गरियाबंद (वीएनएस)। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मछली पालन विभागों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक भी शामिल हुए। कलेक्टर ने कृषि संबद्ध विभागों द्वारा किसानों को केसीसी ऋण प्रदान करने बैंकों को प्रेषित आवेदनों को अनावश्यक लंबित नहीं रखने के निर्देश देते हुए प्राथमिकता में केसीसी प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कहा की किसानों को शासकीय योजनाओं एवं ऋण सुविधाओं से लाभान्वित करने के लिए अधिक से अधिक किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाए। जिससे उन्हें आर्थिक सहायता के अलावा खाद एवं बीज की भी सहायता शासकीय स्तर से प्राप्त हो सके। उन्होंने किसानों के केसीसी कार्ड बनवाने उन्हें जागरूक करने के लिए कृषक चौपाल एवं जागरूकता अभियान भी चलाने के निर्देश दिए। साथ ही मैदानी अमले को सक्रिय कर किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैंक स्तर पर केसीसी के लंबित आवेदनों के रिजेक्शन की जानकारी लेते हुए आवेदन रिजेक्शन के संबंध में जांच के लिए समिति गठित करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर अग्रवाल ने कृषि विभाग अंतर्गत पीएम किसान सम्मान निधि के पंजीयन के लिए लंबित आवेदनों की भी जानकारी ली। उन्होंने ऐसे आवेदन में आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति एवं त्रुटि सुधार कार्य कर तहसीलदार पटवारी से समन्वय कर पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पीएम किसान ई केवाईसी, लैंड सीडिंग एवं आधार सीडिंग के कार्यों को भी पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर अग्रवाल ने विभागों को निर्देशित करते हुए कहा की सभी विभाग नवाचार के साथ कार्य करें। किसानों को योजनाओं का लाभ लेने प्रोत्साहित करें। साथ ही शासकीय जिम्मेदारियां को सक्रियता एवं गंभीरता के साथ निर्वहन करते हुए लंबित कार्यों को समय सीमा में निराकृत करें।
इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम सहित कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, मछलीपालन विभाग, सहकारी बैंकों के अधिकारी एवं कृषि संबद्ध विभागों के मैदानी अमले भी मौजूद रहे।
कलेक्टर अग्रवाल ने बैठक में कहा की किसानों को धान के अलावा अन्य अधिक मुनाफे वाली फसलों के बारे में जागरूक की जाए। जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने फसल चक्र परिवर्तन के संबंध में किसानों को जागरूक करने लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में किसानों को उद्यानिकी, मछली पालन एवं पशुपालन से संबंधित आजीविका गतिविधियों में जोड़ने के लिए आवश्यक कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यानिकी विभाग अंतर्गत चल रहे राष्ट्रीय बागवानी मिशन, सब्जी क्षेत्र विकास योजना, शेड नेट, पैक हाउस एवं मसाला फसल विस्तार क्षेत्र की कार्य योजना के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने मछली पालन विभाग की समीक्षा करते हुए इच्छुक किसानों को मछली पालन से जोड़ने प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। साथ ही शासन की योजनाओं के तहत पात्रतानुसार उन्हें आवश्यक मदद की भी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से लोगों को जोड़कर लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर अग्रवाल ने पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए मैदानी हमले की जानकारी ली। साथ ही विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान एवं पशुपालन शिविर आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने पशुधन विकास विभाग के अंतर्गत फिंगेश्वर विकासखंड में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों के खराब परफॉर्मेंस पर नाराजगी जताते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रियता दिखाने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत "आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा (मोर दुआर, साय सरकार अभियान)" के तहत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लगाता...
कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरबा पहुंचकर महिला आयोग की सदस्य अर्चना उपाध्याय के पति नवीन उपाध्याय के निधन पर उनके आरपी ...
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चल रहे प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक लोगों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण क...
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के उद्देश्य से मोर ...
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने विभिन्न विषयों पर पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि नक्सलियों को शांति वार्ता प्रस्ताव का पत्र सही है या नहीं...
राज्य शासन की द्वारा “मोर दुआर साय सरकार” पखवाड़ा अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिलाने हेतु निरंतर प्रयास जारी ह...