भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ ने मनाया अपना स्थापना दिवस

Posted On:- 2025-04-28




भिलाई (वीएनएस)। भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ ने रविवार को अपना स्थापना दिवस वैशाली नगर सियान सदन में हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष पुरूषोत्तम साहू एवं उपाध्यक्ष बलवीर सिंह सहगल तथा महासचिव गजानंद साहू ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक मानव समाज का शीर्ष वर्ग है। यह वर्ग अपने अनुभवों का लाभ समाज के सभी वर्गों को देने तत्पर है। इसके लिए हेल्पेज इण्डिया छ.ग. का भरपूर योगदान मिलता है। ये वरिष्ठ नागरिक शिक्षा, स्वास्थ्य, न्याय, अत्याम, उच्च शिक्षित, संयमी, सूझबूझ वाले मार्गदर्शक हैं। 

इस वरिष्ठ वर्ग को संगठित कर जीवन की चौथी अवस्था में निराशा एवं अकेलेपन की उपेक्षा से बचाना आवश्यक है। यह वरिष्ठ वर्ग ज्यादा कुछ नहीं चाहता केवल सम्मानपूर्वक व्यवहार के साथ सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में इन्हें मार्गदर्शक के रूप में विभिन्न शासकीय विभागों के परामर्श दात्री समितियों में स्थान दिया जाए। इन्हें केवल थोड़ा सम्मान और अधिक सम्मान की शाब्दिक परिभाषा इन पर लागू होती है। इनके प्रति सक्षम वर्ग  सम्मानजनक व्यवहार करें, तो  हमारे अन्तर्रात्मा से चिरंजीवी, आयुष्मान, कीर्तीवान और दीर्घायु जैसी आशीष भरे शब्द इनके श्रीमुख से सहजता से निकल पड़ती है।

वरिष्ठ नागरिक वर्ग बहुत ही उदार तथा समाज व परिवार के प्रति सदैव समर्पित वर्ग है। हमारा वरिष्ठ नागरिक महासंघ को शासन-प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राज्य सरकार के समक्ष संस्था द्वारा मांगी छोटी सी भूखण्ड 7000 वर्गफुट की मांग विगत 2 वर्षों से जिला प्रशासन कलेक्टर के माध्यम से की गई है। इसकी सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। भू-खण्ड का प्रीमियम निर्धारण भी हो गया है। प्रीमियम की राशि जमा कराने आदेश की प्रतीक्षा है। 26 अक्टूबर 2024 की प्रतिनिधि मण्डल द्वारा उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा को भी इस मांग से संबंधित ज्ञापन दिया गया है। 

दुर्ग लोकसभा के सांसद  विजय बघेल को भी सुशासन तिहार में दिए आवेदन की प्रति उन्हें देकर निवेदन किया। हमारे विजय शर्मा  तथा सांसद  दोनों ने इस विषय पर गम्भीरता दिखाई है। भिलाई महासंघ को स्थाई रूप से भू-खण्ड प्राप्त हो जाने पर और जनप्रतिनिधियों की अनुशंसित निधि से भवन का निर्माण कराने अनुरोध करेंगे। इसके लिए हमारे वैशालीनगर विधायक  रिकेश सेन ने सन् 2026 तक महासंघ के लिए पचास लाख रूपये से भवन बनवाए जाने की घोषणा पूर्व में कर चुके हैं। हम वरिष्ठ जनों की मांग है कि इसको त्वरित ढंग से हल किया जाए। इस अवसर पर अध्यक्ष पुरूषोत्तम साहू, उपाध्यक्ष बलबीर सिंह सहगल, महासचिव गजानंद साहू के अलावा कोषाध्यक्ष एम एस कश्यप, जे आर साहू, जियालाल चौधरी, एच के बिसेन, हुकुमचंद देवांगन, राजेन्द्र सिंह, भागवत प्रसाद देशमुख, जोहनलाल साहू, छाया विश्वकर्मा, रामकिशन देवांगन, गरीबदास साहू सहित महासंघ के सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों के साथ

ही सभी सदस्य मौजूद थे।




Related News
thumb

मुआवजा राशि डकारने वाला बीईओ निलंबित

स्कूल शिक्षा विभाग ने वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोपों के चलते महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के बीईओ केके ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित ...


thumb

अब आमजन देख सकेंगे दवा आपूर्ति व अस्पताल निर्माण की सभी जानकारी

राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री के निर्देशन व स्वास्थ्य मंत्री के स...


thumb

अस्पताल के वार्डों में खराब एसी 24 घंटे में ठीक करें या बदलें : मंत...

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने सोमवार को डीकेएस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज...


thumb

रायगढ़ में अवैध रूप से रह रहे दो पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

रायगढ़ जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों बिना भारतीय नागरिकता के लंबे समय से को...


thumb

काठाडीह सात पाखर डैम में नहाते समय दो युवक डूबे

छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले के काठाडीह सात पाखर डैम में नहाते समय दो युवक डूब गये। युवकों की पहचान नया रायपुर निवासी अर्जुन यादव (18) औक लाभंडी जौरा ...


thumb

भिलाई में दर्दनाक हादसा: कार पोल से टकराई, युवक-युवती की मौके पर मौत

कोहका स्थित अवंतीबाई चौक के पास सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह करीब 4 बजे की है, जब तेज रफ्ता...