मुख्यमंत्री की घोषणा: दलदली में कनई नदी से होगी जल आपूर्ति

Posted On:- 2025-05-06




सुशासन तिहार में ग्रामीणों को मिली सौगातें

कवर्धा (वीएनएस)। सुशासन तिहार अभियान के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को कबीरधाम जिले के दुर्गम वनांचल ग्राम दलदली में समाधान शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को कई अहम घोषणाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अब दलदली सहित आस-पास के गांवों में कनई नदी से पाइपलाइन के जरिए हर घर तक पीने का पानी पहुंचाया जाएगा। इस घोषणा से क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होने की उम्मीद है।

ग्रामीणों में खुशी की लहर
मुख्यमंत्री के आगमन की खबर फैलते ही आसपास के गांवों – चेन्द्रादादर, भूर्सीपकरी, केसमर्दा, तरेगांव जंगल सहित 15 पंचायत क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा, “मोदी की गारंटी को हम जमीनी हकीकत बना रहे हैं। जनता से किया हर वादा पूरा होगा।”

201 करोड़ की जल परियोजनाएं मंजूर
उन्होंने बताया कि जिले में कुसुमघटा जल प्रदाय योजना के तहत 123 करोड़ और रामपुर-दशरंगपुर योजना के लिए 78 करोड़ 45 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिससे कुल 120 गांवों में जलापूर्ति होगी।

मुख्यमंत्री ने गांव के बच्चों का अन्नप्राशन कराया, हितग्राहियों को सामग्री दी और मछली पालन, महिला-बाल विकास, खाद्यान्न योजना जैसी योजनाओं की समीक्षा की।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “18 लाख नए प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं। यह सरकार की लड़ाई का नतीजा है जो अब घर-घर दिखेगा।” उन्होंने यह भी जानकारी दी कि केंद्रीय पंचायत मंत्री जल्द ही प्रदेश में नई आवास सौगात लेकर आने वाले हैं।

समाधान शिविर: जनता की सीधी भागीदारी
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बताया कि जिले में 8 अप्रैल से सुशासन तिहार की शुरुआत हुई। अब तक 1.16 लाख आवेदन मिले, जिनमें से 98 हजार से अधिक का निराकरण किया जा चुका है। 6 मई को दलदली शिविर में 2354 आवेदन मिले, जिनमें से 2096 हल कर दिए गए।

दलदली के दूरस्थ अंचल में सरकार का यह सीधा संवाद और त्वरित समाधान ग्रामीण विकास का नया मॉडल बनता दिख रहा है। मुख्यमंत्री के दौरे ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि छत्तीसगढ़ सरकार जमीनी काम और जनभागीदारी के दम पर बदलाव की इबारत लिख रही है।



Related News
thumb

सुतियापाट नहर विस्तारीकरण के लिए 78 करोड़ स्वीकृत, पेयजल-सिंचाई योजन...

कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल ग्राम दलदली में मंगलवार को आयोजित समाधान शिविर के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनता को बड़ी सौगात दी। उन्होंने स...


thumb

विभागीय कार्यों में रूचि नहीं ली, मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने विभागीय कार्यों में रूचि नहीं लेने के कारण दुर्ग जिले के भिंभौरी नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्...


thumb

कलेक्टर ने पीडीएस दुकान का किया निरीक्षण, हितग्राहियों से लिया फी...

कलेक्टर विलास भोसकर ने मंगलवार को विकासखण्ड मैनपाट के ग्राम बंदना के शासकीय उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां राशन वितरण के सम्ब...


thumb

अहिल्या साहू को मिला श्रमिक कार्ड, अब योजनाओं का मिलेगा लाभ ...

राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार के अंतर्गत 5 मई को पिथौरा विकासखंड की ग्राम पंचायत गोपालपुर में आयोजित समाधान शिविर में हितग्राही अहिल्य...


thumb

शिकायतों और मांगों का प्रभावी समाधान का मंच है समाधान शिविर : रूपकु...

जिले में सुशासन तिहार के तृतीय चरण के अंतर्गत आज 06 मई को विकासखण्ड बसना के ग्राम गनेकेरा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।