तालाब में डुबने से हुई मृत्यु पर शोकग्रस्त परिवार की मदद के लिए जिला प्रशासन ने दिखाई तत्परता

Posted On:- 2022-07-22




कलेक्टर झा ने 24 घंटे के भीतर परिवार को दिलाई 12 लाख की सहायता राशि

कोरबा (वीएनएस)। कलेक्टर की संवेदनशीलता और तत्परता से शोक में डुबे परिवार को 24 घंटे के भीतर 12 लाख रुपए की सहायता राशि प्राप्त हो गयी है। एक ही परिवार में तीन लोगों की मृत्यु होने पर प्राकृतिक आपदा में क्षतिपूर्ति के तहत चार लाख रुपए प्रति सदस्य के हिसाब से कुल 12 लाख रुपए की राशि परिवार के मुखिया के बैक खाते में ट्रांसफर की गयी है। सहायता राशि मिलने से दादी और उनके पोता-पोती की मृत्यु से शोक में डूबे परिजनों को दुख की इस घडी में आर्थिक राहत मिलेगी। 

दरअसल 21 जुलाई को करतला में जंगल से लौटते समय 50 वर्षीय सुरूज बाई अपने पोता अखिल व पोती जान्वी के साथ तालाब गयी थी। दोनों भाई-बहन तालाब में हाथ-पैर धोते समय गहरे पानी में डूबने लगे। बच्चों की दादी ने उन्हे बचाने के लिए स्वयं पानी में छलांग लगाई, लेकिन वह भी तालाब के गहरे पानी में डूब गयी। तालाब में डूबने से तीनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले ने बताया कि तीनों की मृत्यु के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने त्वरित कार्यवाही की गयी। एसडीएम हरिशंकर पैकरा की ओर से परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने आवश्यक कागजी प्रक्रिया को पूर्ण करने में परिवार की सहायता की गयी। तीनों मृतकों के मृत्यु के संबंध में करतला तहसीलदार पंचराम सलामे की ओर से पटवारी प्रतिवेदन, पंचनामा, शव परीक्षण, नजरी नक्शा, अकाल व आकस्मिक मृत्यु सूचना पंजी, थाना करतला का मर्ग प्रतिवेदन व शपथ पूर्वक बयान प्रस्तुत किया गया। साथ ही प्राकृतिक आपदा में जनहानि होने पर चार लाख रूपये प्रति सदस्य की दर से सहायता राशि स्वीकृत करने की अनुशंसा की गयी। तहसीलदार के प्रतिवेदन पश्चात कलेक्टर झा ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर ही राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत तीनों सदस्यो की क्षतिपूर्ति के रूप में कुल 12 लाख रुपए की राशि आबंटन और आहरित करने की स्वीकृति दे दी। मृतक सुरूज बाई की क्षतिपूर्ति राशि उनके पति बेलाल कंवर और मृतक बालक अखिल व बालिका जान्वी की क्षतिपूर्ति राशि उनके पिता विजेन्द्र कुमार कंवर के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गयी है।  




Related News
thumb

नवाचारी शिक्षकों को विनोबा पुरस्कार से किया गया सम्मानित

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिले में संचालित आचार्य विनोबा भावे शिक्षक कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के 05 शिक्षकों को माह नव...


thumb

अहिवारा विधानसभा में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 14.09 लाख स्वीकृत

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए अहिवारा विधानसभा के दो कार्य के लिए...


thumb

पाटन विधानसभा में विद्युत विस्तारीकरण के लिए 3.97 लाख रूपए स्वीकृत

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए पाटन विधानसभा के एक कार्य के लिए 3 ल...


thumb

जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न

जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की 186वीं डीएलसीसी/डीएलआरसी की बैठक 21 दिसम्बर को जिला पंचायत के सभाकक्ष में हुई। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्...


thumb

सुशासन सप्ताह : मुख्यमंत्री के पाती पाकर किसान हुए गदगद

राज्य सरकार के एक साल पूरे होने पर जिले के विकासखण्डों में आज किसान मेला का आयोजन किया गया। विकासखण्ड मुख्यालय धमधा एवं पाटन के साथ ही दुर्ग विकास...


thumb

वन मंडल ने जनकल्याण योजनाओं को पहुंचाया आमजन तक

छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कोंडागांव वन मंडल ने 9 से 20 दिसंबर के मध्य विभिन्न वन प्रबंधन समितियों के सहयोग से जन चौपाल औ...