कलेक्टर ने सुशासन तिहार की समीक्षा बैठक में लंबित आवेदनों के त्वरित समाधान के दिए निर्देश

Posted On:- 2025-04-29




दुर्ग (वीएनएस)। जिले में सुशासन तिहार कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त जन आवेदनों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर अभिजीत सिंह ने आज नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा में समीक्षा बैठक ली। बैठक में भिलाई-चरौदा, कुम्हारी, भिलाई-03 तहसील, जामुल, अनुविभागीय अधिकारी भिलाई-03 के अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में प्राप्त आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी।

नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा में कुल 565 आवेदन प्राप्त हुए (451 मांग व 114 शिकायत), जिनमें से 344 का निराकरण हो चुका है और 221 अभी लंबित हैं। नगर पालिका परिषद कुम्हारी में 536 आवेदन प्राप्त हुए (481 मांग व 55 शिकायत), जिनमें से 400 आवेदनों का निराकरण किया गया है और 136 अभी लंबित हैं। तहसीलदार भिलाई-03 को कुल 651 आवेदन प्राप्त हुए (607 मांग व 44 शिकायत), जिनमें से 539 का समाधान किया गया और 112 आवेदन लंबित हैं। नगर पालिका परिषद जामुल में 167 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 62 का निराकरण हुआ और 105 अभी लंबित हैं। अनुविभागीय अधिकारी भिलाई-03 के पास 38 आवेदन आए, जिनमें से 34 का निराकरण हो चुका है और 4 लंबित हैं।

कलेक्टर सिंह ने रैण्डम आधार पर शिकायत एवं मांग के आवेदनों की गुणवत्ता की भी समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित आवेदनों का शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि जनहित से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए। समीक्षा बैठक में सुशासन तिहार 2025 के जिला नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी, अपर कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, भिलाई-चरौदा निगम आयुक्त दशरथ राजपूत, एसडीएम महेश राजपूत, डिप्टी कलेक्टर उत्तम ध्रुव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।




Related News
thumb

आवा पानी झोंकी‘ अभियान बना जनआंदोलन, ग्रामीणों ने जल संरक्षण के लिए...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप पानी बचाने के लिए चलाए जा रहे राज्यस्तरीय अभियान ‘मोर गांव-मोर पानी‘ के तर्ज पर जल संरक्षण की दिशा में कोरि...


thumb

पीडीएस दुकानों में राशन का आबंटन सही हो तथा राशन पात्र हितग्राहियों...

जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंती सिंह की अध्यक्षता तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू की उपस्थिति में आज जनपद पंचायत कार्यालय मनेंद्रगढ़ के सभाकक्ष अम...


thumb

जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय-सीमा म...

कलेक्टर जन्मेजय महोबे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन सहित अन्य कार्यों की समीक्षा बै...


thumb

अंजलि एक्का को जनदर्शन में मिला संबल, त्वरित कार्यवाही से लौटा आत्म...

जिला मुख्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में आज एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला, जब ग्राम फूलपुर की छात्रा अंजलि एक्का अपनी पढ़ाई से जुड़ी समस्या को...


thumb

जिले में पीलिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, नगरीय निकायों व ग्रा...

गर्मी के मौसम में बढ़ते संक्रमणों को देखते हुए पीलिया (जॉन्डिस) को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में सतर्कता बरती जा रही है। कलेक्टर चंदन त्रि...


thumb

सुशासन तिहार के प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से निराकरण करें : कलेक्टर

जिला कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा साप्ताहिक समय-सीमा बैठक का आयोजित की गई। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सुश...