ग्राम पंचायत स्तर में पेंशन और राशन कार्ड की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें : कलेक्टर

Posted On:- 2022-07-22




गरियाबंद (वीएनएस)। आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और निराकरण के उद्देश्य से आज मैनपुर के जनपद पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण का आयोजन किया गया। कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशन पर यह शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मैनपुर विकासखंड के ग्रामीण सुबह से ही पहुंच रहे थे। 

कलेक्टर प्रभात मलिक शिविर में सुबह 10.30 बजे ही आला अधिकारियों के साथ पहुंच गए थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव सहित जनप्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद थे। विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें हितग्राहियों ने शिविर का लाभ लिया। शिविर में 233 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से मांग के 218 और शिकायत के 15 आवेदनों में से 86 आवेदनों का समाधान किया गया। शेष आवेदनों को समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये गये है। इस अवसर पर कलेक्टर प्रभात मलिक ने स्वयं आवेदनों का गंभीरता पूर्वक समाधान करते हुए आवेदकों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देशित किये। 

कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिविर में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के लिए निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन लंबित ना हो साथ ही राशन कार्ड जैसे समस्याओं का भी समाधान एक सप्ताह के भीतर करके अधिकारी अवगत कराएं। जनसमस्या निवारण शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, सभापति लोकेश्वरी नेताम, हाउसिंग बोर्ड के विनोद तिवारी सहित उदंती सीता नदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन, अनुविभागीय अधिकारी हितेश पिस्दा, सीईओ अनुपम टोप्पो सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इसमें स्वास्थ विभाग की ओर से प्रिकॉशन डोज भी लगाया गया व नि:शुल्क स्वास्थ्य चेकअप कर दवाईयां दी गई। समाज कल्याण, राजस्व विभाग, महिला व बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग व उद्यानिकी विभाग की ओर से भी स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। 

शिविर में छैला डायवर्सन के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण के चेक भी 3 हितग्राहियों को वितरित किए गए हैं। ग्राम छैला के किसान मनीराम व दुर्बल राम को 4 लाख 50 हजार रुपए और बनो राम को 8 लाख रुपए का भूमि अधिग्रहण का मुआवजा चेक प्राप्त हुआ। ज्ञात है कि छैला डायवर्सन में अधिग्रहित किए गए भूमि का मुआवजा मिलना प्रारंभ हो गया है। साथ ही प्राकृतिक आपदा अन्तर्गत सपर्दंश से मृत्यु हुई परिवार के मुखिया धरम सिंह को 4 लाख रुपए का चेक वितरण किया गया।




Related News
thumb

रायपुर पहुंचे उप राष्ट्रपति धनखड़, राज्यपाल ने किया स्वागत

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का एक दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को रायपुऱ आगमन हुआ। राज्यपाल रमेन डेका ने स्वामी विवेकानंद विमानतल माना में राजकीय गमछा पहना...


thumb

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने राजनीतिक दलों को दी चुनाव प्रक्रियाओं की ज...

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह के अध्यक्षता में आगामी चुनाव प्रक्रियाओं के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा और समन्वय स्थापित करने के...


thumb

कलेक्टर-एसएसपी ने वाहन चालकों को दी यातायात के पालन की समझाइश

रायपुर में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने मंगलवार को पचपेढ़ी नाका ओवरब्रिज पर बिना हेलमेट क...


thumb

14 दिन के लिए जेल गए कवासी लखमा

शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। कवासी लखमा को ईडी ने गिरफ्तार किया था। ईडी की रिमांड खत्म होने पर...


thumb

राजधानी में 15 वर्षीय नाबालिग ने साथी छात्र की चाकू मारकर हत्या की

राजधानी के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 15 वर्षीय नाबालिग ने अपने 17 वर्षीय साथी छात्र की चाकू से हमला क...


thumb

निकाय चुनावों के लिए भाजपा की घोषणा पत्र समिति गठित

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से आगामी नगरीय निकाय चुनाव-2025 के परिप्रेक्ष्य में मंगलव...