दन्तेवाड़ा (वीएनएस)। अपनी पदस्थापना के तुरंत बाद कलेक्टर कुणाल दुदावत का जिले के सभी जनपद पंचायतों का निरीक्षण, भ्रमण अनवरत जारी है। इस क्रम में आज कलेक्टर ने विकासखंड कुआकोण्डा एवं दन्तेवाड़ा के ग्राम पंचायतों में चल रहे विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों का स्थल भ्रमण किया। एक ओर जहां उन्होंने निर्माण कार्यों से संबंधित कार्य एजेसिंयों को तय समय सीमा में गुणवत्ता सहित कार्य करने के कड़ाई से निर्देश दिये। वहीं उन्हें कामगारों और मशीनरी की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा। इस क्रम में कलेक्टर ने सर्वप्रथम मुख्यालय के एकता परिसर में विभिन्न समाजों के लिए सामाजिक भवनों के निर्माण कार्यों को देखा और कार्य के धीमी प्रगति के संबंध में एजेंसियों से जवाबतलब करते हुए 15 दिवस के अंदर पूर्ण करने की समय सीमा तय की। तत्पशात् कलेक्टर ने माटी कला केन्द्र बोर्ड पहुंचे, यहां उन्होंने माटी से विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां बनाये जाने की प्रक्रिया से अवगत हुए और कलाकृतियों के व्यवसायीकरण हेतु प्रबंधक से चर्चा किया। उसके पश्चात् ‘‘नन्हे परिंदे’’ शैक्षणिक संस्थान पहुंचकर सभी कक्षों का अवलोकन करते हुए अधीक्षक से बच्चों को दी जा रही शिक्षा को बेहत्तर बनाने के लिये कार्ययोजना तैयार कर अध्ययन कार्य कराने हेतु निर्देश दिए।
नियद नेल्लानार ग्राम धुरली में ग्रामीणों से विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए किया परिचर्चा
ब्लॉक दन्तेवाड़ा के नियद नेल्लानार अंतर्गत चयनित ग्राम धुरली पहुंचकर कलेक्टर ने यहां सुशासन तिहार 2025 के तहत् प्राप्त आवेदनों की समीक्षा किया। ग्राम सचिव ने कलेक्टर को अवगत कराया कि प्राप्त आवेदनों में अब तक 80 मांगों और समस्याओं के आवेदनों को निराकृत किया जा चुका है। इन आवेदनों में अधिकतर प्रधानमंत्री आवास, भूमि समतलीकरण, जॉब कार्ड, श्रम कार्ड जैसे आवेदन प्रमुख थे। कलेक्टर ने ग्रामीणों से इस दौरान कहा कि चूंकि नियद नेल्लानार योजना के तहत् समस्त विभागों के विभागीय कार्यों का क्रियान्वयन, युद्ध स्तर पर किया जाना है और इसके लिये लक्ष्य भी निर्धारित किये गये हैं। अतः ग्रामीण कुक्कुटपालन, पशुपालन सहित कृषि की रोजगारमूलक योजनाओं को अपने ग्रामों में क्रियान्वित करें। कलेक्टर ने यहां ग्राम पंचायत भवन में स्थित बालमित्र पुस्तकालय को भी देखा और ग्रामीण बच्चों में पढ़ने की प्रवृति को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय पहल बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर में यह प्रयास किया जाना चाहिए कि शालात्यागी बच्चों एवं उनके पालकों से काउन्सिलिंग करके उन्हें फिर से पढ़ाई की मुख्य धारा में लाया जाएं।
ग्राम भांसी के औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र का भी अवलोकन किया कलेक्टर ने
इसके साथ ही कलेक्टर ने ग्राम भांसी के औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण करते हुए प्राचार्य से यहां चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के ट्रेडों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने यहां फीटर, इलेक्ट्रिशियन वेल्डर, मैकेनिक डीजल वर्कशॉप का भी अवलोकन किया। इसके पश्चात कलेक्टर ग्रामीण सचिवालय पहुंचकर ग्रामीणों से ग्राम में अधोसंरचना विकास, उद्यमिता, उन्नत कृषि के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि ग्राम भांसी भी नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत चयनित है। अतः शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में ग्रामीणों की भागीदारी आवश्यक है। अतः ग्रामीण ग्रामसभा आयोजित कर ग्राम विकास से संबंधित विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित कर प्रेषित करें। यहां ग्रामीणों ने भी कलेक्टर के समक्ष अपनी मांगों और समस्याओं के बारे में भी खुलकर विचार साझा किये। जिसमें नल-जल योजना के क्रियान्वयन में विलंब, पोस्ट मेट्रिक छात्रावास की सुविधा, पुराने शासकीय जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण, अतिक्रमण जैसे शिकायतें प्रमुख थी। जिनके संबंध में कलेक्टर ने उन्हें निराकृत करने हेतु आश्वस्त किया। इसके साथ ही कलेक्टर ने यहां युवाओं के स्वरोजगार के लिये काम्प्लेक्स निर्माण की भी बात कही। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने नल जल योजना की स्थिति जानने के लिए मौके पर निरीक्षण किया और कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को एक माह के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके बाद कलेक्टर ने बचेली स्थित राजस्व कार्यालय का दौरा किया और लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। यहां उन्होंने जाति प्रमाण पत्र एवं सेवा पुस्तिकाए, सीमांकन और नामांतरण जैसे प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के लिए तहसीलदार एवं एसडीएम को स्पष्ट निर्देश दिए।
किरन्दुल में निर्माणाधीन आस्था-2 विद्यामंदिर के निर्माणस्थल पहुंचकर कार्यों का जायजा लिया
किरंदुल में निर्माणाधीन आस्था-2 विद्या मंदिर के अंतर्गत निर्माणाधीन बालक हॉस्टल एवं बालिका हॉस्टल, स्टाफ/कर्मचारी आवास की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों को मजदूर और मशीनों की संख्या बढ़ाकर कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आस्था-2 विद्यामंदिर जिले का ड्रीम प्रोजेक्ट है और स्थानीय छात्रों के लिये एक शैक्षणिक हब बनेगा। अतः इसके निर्माण कार्यों में गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता अक्षम्य होगा। अतः इसमें किसी भी लापरवाही के लिये जवाबदेही तय की जायेगी।
कलेक्टर ने पालनार, मैलावाड़ा, नकुलनार क्षेत्रों का भी किया सघन निरीक्षण
इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा ग्राम पालनार में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को वर्षा ऋतु से पूर्व मकान पूर्ण करने को कहा गया ताकि अगली किस्त की राशि समय पर मिल सके। वहीं नल जल योजना की स्थिति की भी समीक्षा की गई और लाभार्थियों को प्रोत्साहित किया गया कि वे समय पर कार्य पूर्ण कराएं।
इसी प्रकार ग्राम पालनार के हड़मा रास तालाब में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए बोटिंग सुविधा को विकसित करने और स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने के निर्देश भी दिए गए।
इस क्रम में कलेक्टर ने मैलावाड़ा गांव में प्रगतिशील किसानों द्वारा किए जा रहे ऑर्गेनिक खेती और आम बागवानी कार्यों की सराहना करते हुए कलेक्टर ने दो फसली खेती अपनाने का सुझाव दिया और विभागीय सहयोग का आश्वासन दिया। अंत में ग्राम नकुलनार में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने जून माह के अंत तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर दुदावत का यह दौरा विकास कार्यों में गति लाने एवं स्थानीय समस्याओं को जानने और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण रहा। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जयंत नाहटा, एसडीएम बचेली कमल किशोर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
स्कूटर से वार्ड की गलियों-मोहल्ले होते हुए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन खमरिया जुनवानी में घर घर सम्पर्क कर न केवल लोगों से समस्याओं की जानकारी ले र...
वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 30 प्रगति नगर राम जानकी मंदिर पानी टंकी के पास केम्प 1 भिलाई में सर्वसुविधायुक्त सियान सदन भवन का लोका...
भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ ने रविवार को अपना स्थापना दिवस वैशाली नगर सियान सदन में हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के ...
पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तान के रहवासियों को केन्द्र सरकार ने वापस पाकिस्तान जाने का जबसे अल्टिमेटम और निर्देश दिया गया है। इसकी जांच...
कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के द्वारा रविवार को कोंटा विकासखंड के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र कोलाईगुड़ा का औचक निरीक्षण किया गया।कलेक्टर ध्रुव ने उप ...
जिले में माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं सुविधाओं से ग्रामीणों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने के उद्देश्य से कलेक्टर देवेश ...