आवास प्लस प्लस 2.0 सर्वे निर्धारित तिथि तक पूर्ण करें : कलेक्टर

Posted On:- 2025-04-21




महासमुंद (वीएनएस)। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में सुशासन तिहार और आवास प्लस प्लस 2.0 सर्वे की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में कलेक्टर लंगेह ने सभी जनपद सीईओ से इस अभियान की प्रगति का जायजा लिया। समाधान शिविरों के आयोजन की समीक्षा की गई, जिससे आमजन को उनकी समस्याओं के समाधान की जानकारी दी जा सके। सुशासन तिहार के दौरान जिले में लगभग एक लाख 80 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। 

कलेक्टर ने कहा कि अन्य विभागों से प्राप्त आवेदनों को मूल विभाग में स्थानांतरित करें तथा शेष सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अब केवल 9 दिन ही शेष है। इन दिनों में आवेदनों का निराकरण किया जाए। मोर दुआर साय सरकार अभियान के तहत आवास प्लस प्लस 2.0 सर्वे को प्राथमिकता देते हुए पात्र हितग्राहियों की पहचान कर उन्हें योजना का लाभ देने पर जोर दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सर्वेक्षण किया जा रहा है, उनके साथ जनपद के अधिकारी एवं आवास मित्र भी शामिल रहें। अंतिम तिथि तक सभी पंचायतों में सर्वेक्षण पूर्ण कर लिया जाए।

इसके अलावा कलेक्टर लंगेह ने जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि वे राष्ट्रीय पंचायत दिवस (24 अप्रैल) के अवसर पर जिले की चयनित ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्रों की स्थापना की तैयारी कर लेवें तथा उसमें दी जाने वाली सेवाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। 

कलेक्टर ने कहा कि पंचायतों में रोजगार मुहैय्या कराने के लिए और प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण में ज्यादा श्रमिकों की संख्या बढ़ाएं। कलेक्टर ने कहा कि श्रम आधारित कार्यों को प्राथमिकता देते हुए नए कार्य स्वीकृत करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक सहित कृषि, पशुपालन विभाग के अधिकारी, बैंक मैनेजर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सभी जनपद सीईओ वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।




Related News
thumb

शीघ्रलेखन एवं कम्प्यूटर मुद्रलेखन परीक्षा, 27 तक आवेदन

शीघ्रलेखन एवं कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद द्वारा आयोजित हिन्दी/अंग्रेजी शीघ्रलेखन एवं कम्प्यूटर मुद्रलेखन हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रै...


thumb

सारंगढ़ में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण

छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम नया रायपुर द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों के लिए कौशल्य विकास प्रशिक्षण ट्रेड से...


thumb

कलेक्टर ने ली संयुक्त विभाग के साथ बैठक

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने अपने कक्ष में खाद्य, मार्कफेड और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि पीडीएस राशन द...


thumb

हिडमा और देवा पर शिकंजा: 5000 जवानों का बस्तर में सबसे बड़ा नक्सल ऑ...

बस्तर के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन जारी है। छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों न...


thumb

मोदी राज में हिंदू भी सुरक्षित नहीं: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “मोदी राज में हिंदू भी सुरक्षित नहीं हैं।” जम्मू-...


thumb

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया पाकिस...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी और असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के संयुक्त नेतृत्व...