सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सचिवालयों का नियमित रूप से हो संचालन : कलेक्टर

Posted On:- 2025-04-29




जशपुरनगर (वीएनएस)। कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा मंगलवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिले के सभी जनपद पंचायतों में संचालित योजनाओं एवं समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गयी। 

इस बैठक में कलेक्टर ने पंचायतों में स्वच्छता को बढ़ावा देने और गांव के सम्पूर्ण विकास हेतु श्हमर सुघ्घर गांवश् अभियान शुरू किए जाने हेतु चर्चा की। यह अभियान प्रतिस्पर्धी विकास के मॉडल पर कार्य करेगा। जिसमें प्रत्येक गांव के बीच विभिन्न निर्धारित बिंदुओं के आधार पर स्वच्छता, विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए पॉइंट्स दिए जाएंगे। जिसके आधार पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामों को सम्मानित किया जाएगा। इस अभियान के लिए कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को अपने विकासखण्ड स्तर पर जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, सचिवों के साथ बैठक लेकर अभियान की जानकारी देने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायत सीईओ को समस्त ग्रामों के हैंडपंपों के निकट जल संरक्षण हेतु सोख्ता गड्ढा बनवाने के निर्देश दिए। मॉडल ग्राम निर्माण के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने इसके लिए ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से बैठक कर उन्हें भी ग्राम कार्ययोजना निर्माण में शामिल कर गांवों का सौंदर्यीकरण भी करवाने को तथा ग्राम के सम्पूर्ण विकास की कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत अब तक योजना का लाभ लेने से वंचित लोगों को भी योजना का लाभ दिलाने एवं अधिक से अधिक समूहों का गठन कर बैंक लिंकेज कराने के निर्देश दिए। बिहान योजना का लाभ विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के शतप्रतिशत लोगों को दिलाने को कहा।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी स्कूलों में शौंचालयों की बच्चों की ग्रीष्म अवकाश के दौरान ही जांच कर उन्हें कार्यशील बनाने के निर्देश दिए। पीएम आवास योजनांतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने आवास निर्माण का कार्य ग्रीष्म ऋतु के अंत तक अधिक से अधिक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास योजना में  निर्देशानुरूप प्रगति ना होने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड समन्वयक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में निर्माणाधीन पंचायत भवन, उचित मूल्य दुकान, सेग्रिगेशन शेड, सामुदायिक शौंचालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों आदि के कार्यों को वर्षा के आगमन के पूर्व अधिक से अधिक पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत सभी मृत व्यक्तियों का प्रत्येक 15 दिन में जानकारी ग्रामों से प्राप्त कर शासकीय योजनाओं एवं राशन कार्ड से उनका नाम विलोपित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांवों में प्रशासन को सुदृढ करने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से ग्रामीण सचिवालयों का संचालन करने के निर्देश दिए। इसकी प्रतिदिन प्रगति की जानकारी समीक्षा हेतु उन्हें प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से सामाजिक सहायता कार्यक्रमों के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता, दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी निर्माण, नशामुक्ति कार्यक्रम, समर्थ आवासीय दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र संचालन, दृष्टिबाधित विद्यालय संचालन आदि पर विस्तृत चर्चा की।

इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ प्रदीप राठिया, उप संचालक पंचायत कुसुम बड़ा, उप संचालक समाज कल्याण टीपी भावे सहित सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं ऑनलाइन माध्यम से सभी विकासखण्ड समन्वयक भी शामिल हुए।




Related News
thumb

आवा पानी झोंकी‘ अभियान बना जनआंदोलन, ग्रामीणों ने जल संरक्षण के लिए...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप पानी बचाने के लिए चलाए जा रहे राज्यस्तरीय अभियान ‘मोर गांव-मोर पानी‘ के तर्ज पर जल संरक्षण की दिशा में कोरि...


thumb

पीडीएस दुकानों में राशन का आबंटन सही हो तथा राशन पात्र हितग्राहियों...

जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंती सिंह की अध्यक्षता तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू की उपस्थिति में आज जनपद पंचायत कार्यालय मनेंद्रगढ़ के सभाकक्ष अम...


thumb

जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय-सीमा म...

कलेक्टर जन्मेजय महोबे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन सहित अन्य कार्यों की समीक्षा बै...


thumb

अंजलि एक्का को जनदर्शन में मिला संबल, त्वरित कार्यवाही से लौटा आत्म...

जिला मुख्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में आज एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला, जब ग्राम फूलपुर की छात्रा अंजलि एक्का अपनी पढ़ाई से जुड़ी समस्या को...


thumb

जिले में पीलिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, नगरीय निकायों व ग्रा...

गर्मी के मौसम में बढ़ते संक्रमणों को देखते हुए पीलिया (जॉन्डिस) को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में सतर्कता बरती जा रही है। कलेक्टर चंदन त्रि...


thumb

सुशासन तिहार के प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से निराकरण करें : कलेक्टर

जिला कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा साप्ताहिक समय-सीमा बैठक का आयोजित की गई। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सुश...