बाबू जी ने सिखाया नि:स्वार्थ सेवा करना : सांसद ज्योत्सना

Posted On:- 2022-07-23




मेडिकल कॉलेज से संबंध अस्पताल में पुण्य तिथि पर याद किए गए बिसाहू दास

कोरबा (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा स्व. बिसाहू दास महंत की 44वें पुण्यतिथि के अवसर पर बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा संस्थान से संबंध जिला चिकित्सालय में आयोजन किए गए। यहां सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम, मेडिकल अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर आदि की ओर से स्व. बिसाहू दास महंत के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया गया।

सांसद ने इस अवसर पर कहा कि स्व. बिसाहूदास महंत को कोरबा जिला, जांजगीर जिला सहित पूरा छत्तीसगढ़ याद करता है। उनसे हमने नि:स्वार्थ सेवा करना सीखा है। महंत परिवार कोरबा और जांजगीर जिले की जनता का ऋणी हैं। बाबू के कुछ सपने अधूरे थे जिन्हें पूरा करने का काम उनके पुत्र कर रहे हैं। जब डॉ. महंत कोरबा लोकसभा के सदस्य रहे तब उनका मेडिकल कॉलेज स्थापना का सपना था, उसे मैं पूरा करने में लगी हूं। कोरबा जिले के मेडिकल कॉलेज में पढ़कर हमारे बच्चे डॉक्टर बनें और अपने जिले व राज्य में सेवा दें। स्वास्थ्य, शिक्षा की सेवाएं समाज के लिए काफी जरूरी है, जिन्हें पूरा करने का काम महंत परिवार बाबू जी के बताए मार्ग पर चलकर कर रहा है। सांसद ने उपस्थित युवाओं से कहा कि माता-पिता का ऋण हम कभी भी नहीं उतार सकते लेकिन उनके नाम को आगे बढ़ाना हमारा आदर्श होना चाहिए। अपने कार्यों से माता-पिता नाम रोशन करें और उनको इस धरती पर जाने के बाद भी जीवित रख सकें।

इस अवसर पर अस्पताल के मरीजों व उनके परिजनों को मिष्ठान व भोजन आदि का वितरण किया गया। स्व. बिसाहूदास महंत की स्मृति में रक्त परीक्षण व रक्त दान शिविर का भी आयोजन हुआ। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. आरके सक्सेना, महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष दिनेश सोनी ने विशेष तौर पर उपस्थित रहकर सहयोग दिया। सांसद को बताया गया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों व परिजनों को नि:शुल्क भोजन की सुविधा अमृत जन सेवा समिति व छग हेल्प वेलफे यर सोसायटी के सेवाभावी सदस्यों की ओर से प्रदाय की जाती है। सांसद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों संस्थाओं से जुड़े सदस्यों को सराहा। जिला अस्पताल के मरीजों की सेवा करते आ रहे भाई कन्हैया सेवा समिति को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित कर कहा कि मरीजों और दुखियों की सेवा करने से बड़ा दूसरा कोई पुण्य नहीं। सेवा से जुड़े लोग निश्चित ही साधुवाद के पात्र हैं। 

आयोजन के दौरान ऊषा तिवारी, सपना चौहान, सूरज महंत, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम, मेडिकल अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर, उप अधीक्षक डॉ. रविकांत जाटवर, डॉ. अनमोल मिंज, डॉ. जीएस जात्रा, डॉ. शशिकांत भास्कर, नर्सिंग सिस्टर कविता कोशले सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। 




Related News
thumb

निकाय-पंचायत चुनाव: निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन अब 18 जनवरी को

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन 2024-25 कराए जाने हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करन...


thumb

बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए एकाग्रता और कठिन परिश्रम जरूरी : मंत...

आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए एकाग्रता और कठिन परिश्रम जरूरी है। विद्यार्थी जीवन में संयम के साथ ...


thumb

गुरूकुल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा के तत्वावधान में आयोजित इंटर स्कूल छत्तीसगढ़ी देशभक्ति गान और ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में गुरूकुल पब्लिक स्कू...


thumb

गणतंत्र दिवस पर राजभवन में होगा स्वागत समारोह, तैयारी के लिए हुई बैठक

गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को राज्यपाल रमेन डेका की उपस्थिति में राजभवन में शाम 5:15 बजे से स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमे स्वतंत्रता संग्...


thumb

ईडी ने फिर लखमा को किया तलब, दस्‍तावेज और सीए के साथ होंगे पेश

शराब घोटाला मामले में में प्रवर्तन निदेशालय ने फिर पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को तलब किया है। लखमा बुधवार को आज संपत्ति समेत अन्‍य दस्‍तावेज ले...


thumb

मनेन्द्रगढ़ जिले का लोकप्रिय पर्यटन स्थल है रमदहा जलप्रपात

उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित रमदहा जलप्रपात वास्तव में एक आकर्षक पर्यटन स्थल है। यह जलप्रपात घने जंगल से घिरा हुआ है, जो इसकी सुंदरता को और भी बढ़ाता है...