कोण्डागांवि(वीएनएस)।जिले में जन जागरूकता एवं लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा युनिसेफ की सहायता से युवोदय कोंडानार चैम्प अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत् युवोदय के वालेंटियर घर-घर जाकर लोगों की सहायता के साथ लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। इसी के तहत् जिले का अतिसंवेदनशील क्षेत्र माने जाने वाले ग्राम पंचायत कड़ेनार के मंदोड़ा की एकलव्य आवासीय विद्यालय छेरीबेड़ा में अध्ययनरत पार्वती मण्डावी पिता स्व. रैयसिंह मण्डावी को जाति एवं निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ने पर वह शासकीय कार्यों से अवगत न होने एवं भाई के शिक्षित न होने के कारण स्वयं को असमर्थ थी। ऐसे में उन्हें कड़ेनार के युवोदय स्वयं सेवी प्रकाश बागड़े से मिलकर मद्द हेतु कहा गया।जिसके पश्चात स्वयं सेवक द्वारा स्वयं के खर्च पर मिसल, अधिकार अभिलेख तथा वंशावली निकलवाकर उसे पटवारी के माध्यम से आवेदन पत्र एवं फार्म भरवाकर जरूरी दस्तावेजों के साथ लोक सेवा केन्द्र कोण्डागांव में जमा किया गया। प्रमाण पत्र बनने पर सरपंच शंकर वट्टी के साथ कोंडानार युवोदय चैम्प के स्वयंसेवी रजबती बघेल, मनीषा बघेल एवं प्रकाश बागड़े के साथ बालिका के घर पहुंच उसे मां, बहन एवं भाई के समक्ष जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिस पर पार्वती का घर पर सभी दस्तावेज मिलने पर उसकी खुशी का ठीकाना न था उसने जिला प्रशासन, सरपंच एवं युवोदय कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिन प्रमाण पत्रों के कारण उसकी पढ़ाई में बाधा आ रही थी उसके घर पर मिल जाने की उसे आशा भी नहीं थी। वह इसके लिए प्रशासन की शुक्रगुजार है।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने दैवीय विपत्तियों के संबंध में राहत मद अंतर्गत आपदा प्रभावितों के लिए 58 लाख 65 हजार रूपए की सहायता अनुदान राशि आबंटित की है।
कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड राजनांदगांव समीर शर्मा ने बताया कि जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम राका तथा राजनांदगांव विकासखंड ...
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी महाभियान अंतर्गत शासन द्वारा किसानों के धान की खरीदी लगातार जारी है। शासन द्वारा कृषक उन्नति योजना के तहत किस...
जिले के कुरूद तहसील अंतर्गत ग्राम चरोटा में एक नवजात शिशु को बोरी में भरकर नाली के पास छोड़ दिया गया था, जिसे ग्रामीणों की मदद से समुचित ईलाज के बाद...