होंगे। जी हां, फिल्म में कॉलेज के वही निदेशक जिन्हें एक समय में दोनों हाथों से एक साथ लिखने की कला आती थी। वैसे ही क्रिकेट में गेंदबाजी की बात करें तो कोई राइट हैंड से गेंदबाजी करता है तो कोई लेफ्ट हैंड से। लेकिन आप ये जानकार हैरान और शायद परेशान भी हो जाएंगे कि इस बार हैदराबाद से आईपीएल में डेब्यू कर रहा एक खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो दोनों हाथों से गेंदबाजी करते हैं। ये करिश्मा करते हैं श्रीलंका के स्पिनर कामेंदु मेंडिस।  

कामेंदु मेंडिस वीरू सहस्त्रबुद्धे की तरह बिल्कुल दोनों हाथों से ही गेंदबाजी करते हैं। वे राइट हैंड से ऑफब्रेक गेंदबाजी करते हैं और लेफ्ट हैंड से स्लो ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करते हैं। इतना ही नहीं मेंडिस बल्लेबाजी भी अच्छी करते हैं। उनकी गेंदबाजी देखकर हर कोई हैरान हैं। कामेंदु मेंडिस ने वैसे तो कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन आईपीएल में उनका डेब्यू सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से हुआ है। हैदराबाद ने उन्हें 75 लाख की फीस देकर अपनी टीम में रखा है। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने 3 अप्रैल को कोलकाता नाइ्ट राइर्डस के साथ हुए मुकाबले में एक ही ओवर (13वां) कराया, लेकिन इसमें भी मेंडिस ने कमाल कर दिया। एक ओवर में मेंडिस ने 4 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया और डेब्यू मैच में ही अपना करिश्मा दिखा दिया।

कैरियर

कामेंदु मेंडिस श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट खेलकर तीन विकेट ले चुके हैं, वहीं उन्होंने 19 वनडे खेलकर दो विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बात अगर टी20 इंटरनेशनल की करें तो उन्होंने 23 मैच खेलकर दो विकेट चटकाए हैं। लेकिन असली कमाल वे बल्लेबाजी में करते हैं। जहां उन्होंने टेस्ट में 1184 रन बनाए हैं, वहीं वनडे में उनके नाम 353 रन हैं। टी20 इंटरनेशनल में भी वे 381 रन बना चुके हैं।  

मैच में हुई हैदराबाद की शर्मनाक हार

कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का   15वां मैच 3 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में हुआ। इस मैच में कोलकाता ने 80 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। रनों की बात करें तो हैदराबाद की आईपीएल के इतिहास में यह सबसे बड़ी हार है। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में अब तक प्रदर्शन पहले मैच को छोड़कर बेहद खराब रहा है। उन्होंने चार मैच खेले हैं, जिनमें से एक में जीत हासिल की और तीन में हार का सामना करना पड़। इस समय हैदराबाद अंक तालिका में सबसे नीचे यानी की दसवें नंबर पर है, उनके खाते में 2 अंक हैं।




Related News
thumb

संवाद और समाधान का सेतु : सुशासन तिहार

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में चल रहा सुशासन तिहार जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण और शासकीय योजनाओं के लाभ को अंतिम व्य...


thumb

सुरक्षा और रोजगार की गारंटी के साथ बढ़ा महिला श्रमिकों का सम्मान

हर वर्ष 1 मई को हम श्रमिक दिवस मनाते हैं। यह एक ऐसा दिन जो श्रमिकों के अथक परिश्रम, संघर्ष और योगदान को सम्मान देने का अवसर प्रदान करता है। छत्तीसग...


thumb

सुशासन तिहार जनाकांक्षाओं का समाधान

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में चल रहा सुशासन तिहार जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण और शासकीय योजनाओं के लाभ को अंतिम व्य...


thumb

मनोभावों को बदलने के लिए गीता पढ़ना चाहिए

महामना मालवीय मिशन द्वारा गीता के चौदहवें अध्याय का पाठ अजित सिंह जूगनु बाबा के निवास स्थान पर किया गया।



thumb

जो समाज पिछड़ा हुआ है उनका नेता अगर सो जाएगा तो वो समाज कैसे आगे बढ़े...

भारतीय संविधान के शिल्पी डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़ा एक रोचक प्रसंग याद आता है जब एक बार विदेशी पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल भारत भ्रमण पर आय...