रूपाली गांगुली ने कास्टिंग काउच के चलते फिल्मों में नहीं बनाया करियर

Posted On:- 2022-07-23




मुंबई (वीएनएस)। टीवी अभिनेत्री रूपाली गांगुली की लोकप्रियता दर्शकों के सिर चढ़कर बोलती है। उन्हें सीरियल 'अनुपमा' से काफी ख्याति मिली। काफी समय से यह शो टीआरपी की सूची में टॉप पर बना हुआ है। अब रूपाली ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। रूपाली ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर फिर से बहस तेज कर दी है।

उन्होंने कहा कि इसके चलते उन्होंने फिल्मों में अपना करियर नहीं बनाया। रूपाली ने बातचीत में इस संबंध में खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि कास्टिंग काउच ही एकमात्र कारण था, जिसकी वजह से उन्होंने फिल्मों में करियर नहीं बनाने का फैसला किया। वह एक फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं, इसलिए उनके लिए यह निर्णय लेना आसान नहीं रहा होगा। रूपाली का कहना है कि उस समय कास्टिंग काउच का चलन था और वह इसे डील नहीं कर सकती थीं।

रूपाली ने कहा, उस समय फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच बहुत प्रचलित था। मैं फिल्मी बैकग्राउंड से थी, लेकिन मैंने अपने पिता से वादा किया था कि मैं अपनी गरिमा कभी नहीं खोऊंगी और इस तरह उन्होंने मुझे एक अभिनेत्री बनने की अनुमति दी। रूपाली ने खासकर 90 के दशक में होने वाली कास्टिंग काउच की घटनाओं का जिक्र किया। उनका कहना है कि वह उस समय इंडस्ट्री के काम करने के तरीकों को हैंडल नहीं कर सकीं।

रूपाली ने अपने संघर्ष के दिनों को भी याद किया है, जब उन्हें वेटर की नौकरी करनी पड़ी थी। उन्होंने कहा, मैंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया और दादर कैटरिंग से होटल मैनेजमेंट करने लगी। लेकिन मैं उसके साथ रोल्स भी प्ले करती थी। मुझे अपने परिवार को सपोर्ट भी करना था। इसलिए मुझे काम करना पड़ा, क्योंकि पापा की तबीयत ठीक नहीं थी। मैंने अपने केटरिंग कॉलेज के जरिए वेटर का भी काम किया।




Related News
thumb

लक्ष्य खुराना, साहिल उप्पल और बृंदा दहल ने साझा की गणेश चतुर्थी से ...

गणेश चतुर्थी का त्योहार ढेर सारी ख़ुशी, भक्ति और नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है, जिसे पूरे भारत में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस खास मौके...


thumb

उर्फी के बाद अब अनन्या को फॉलो करने की बारी

हम सब जानते भी हैं और मानते भी हैं कि हम एक महान देश के नागरिक हैं। और, इस देश में दो देशों के लोग रहते हैं,


thumb

थलापति विजय की फिल्म ने मचाया तहलका

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' 5 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।


thumb

एसएएफएफ में होगा बोमन ईरानी की फिल्म 'द मेहता बॉयज' का प्रीमियर

प्रसिद्ध अभिनेता बोमन ईरानी की निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'द मेहता बॉयज' का विश्व प्रीमियर 15वें वार्षिक शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (सीएसएए...



thumb

राजकुमार राव ने अपकमिंग फिल्म के नाम का किया ऐलान

राजकुमार राव इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। स्त्री 2 की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता ने सभी को हैरानी में...