धमतरी (वीएनएस)। धमतरी जिले में युवाओं को स्टार्टअप शुरू कर रोजगार से जोड़ने के लिए कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की पहल पर आज नगरी विकासखण्ड में स्टार्टअप शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नगरी-सिहावा क्षेत्र के शिक्षित और कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने और उसे चलाने से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। स्थानीय सुखराम नागे महाविद्यालय में आयोजित इस शिविर में कलेक्टर मिश्रा भी शामिल हुए। उन्होंने शिविर में शामिल युवाओं और सफल उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया।
कलेक्टर ने अपने महाविद्यालयीन जीवन और उनके कई सफल साथियों के कामों का उदाहरण देते हुए नगरी-सिहावा के युवाओं को भी अपने-अपने स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने सभी उपस्थित युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने पर प्रशासन द्वारा हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस शिविर में राज्य शासन के उद्योग एवं व्यापार विकास विभाग, डिक्सी के विशेषज्ञों और स्थानीय सफल उद्यमियों संतु नेताम, शिवचरण नेताम, संजय डागौर आदि ने भी युवाआें को अपना व्यवसाय शुरू करने के टिप्स दिए।
कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे शिविर अभी विकासखण्ड स्तर पर हो रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से पूरे जिले से लगभग एक सौ स्टार्टअप शुरू करने के इच्छुक युवाओं को चयनित किया जाएगा। ऐसे सभी युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने के लिए योजना बनाने, उसे चलाने, उत्पादन की मार्केटिंग आदि के लिए हरसंभव सहायता जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्टार्टअप शुरू करने के लिए कार्ययोजना बनाने से लेकर उसके लिए लोन, अनुदान, ब्रांडिंग, बाजार आदि में भी शासन की नीति अनुसार युवाओं को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही ऐसे युवाओं को बड़े शहरों और औद्योगिक संस्थानों में एक्सपोजर विजिट की भी व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर ने यह भी कहा कि इच्छुक युवा डिक्सी और उद्योग एवं व्यापार विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में सभी तरह की जानकारी और सहायता ले सकते हैं।
आज हुए स्टार्टअप शिविर में शामिल युवाओं को धमतरी जिले में स्टार्टअप शुरू करने के क्षेत्रों कृषि, आदिवासी संसाधन, ईको टूरिज्म और सांस्कृतिक पर्यटन, वनोपज आधारित स्टार्टअप आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। युवाओं को कृषि के क्षेत्र में तकनीकी सेवाएं देने, मौसम पूर्वानुमान, मोबाईल आधारित किसान सहायता, कृषि उपकरण निर्माण आदि के बारे में स्टार्टअप शुरू करने की जानकारी दी गई। ईको टूरिज्म के तहत धमतरी जिले में पर्यटन स्थलों पर होम स्टे, आदिवासी संस्कृति से संबंधित स्टार्टअप, प्राकृतिक पर्यटन आदि के बारे में बताया गया। इसके साथ ही स्थानीय हस्तशिल्प, दस्तकारी आदि पर आधारित स्टार्टअप के बारे में भी जानकारी दी गई। उपस्थित युवाओं को शासन द्वारा स्टार्टअप और उद्योग शुरू करने के लिए दी जाने वाली सुविधाओं और सहायताओं के बारे में भी बताया गया। डिक्सी के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में उद्यम शुरू करने के लिए अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के युवाओं को एक रूपये प्रति एकड़ की रियायती दर पर भूखण्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उनके कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण और छात्र स्टार्टअप तथा नवाचार नीति का क्रियान्वयन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति में महिला उद्यमियों को प्राथमिकता का भी प्रावधान है।
जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक गोस्वामी ने बताया कि उद्यम स्थापित करने के लिए शासन द्वारा विभिन्न प्रकार के लोन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब मुद्रा लोन की सीमा को बढ़ाकर 20 लाख रूपये कर दिया गया है। इसी के साथ लघु सूक्ष्म उद्योगों के लिए क्रेडिट गारंटी सीमा को भी दोगुना बढ़ाकर दस करोड़ रूपये तक कर दिया गया है। इसके साथ ही स्टार्टअप क्रेडिट गारंटी भी दी जा रही है।
जयंती सिदार को मिला 95 लाख रूपये का मार्जिन मनी अनुदान :
शिविर के दौरान कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने हेमल फुड प्रोटक्टस संस्थान की संचालक जयंती सिदार को 95 लाख रूपये की उद्योग मार्जिन मनी अनुदान राशि भी प्रदान की। यह राशि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बनी नई औद्योगिक नीति के प्रावधानों के तहत धमतरी जिले में उद्योग स्थापना पर दी गई है।
कोहका स्थित अवंतीबाई चौक के पास सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह करीब 4 बजे की है, जब तेज रफ्ता...
स्कूटर से वार्ड की गलियों-मोहल्ले होते हुए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन खमरिया जुनवानी में घर घर सम्पर्क कर न केवल लोगों से समस्याओं की जानकारी ले र...
वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 30 प्रगति नगर राम जानकी मंदिर पानी टंकी के पास केम्प 1 भिलाई में सर्वसुविधायुक्त सियान सदन भवन का लोका...
भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ ने रविवार को अपना स्थापना दिवस वैशाली नगर सियान सदन में हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के ...
पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तान के रहवासियों को केन्द्र सरकार ने वापस पाकिस्तान जाने का जबसे अल्टिमेटम और निर्देश दिया गया है। इसकी जांच...
कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के द्वारा रविवार को कोंटा विकासखंड के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र कोलाईगुड़ा का औचक निरीक्षण किया गया।कलेक्टर ध्रुव ने उप ...