नवा रायपुर के मनोरम स्थलों पर छॉलीवुड फिल्म 'एमए प्रिवियस' की शूटिंग जोरों पर

Posted On:- 2025-04-29




फैमिली ड्रामा और भाईचारे की कहानी को दर्शाएगी

भिलाई (वीएनएस)। नवा रायपुर और इसके आस-पास के क्षेत्रों—उपरवारा, बंजारी सहित अन्य स्थानों पर इन दिनों छॉलीवुड फिल्म एमए प्रिवियस की शूटिंग बड़े जोर-शोर से चल रही है। अरण्य फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन छॉलीवुड के चर्चित निर्देशक प्रणव झा कर रहे हैं, वहीं इसके निर्माता जाने-माने अभिनेता और निर्माता राज वर्मा हैं।

फिल्म एक फैमिली ड्रामा है, जो दो भाइयों के प्रेम और संघर्ष की कहानी पर आधारित है। राज वर्मा और दीपक साहू फिल्म के मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। वहीं, फिल्म की हीरोइनों में ओड़िया फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री हिरणमयी दास और एलबम से लोकप्रिय हुई भिलाई की चुलबुली अदाकारा अराधना साहू शामिल हैं। अराधना की प्रसिद्ध एल्बम बैला के घांघर को 10 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, और उनके अन्य एलबम भी दर्शकों के बीच खासे लोकप्रिय रहे हैं। इसी लोकप्रियता को देखते हुए निर्देशक झा और निर्माता वर्मा ने उन्हें इस फिल्म के जरिए छॉलीवुड में लॉन्च किया है।

डायरेक्टर प्रणव झा ने बताया कि उनकी फिल्में कहानी पर आधारित होती हैं, और वे कभी भी अभिनय या निर्देशन के किसी पहलू से समझौता नहीं करते। उन्होंने आगे कहा, “जब एक नाम बन जाता है, तो उसे कायम रखना और उससे बेहतर करना ही सबसे बड़ा चैलेंज होता है।”

फिल्म में कई और दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं, जिनमें लक्ष्मीकांत झा, संजू साहू, राजेश बाघमार, अंजलि चौहान, शमशीर सिवानी, धर्मेन्द्र चौबे, ओमप्रकाश शर्मा, संगीता निषाद, और राजू जैसे नाम शामिल हैं।

संगीत की जिम्मेदारी खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के गोल्ड मेडलिस्ट सुनील सोनी ने संभाली है। गीतकार हैं सुनील सोनी और विष्णु कोठारी। कोरियोग्राफी चंदन दीप और संजू ताण्डी द्वारा की जा रही है। रूप-सज्जा का कार्य कांता दा और कॉस्ट्यूम डिज़ाइनिंग जीवन निषाद द्वारा किया जा रहा है। वहीं कैमरा संभाला है छॉलीवुड के युवा डीओपी राज ठाकुर ने, और प्रोडक्शन की जिम्मेदारी धनराज साहू निभा रहे हैं।

फिल्म एमए प्रिवियस के जरिए छॉलीवुड में एक बार फिर मजबूत कहानी, दमदार अभिनय और आकर्षक लोकेशनों का संगम देखने को मिलेगा।



Related News
thumb

डीईओ के निर्देशों की हो रही अवहेलना, कई शिक्षक मूल शाला में नहीं लौटे

जिले के जिला शिक्षाधिकारी (डीईओ) एल. पी. पटेल द्वारा शिक्षकों को उनके मूल शाला में वापस भेजने के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद कई शिक्षक अब तक अपनी सं...


thumb

वनांचल नगरी के गुहाननाला में आयोजित हुआ संकुल स्तरीय कार्यशाला

वनांचल नगरी विकासखंड के क्लस्टर भवन गुहाननाला में मातृशक्ति संकुल दुगली की छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका ’’बिहान’’ अंतर्गत संभावित (लखपति दीदी) म...


thumb

कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों एवं योजनाओं के क्रिय...

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली।


thumb

मुख्यमंत्री ने किया 'बॉर्नियो मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल' का शुभारंभ

मुख्यमंत्री साय ने मंगलवार को दावड़ा कॉलोनी, पचपेड़ी नाका स्थित ‘बॉर्नियो मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल’ का शुभारंभ किया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित क...


thumb

कलेक्टर ने आमजनों की मांग एवं समस्याओं का निराकरण के दिए निर्देश

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जि...


thumb

पोल्ट्री फॉर्म की बदबू से ग्रामवासियों को मिला निजात, एसडीएम ने कार...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के अंतर्गत शासन की ओर से आमजनों की समस्या का नि...