कवर्धा (वीएनएस)। कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल ग्राम दलदली में मंगलवार को आयोजित समाधान शिविर के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनता को बड़ी सौगात दी। उन्होंने सुतियापाट नहर विस्तारीकरण परियोजना को शीघ्र पूर्ण करने और सिंचाई तथा पेयजल आपूर्ति के लिए ₹78.45 करोड़ की स्वीकृति की घोषणा की। साथ ही, छीरपानी जलाशय से 66 गांवों में जल आपूर्ति के लिए ₹1.23 करोड़ तथा दलदली में कन्हाई नदी से घरों तक पेयजल पहुंचाने की योजना की भी घोषणा की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजनाएं कबीरधाम के किसानों और ग्रामीणों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएंगी। सुतियापाट नहर के विस्तारीकरण से 26 गांवों की 3,250 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जबकि 54 गांवों को पाइपलाइन के जरिए पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
कार्यक्रम में मौजूद उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और इस घोषणा के लिए उनका आभार जताया। भावना बोहरा ने कहा कि “पूर्ववर्ती सरकार की अनदेखी के बावजूद हमने सुतियापाट परियोजना के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी। आज मुख्यमंत्री की घोषणा से किसानों का सपना साकार हो रहा है।”
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य की जनता से जो वादे किए थे, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक योजनाओं का लाभ पहुँच रहा है। महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सिंचाई परियोजनाएँ और युवाओं को रोजगार के अवसर राज्य में विकास को नई दिशा दे रहे हैं।
समाधान शिविर के ज़रिए सीधे जनता से जुड़ाव
मुख्यमंत्री ने शिविर में आमजन से सीधे संवाद किया और अधिकारियों को उनके आवेदन व शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। यह शिविर सुशासन तिहार के तीसरे चरण का हिस्सा है, जिसमें कबीरधाम जिले की 471 ग्राम पंचायतों को कवर किया जा रहा है।
सरकार की प्राथमिकता में किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीब परिवारों के कल्याण की योजनाएं हैं। विधायक बोहरा ने कहा कि “हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे” केवल नारा नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ को विकसित और समृद्ध बनाने का भाजपा सरकार का संकल्प है।
सुशासन तिहार अभियान के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को कबीरधाम जिले के दुर्गम वनांचल ग्राम दलदली में समाधान शिविर का आयोजन कर ग्रामीणो...
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने विभागीय कार्यों में रूचि नहीं लेने के कारण दुर्ग जिले के भिंभौरी नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्...
कलेक्टर विलास भोसकर ने मंगलवार को विकासखण्ड मैनपाट के ग्राम बंदना के शासकीय उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां राशन वितरण के सम्ब...
राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार के अंतर्गत 5 मई को पिथौरा विकासखंड की ग्राम पंचायत गोपालपुर में आयोजित समाधान शिविर में हितग्राही अहिल्य...
जिले में सुशासन तिहार के तृतीय चरण के अंतर्गत आज 06 मई को विकासखण्ड बसना के ग्राम गनेकेरा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।