गौरेला पेंड्रा मरवाही (वीएनएस)। साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण और विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धि की समीक्षा की। अरपा सभा कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने आगामी खरीफ फसलों की तैयारी के तहत किसानों से खाद एवं बीज का उठाव कराने के साथ ही किसानों का आय बढ़ाने के लिए धान के अलावा अरहर, उड़द, मूंग, मूंगफली आदि खरीफ फसलों के लिए प्रेरित करने कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए कार्य योजना बनाकर सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की और लंबित प्रकरणों को तत्काल निराकृत करने के साथ ही मुख्यमंत्री जनशिकायत, मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीएमओ पोर्टल एवं ई-समाधान पोर्टल में दर्ज प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की और लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से निराकृत करने संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने सीमांकन, त्रुटि सुधार, विवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन, व्यपवर्तन, वृक्ष कटाई, डिजिटल हस्ताक्षर, नक्शा बटांकन आदि लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सामान्य क्षेत्रों में स्वीकृत एवं अप्रारंभ 758 और पीएम जनमन योजना के तहत अप्रारंभ 106 आवासों को शीघ्र प्रारंभ कराने कहा।
कलेक्टर ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आयुष्मान कार्ड, संस्थागत प्रसव, सिकलसेल स्क्रीनिंग, पेयजल की स्थिति, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, जन औषधि केन्द्र, पेंशन प्रकरण, आश्रम-छात्रावास, पीएमश्री स्कूल, सड़क निर्माण, सिंचाई परियोजना आदि की समीक्षा की और लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सुशासन तिहार के तृतीय चरण में आयोजित हो रहे समाधान शिविरों में आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में वनमंडलाधिकारी ग्रीष्मी चांद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, एसडीएम पेण्ड्रारोड ऋचा चंद्राकर एवं एसडीएम मरवाही प्रफुल्ल रजक सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल ग्राम दलदली में मंगलवार को आयोजित समाधान शिविर के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनता को बड़ी सौगात दी। उन्होंने स...
सुशासन तिहार अभियान के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को कबीरधाम जिले के दुर्गम वनांचल ग्राम दलदली में समाधान शिविर का आयोजन कर ग्रामीणो...
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने विभागीय कार्यों में रूचि नहीं लेने के कारण दुर्ग जिले के भिंभौरी नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्...
कलेक्टर विलास भोसकर ने मंगलवार को विकासखण्ड मैनपाट के ग्राम बंदना के शासकीय उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां राशन वितरण के सम्ब...
राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार के अंतर्गत 5 मई को पिथौरा विकासखंड की ग्राम पंचायत गोपालपुर में आयोजित समाधान शिविर में हितग्राही अहिल्य...
जिले में सुशासन तिहार के तृतीय चरण के अंतर्गत आज 06 मई को विकासखण्ड बसना के ग्राम गनेकेरा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।