मुंबई (वीएनएस)। टीवी अभिनेत्री रूपाली गांगुली की लोकप्रियता दर्शकों के सिर चढ़कर बोलती है। उन्हें सीरियल 'अनुपमा' से काफी ख्याति मिली। काफी समय से यह शो टीआरपी की सूची में टॉप पर बना हुआ है। अब रूपाली ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। रूपाली ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर फिर से बहस तेज कर दी है।
उन्होंने कहा कि इसके चलते उन्होंने फिल्मों में अपना करियर नहीं बनाया। रूपाली ने बातचीत में इस संबंध में खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि कास्टिंग काउच ही एकमात्र कारण था, जिसकी वजह से उन्होंने फिल्मों में करियर नहीं बनाने का फैसला किया। वह एक फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं, इसलिए उनके लिए यह निर्णय लेना आसान नहीं रहा होगा। रूपाली का कहना है कि उस समय कास्टिंग काउच का चलन था और वह इसे डील नहीं कर सकती थीं।
रूपाली ने कहा, उस समय फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच बहुत प्रचलित था। मैं फिल्मी बैकग्राउंड से थी, लेकिन मैंने अपने पिता से वादा किया था कि मैं अपनी गरिमा कभी नहीं खोऊंगी और इस तरह उन्होंने मुझे एक अभिनेत्री बनने की अनुमति दी। रूपाली ने खासकर 90 के दशक में होने वाली कास्टिंग काउच की घटनाओं का जिक्र किया। उनका कहना है कि वह उस समय इंडस्ट्री के काम करने के तरीकों को हैंडल नहीं कर सकीं।
रूपाली ने अपने संघर्ष के दिनों को भी याद किया है, जब उन्हें वेटर की नौकरी करनी पड़ी थी। उन्होंने कहा, मैंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया और दादर कैटरिंग से होटल मैनेजमेंट करने लगी। लेकिन मैं उसके साथ रोल्स भी प्ले करती थी। मुझे अपने परिवार को सपोर्ट भी करना था। इसलिए मुझे काम करना पड़ा, क्योंकि पापा की तबीयत ठीक नहीं थी। मैंने अपने केटरिंग कॉलेज के जरिए वेटर का भी काम किया।
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपनी नई फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। परिणीति ने अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने के बाद काम शुरू कर दिया। इस ब...
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री तब्बू (तबस्सुम फातिमा हाशमी) आज 53 वर्ष की हो गयी है। चार नवंबर 1971 को जन्मीं तब्बू के पिता जमाल अली हाशमी और मां र...
तापसी पन्नू अपने बेहतरीन अभिनय और बेबाक बयानों के लिए बॉलीवुड में जानी जाती हैं। वह खुलकर अपने विचार हर विषय पर साझा करती हैं। कई बार इस वजह से उन्...
गायिका प्रियंका सिंह और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का छठ गीत 'गोदिया में दे दा ना फूल ए माई' रिलीज हो गया है। छठ मइया की महिमा अपरंपार है, वह सबकी म...
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी 59 वर्ष की हो गयी। पद्मिनी कोल्हापुरी का जन्म 01 नवंबर, 1965 को एक मध्यम वर्गीय कोंकणी परिवार में ...