दिल्ली टेस्ट का पहला दिन यशस्वी के नाम,भारत ने बनाए 2 विकेट पर 318 रन

Posted On:- 2025-10-10




नई दिल्ली(वीएनएस)।भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार (10 अक्टूबर) से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेड‍ियम में शुरू हुआ. इस मुकाबले में पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. पहले दिन स्टम्प तक भारत का स्कोर पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 318 रन है. यशस्वी जायसवाल 173 और शुभमन गिल 20 रन बनाकर नाबाद हैं. यशस्वी ने अपनी इनिंग्स में अब तक 253 गेंदों का सामना किया है और 22 चौके लगाए हैं.

मुकाबले में टॉस भारतीय कप्तान शुभमन ग‍िल ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला क‍िया था. भारत ने अहमदाबाद में पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से रौंदा था. इस तरह भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है.इस मुकाबले के ल‍िए भारतीय टीम अनचेंज है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम में 2 बदलाव हुए हैं. ब्रैंडन किंग और जोहान लेन बाहर हैं. वहीं एंडरसन फिलिप और टेविम इमलाच टीम में आए हैं. 

भारतीय टीम की ओर से ओपन‍िंग करने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल आए. दोनों ने संभल-संभलकर खेलना शुरू किया. आखिरकार केएल राहुल 38 रन बनाकर चलते बने. 58 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा. फिर जायसवाल और साई सुदर्शन के बीच दूसरे विकेट के लिए 193 रनों की पार्टनरशिप हुई. यशस्वी ने अपना शतक 145 गेंदों में पूरा क‍िया. यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 7वां शतक है.दूसरी ओर साई सुदर्शन अपनी दूसरी टेस्ट फिफ्टी जड़ने में सफल रहे. सुदर्शन ने 165 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल रहे. सुदर्शन के आउट होने के बाद कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने भारत को पहले दिन कोई और नुकसान नहीं होने दिया.द‍िल्ली टेस्ट के ल‍िए भारतीय टीम की प्लेइंग XI : केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.द‍िल्ली टेस्ट के ल‍िए वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11: जॉन कैम्पबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक अथानाज, शाई होप, रोस्टन चेज (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वॉरिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स.

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फ‍िरोजशाह कोटला स्टेडियम पुराना नाम) में भारतीय टीम 1987 से कभी हारी नहीं है. अंतिम बार भारत ने दिल्ली में टेस्ट मैच 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट से हारा था. उसके बाद से भारत ने इस मैदान पर 11 टेस्ट जीते और 2 ड्रॉ रहे हैं. भारत ने आजादी के बाद वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ कोई टेस्ट मैच 1948 में दिल्ली में t9 टेस्ट सीरीज में अजेय है भारत भारत ने वेस्टइंडीज को प‍िछली नौ टेस्ट सीरीज में हराया है. ऐसे में टीम इंड‍िया की नजर 10वीं टेस्ट जीत पर रहेगी. भारतीय टीम वेस्टइंडीज से साल 2002 से कोई टेस्ट मैच नहीं हारी है. उसके बाद से अब तक दोनों के बीच 26 टेस्ट हुए हैं, जिनमें वेस्टइंडीज एक भी नहीं जीत सका और भारत से 9 सीरीज हार चुका है.जब भारत ने 2023 में दिल्ली में टेस्ट खेला था, तब रवींद्र जडेजा ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने एक इनिंग में 7/42 और पूरे मैच में 10/110 विकेट लिए (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2023).



Related News

thumb

IND vs SA: साइमन हार्मर के आगे भारतीय बल्लेबाज बेबस...

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने तीसरे ही दिन मैच हाथों से गंवा दिया। 124 रनों का आसान लक्ष्य भी भारतीय बल्ले...


thumb

वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ इमर्जिंग एशिया कप में धमाकेदार शुरुआत की। उन्होंने 42 गेंदों पर 144 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 15...


thumb

टेस्ट में 4000 रन और 300,'सर' जडेजा ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

सर रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 4000 रन और 300 से अधिक विकेट लेने वाले चौथे ऑलराउंडर बने हैंजडेजा ने यह उपलब्धि 87 टेस्ट मैचों में हासिल की


thumb

दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप: भारत ने अमेरिका को हराकर सेमीफाइनल...

भारतीय टीम ने अमेरिका को 10 विकेट से हराकर दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अमेरिका का भारत के खिलाफ बेहद साधारण प्र...


thumb

भारत 189 पर ढेर,हार्मर की घातक स्पिन से मैच रोमांचक

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के बाद साइमन हार्मर की घातक स्पिन ने भारतीय पारी को 189 पर समेटा, जिस...