समाधान शिविर : भैसमा क्लस्टर में 4322 आवेदन हुए प्राप्त

Posted On:- 2025-05-06




जनहित में हुए त्वरित निराकरण

कोरबा (वीएनएस)। सुशासन तिहार के तृतीय चरण के अंतर्गत आज हाईस्कूल भैसमा परिसर में भव्य सुशासन समाधान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं छत्तीसगढ़ राज्य गीत “अरपा पैरी के धार...“ के साथ हुआ। शिविर में जनपद अध्यक्ष श्रीमती बीजमोती राठिया, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 01 श्रीमती रेणुका राठिया, क्षेत्र क्रमांक 02 श्रीमती सुस्मिता अनंत कमलेश,जनपद सदस्य भैसमा  भूपेन्द्र सिंह कंवर,तिलेश्वरी, भैंसमा सरपंच  संजय कुमार कंवर ,कुरुडीह सरपंच सूरज बाई कंवर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

समाधान शिविर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा श्रीमती कौशाम्बी गबेल ने सुशासन तिहार की विभिन्न चरणों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि शिविर में कुल 4322 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 2244 मांग पत्र एवं 78 शिकायतें शामिल हैं। सभी विभागों द्वारा आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर समाधान प्रस्तुत किया गया।

जनपद अध्यक्ष श्रीमती बीजमोती राठिया ने नागरिकों को संबोधित करते हुए शिविर की सफलता के लिए सभी को बधाई दी। जिला सदस्य श्रीमती सुष्मिता अनंत कमलेश ने सरकार की जनपक्षीय योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि सुशासन का उद्देश्य धरातल पर समस्याओं का समाधान है। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेणुका राठिया ने पंजीकृत आवेदनों के त्वरित निराकरण पर बल दिया। शिविर के नोडल अधिकारी  सरोज महिलांगें एसडीएम, राजस्व ने नागरिकों और विभागीय अमलों को धन्यवाद देते हुए शिविर की सफलता पर प्रसन्नता जताई।

शिविर के दौरान अनेक हितग्राहियों को उनकी मांग अनुसार स्वीकृति पत्र, कार्ड एवं संसाधन वितरित किए गए जिसमें राशन कार्ड 25,पेंशन स्वीकृति आदेश 51,आवास पूर्णता प्रमाणपत्र एवं चाबी 12,स्प्रेयर 05 खेल सामग्री किट 03,किसान ऋण पुस्तिका 02,जन्म प्रमाण पत्र 01आदि हितग्राहियों को प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का समापन उपस्थित नागरिकों,जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए किया गया। इसी प्रकार पोंड़ीउपरोड़ा के ग्राम पसान में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पसान, लैंगी, कुम्हारीसानी, बैरा, खोडरी, चंद्रौटी, कर्री, अड़सरा और सेन्हा के ग्रामीणों को उनके द्वारा दिए गये आवेदनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी दी गई।



Related News
thumb

विभागीय कार्यों में रूचि नहीं ली, मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने विभागीय कार्यों में रूचि नहीं लेने के कारण दुर्ग जिले के भिंभौरी नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्...


thumb

कलेक्टर ने पीडीएस दुकान का किया निरीक्षण, हितग्राहियों से लिया फी...

कलेक्टर विलास भोसकर ने मंगलवार को विकासखण्ड मैनपाट के ग्राम बंदना के शासकीय उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां राशन वितरण के सम्ब...


thumb

अहिल्या साहू को मिला श्रमिक कार्ड, अब योजनाओं का मिलेगा लाभ ...

राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार के अंतर्गत 5 मई को पिथौरा विकासखंड की ग्राम पंचायत गोपालपुर में आयोजित समाधान शिविर में हितग्राही अहिल्य...


thumb

शिकायतों और मांगों का प्रभावी समाधान का मंच है समाधान शिविर : रूपकु...

जिले में सुशासन तिहार के तृतीय चरण के अंतर्गत आज 06 मई को विकासखण्ड बसना के ग्राम गनेकेरा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।


thumb

कलेक्टर ने खरीफ के लिए प्रेरित करने कृषि अधिकारियों को दिए निर्देश

साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण और विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं ...


thumb

मई की गर्मी पर बारिश-ओलों का ब्रेक, पांचों संभागों में यलो अलर्ट जारी

आमतौर पर लू और तेज गर्मी के लिए बदनाम मई का महीना इस बार छत्तीसगढ़ में बदले मिजाज वाला साबित हो रहा है। प्रदेश के सभी पांच संभागों—रायपुर, दुर्ग, ब...