मुंबई (वीएनएस)। 'गांधी फिर आ गए', 'मुसाफिर' और 'पिंकी मोगे वाली 2' जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस नेहा मलिक ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला दर्ज कराया था। अभिनेत्री की शिकायत के अनुसार, उनके घर 34.49 लाख रुपए की कीमत के गहने चोरी हो गए और अभिनेत्री की मां ने एक घरेलू सहायिका पर चोरी का शक जाहिर किया। घर में हुई चोरी के बाद नेहा मलिक की मां ने मुंबई के ओशिवारा में मौजूद अंबोली पुलिस स्टेशन में हाउस हेल्प के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई। उन्होंने शक जाहिर किया कि इस पूरी घटना को उनकी इसी हाउस हेल्प ने अंजाम दिया है। इस मामले में नया अपडेट ये है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं।
गुरुद्वारे गई थीं नेहा मलिक की मां
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नेहा मलिक की मां मंजू मलिक ने रविवार को अपने घर में काम करने वाली हाउस हेल्प के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि जब शुक्रवार को उनकी हाउस हेल्प काम करने आई तो मंजू घर को उसके भरोसे छोड़कर माथा टेकने के लिए गुरुद्वारे चली गईं। इसके बाद शनिवार को उनकी ये हाउस हेल्प काम करने नहीं आई। ऐसे में उन्होंने कई बार उसे कॉल करने की कोशिश की, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।
बेडरूम में खुले दराज में आभूषण रखती थीं मंजू
कई बार फोन करने पर भी जब मंजू की हाउस हेल्प ने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने जाकर अलमारी चेक की और उन्हें पता चला कि उनके सारे गहने गायब हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने पूरे घर में गहने तलाश किए, लेकिन जब गहने नहीं मिले तो उन्हें शक हुआ कि उनकी हाउस हेल्प ने गहने चोरी कर लिए हैं, जो कहीं गायब हो चुकी है।मंजू ने बताया कि वह अपने बेडरूम में एक लकड़ी के दराज में एक थैले में अपने गहने रखती थीं। उन्होंने कई मौकों पर अपनी नौकरानी की मौजूदगी में भी सोना रखा था।
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को मानवीय कार्यों के लिए प्रतिष्ठित ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा। सोनू सूद लोगों की मदद के लिए हमेश तत्पर...
मशहूर अदाकारा सेलीना जेटली भले ही विदेश में हों, लेकिन उनका मन खबरों की हलचल के बीच भारत में उलझा हुआ है। उन्होंने भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम क...
भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा रानी चटर्जी हमेशा से ही अपनी एक्टिंग और दमदार अंदाज के लिए जानी जाती हैं, वहीं लोग उनकी फिटनेस के भी दीवाने हैं।
आजकल फिल्मों और टीवी में तेज़-तर्रार एक्शन और बड़े बजट वाली कहानियाँ खूब चल रही हैं। लेकिन, एक तरह की कहानियाँ ऐसी हैं जो धीरे-धीरे, पर बहुत मज़बूत...
अभिनेत्री अकांक्षा शर्मा का कहना है कि फिल्म रामलीला देखने के बाद उनकी जिंदगी बदल गयी। केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित ...
सोनी सब का ‘तेनाली रामा’ अपनी दिलचस्प कहानियों के ज़रिए दर्शकों का दिल जीतता आ रहा है, जिसमें इस महान दरबारी कवि और रणनीतिकार की भूमिका को कृष्णा भ...