कलेक्टर ने की कार्यों की समीक्षा, स्वास्थ्य-शिक्षा के दिशा में बेहतर कार्य करने के दिए निर्देश

Posted On:- 2025-04-24




बालोद (वीएनएस)। कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा को सभी के लिए आवश्यक बताते हुए जिले में इस दिशा में बेहतर कार्य करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को भी जिले में कुपोषण की रोकथाम तथा समाज के बुजुर्ग, बेसहारा, दिव्यांग आदि समाज के जरूरतमंद लोगों के देखभाल एवं उन्हें जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित कराने को कहा। बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महेश सूर्यवंशी, मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय डाॅ. आरके श्रीमाली, जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले सहित उप संचालक समाज कल्याण विभाग तथा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले में प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों के पुराने भवनों के अलावा निर्माणाधीन एवं प्रगतिरत भवनों के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने जिला चिकित्सालय बालोद में चिकित्सकों एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के कुल स्वीकृत पद के विरूद्ध वर्तमान में कार्यरत स्टाफ के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अस्पतालों में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मरीजों एवं जरूरतमंद लोगों को समय पर अस्पताल पहुँचाने हेतु शुरू किए गए 108 एवं महतारी एक्सपे्रस के संचालन की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने इसकी माॅनिटरिंग हेतु विभाग द्वारा किए गए व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जिला चिकित्सालय बालोद में मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए पानी की समुचित उपलब्धता हेतु किए गए उपायों के संबंध में  भी जानकारी ली। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी बालोद को तलब कर जिला चिकित्सालय बालोद में पानी की समुचित आपूर्ति की शीघ्र व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने जिले में संस्थागत प्रसव के निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि के संबंध में भी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने टीकाकरण अभियान, टीबी उन्मूलन के कार्य पोषण पुनर्वास केन्द्रों की स्थिति आदि की विस्तृत समीक्षा की।

कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने शिक्षा विभाग की बैठक में जिले में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचार तथा विभागीय कार्यों की जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रभात मरकले ने जिले में संचालित शासकीय एवं अशासकीय शालाओं, शिक्षकों, विद्यार्थियों की संख्यात्मक जानकारी देते हुए, जिले में बोर्ड परीक्षा के परिणामों की विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित मध्यान्ह भोजन योजना, किचन शेड निर्माण, पीएमश्री स्कूलों के संचालन, आरटीई के तहत् प्रवेश, विद्यार्थियों के आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने, छात्र दुर्घटना बीमा योजना, स्कूलों के भवन की स्थिति, शौचालय निर्माण आदि की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने आगामी दिनों में समर कैम्प के आयोजन को बेहतर बनाने हेतु आवश्यक तैयारियाॅ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले में जेईई और नीट की तैयारियों के लिए चलाए जा रहे कोचिंग क्लास की भी जानकारी दी गई। कलेक्टर ने कहा कि उक्त कोचिंग के संचालन की स्थिति का अवलोकन करने वे स्वयं निरीक्षण करेंगी। उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने सभी मिलकर कार्य करें।

कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा में जिले में पोषण की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में सुपोषण के क्षेत्र में विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने जिले में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों, परियोजना और कार्यरत कर्मचारियांे की जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र के भवनों, निर्माणाधीन भवनों की स्थिति, केन्द्र में पेयजल की उपलब्धता आदि की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विभाग में संचालित नोनी सुरक्षा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के संचालन की स्थिति की जानकारी ली। श्रीमती मिश्रा ने जिले में संचालित सखी सेंटर में प्राप्त प्रकरणों तथा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी केन्द्र प्रशासक से ली। उन्होंने घरेली हिंसा नवा बिहान योजना के संचालन तथा जिला बाल संरक्षण इकाई अंतर्गत संचालित बालक कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड हेल्पलाईन सहित बाल विवाह के रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी ली।

कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न संस्थानों की जानकारी ली। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में 06 संस्थान संचालित किए जा रहे हैं। जिसके माध्यम से बुजूर्ग, दिव्यांगजनों, मानसिक रूप से कमजोर, नशे से पीड़ित व्यक्तियों के बेहतरी के लिए कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी संस्थानों के बेहतर संचालन हेतु आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने पेेंशन हितग्राहियों की संख्या, दिव्यांगजनों के यूडीआईडी सहित अन्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की जानकारी भी ली।





Related News
thumb

रतन दुबे हत्याकांड मामले में NIA ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार

नारायणपुर में हुए भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी मिली है। जांच के तहत कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को र...


thumb

पोस्टमार्टम के लिए रिश्वत मांगने वाला अस्पताल कर्मी निलंबित

पोस्टमार्टम के नाम पर रुपये मांगने वाले सरकारी अस्पताल के कर्मचारी श्याम कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई मृतक अमृत ला...


thumb

पोहा ठेला संचालक से मारपीट करने वाला आरक्षक निलंबित, FIR भी दर्ज...

सड़क किनारे पोहा बेचने वाले एक युवक के साथ मारपीट और नाश्ता फेंकने की घटना में लिप्त आरक्षक को दुर्ग के एसएसपी विजय अग्रवाल ने तत्काल निलंबित कर दि...


thumb

मुख्यमंत्री ने पंचायती राज दिवस पर किया ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ ...

मुख्यमंत्री साय ने गुरुवार को रायपुर से ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ का वर्चुअल शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पंचायती राज दिवस के खास मौके पर शुरू हु...


thumb

देश को इस्पात उत्पादन का वैश्विक केन्द्र बनाने में अग्रणी भूमिका नि...

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने मुंबई में आयोजित 'इंडिया स्टील 2025' सम्मेलन में भाग लिया। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 2030 तक ...


thumb

7 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुनर्वास नीति का असर दिखने लगा है। जिले में सक्रिय एक नक्सली दंपत्ति ने गुरुवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।...