कोरिया (वीएनएस)। जिले में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव में दो दिनों में 20 हजार 392 लोगों ने टीकाकरण करवाया। सुरक्षा का टीका लगाने वैक्सीनेशन दल गांव-गांव घूम कर लोगों के घर तक पहुंचकर टीके लगा रहे हैं। सड़क हो या चौराहा, मकान हो या दुकान, टीकाकरण दल पूरी मेहनत के साथ गांव-घर पहुंच कर टीका लगा रहे हैं।
21 जुलाई से जारी अभियान में पहले दिन 14 हजार 223 ने कोविड 19 के टीके लगवाए, वहीं आज अभियान के दूसरे दिन दोपहर तक 7 हजार से ज्यादा लोगों ने सुरक्षा का टीका लगवाया। टीकाकरण दलों की ओर से पात्रता अनुसार प्रथम तथा द्वितीय डोज के टीके के साथ प्रीकॉशन डोज लगाए जा रहे हैं, टीके लगवाने वालों में सर्वाधिक संख्या प्रीकॉशन डोज लेने वालों की है। वैक्सिनेशन के लिए पात्रता रखने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों में भी जाकर टीके लगवा सकते हैं।
30 सितंबर तक लगेगा नि:शुल्क प्रीकॉशन डोज :
कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार जिले में 18 वर्ष व इससे अधिक आयु वर्ग के सभी लाभार्थीयों का प्रीकॉशन डोज का टीकाकरण सभी सरकारी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों में नि:शुल्क प्रारंभ किया गया है। लाभार्थी कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय डोज लेने के 06 माह या 26 सप्ताह पूर्ण होने पर ही प्रिकॉशन डोज केलिए पात्र होंगे। यह अभियान 30 सितम्बर 2022 कुल 75 दिनों तक चलाया जाएगा। इसका लाभ जरूर उठायें।
वैक्सिनेशन के आंकड़े :
स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार टीकाकरण महाभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 19 हजार 739 तथा 15-17 आयु वर्ग के लोगों ने 252 टीके लगवाए हैं। विकासखंड बैकुण्ठपुर में कुल 2 हजार 410, विकासखंड खड़गवां में 4 हजार 597, विकासखंड मनेन्द्रगढ़ 5 हजार 380, विकासखंड भरतपुर में 2 हजार 547, विकासखंड सोनहत में 3 हजार 891 तथा चिरमिरी में 1 हजार 567 ने सुरक्षा का टीका लगवाया।
उप मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने मंगलवार को राज्य के छह शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों और इनसे संबद्ध अस्पतालों के स्वशास...
शिक्षक सीधी भर्ती 2023 में व्याख्याता पद का तृतीय चरण की ऑनलाईन काउंसिलिंग उपरांत अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 5 अक्टूबर को प्रातः 11 बजेे लोक श...
लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया के क्रम में सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए ...
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै ने मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक ली। उन्हों...
जिले के कोड़ातराई में 4 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा व सांसद मल्लिकार्जुन खर...
मुख्यमंत्री बघेल ने मंगलवार को दुर्ग के अधिवक्ताओं को बड़ी सौगातें दी है। उन्होंने दुर्ग प्रवास के दौरान जिला न्यायालय परिसर में 33 लाख रूपए की लागत...