रायपुर (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने पत्र में बताया कि प्रदेश के स्कूलों में 57,000 शिक्षकों और कॉलेजों में 2,160 प्रोफेसरों के पद खाली हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है।
नीरज पांडेय ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार को बने 16 महीने हो चुके हैं, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में भर्ती प्रक्रिया को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती का वादा किया था।
15 जून तक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग
एनएसयूआई ने मांग की है कि राज्य सरकार 15 जून तक शिक्षकों और प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करे। पांडेय ने चेतावनी दी कि अगर तय समयसीमा तक मांग पूरी नहीं हुई, तो एनएसयूआई प्रदेश भर में चरणबद्ध आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों पर भर्ती से युवाओं को रोजगार मिलेगा और प्रदेश का शैक्षिक स्तर भी सुधरेगा।
शिक्षा मंत्री भी मुख्यमंत्री
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य के शिक्षा मंत्री भी हैं, जिससे एनएसयूआई ने इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा जताई है। एनएसयूआई ने सरकार को चेताया है कि अगर शिक्षा क्षेत्र की अनदेखी जारी रही तो इसका विरोध तेज किया जाएगा।
राज्य शासन द्वारा सुशासन तिहार 2025 के तहत आमजन द्वारा ड्रायविंग लायसेंस से संबंधित मांग के त्वरित निराकरण हेतु जिला परिवहन कार्यालय बलौदाबाजार-भाट...
कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत विभिन्न विभागों को प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने मछली पाल...
सरगुजा जिला अनुसूचित जनजाति क्षेत्र है, आदिवासी भूमि के अधिकारों की रक्षा को लेकर कलेक्टर विलास भोसकर ने छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता की धारा 165 के त...
कलेक्टर एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में आज जिला संयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने सुशासन तिहार के दौरान ...
कलेक्टर सूरजपुर एस. जयवर्धन द्वारा सूरजपुर के शहरी क्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु हेतु पेयजल के सुचारू व्यवस्था हेतु नगर पालिका के फिल्टर प्लांट एवं इंटेक...
जिले में किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जल संसाधन विभाग ने नहरों और जलाशयों के स्लज (गाद) की सफाई और मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया...