कोरबा (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा स्व. बिसाहू दास महंत की 44वें पुण्यतिथि के अवसर पर बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा संस्थान से संबंध जिला चिकित्सालय में आयोजन किए गए। यहां सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम, मेडिकल अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर आदि की ओर से स्व. बिसाहू दास महंत के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया गया।
सांसद ने इस अवसर पर कहा कि स्व. बिसाहूदास महंत को कोरबा जिला, जांजगीर जिला सहित पूरा छत्तीसगढ़ याद करता है। उनसे हमने नि:स्वार्थ सेवा करना सीखा है। महंत परिवार कोरबा और जांजगीर जिले की जनता का ऋणी हैं। बाबू के कुछ सपने अधूरे थे जिन्हें पूरा करने का काम उनके पुत्र कर रहे हैं। जब डॉ. महंत कोरबा लोकसभा के सदस्य रहे तब उनका मेडिकल कॉलेज स्थापना का सपना था, उसे मैं पूरा करने में लगी हूं। कोरबा जिले के मेडिकल कॉलेज में पढ़कर हमारे बच्चे डॉक्टर बनें और अपने जिले व राज्य में सेवा दें। स्वास्थ्य, शिक्षा की सेवाएं समाज के लिए काफी जरूरी है, जिन्हें पूरा करने का काम महंत परिवार बाबू जी के बताए मार्ग पर चलकर कर रहा है। सांसद ने उपस्थित युवाओं से कहा कि माता-पिता का ऋण हम कभी भी नहीं उतार सकते लेकिन उनके नाम को आगे बढ़ाना हमारा आदर्श होना चाहिए। अपने कार्यों से माता-पिता नाम रोशन करें और उनको इस धरती पर जाने के बाद भी जीवित रख सकें।
इस अवसर पर अस्पताल के मरीजों व उनके परिजनों को मिष्ठान व भोजन आदि का वितरण किया गया। स्व. बिसाहूदास महंत की स्मृति में रक्त परीक्षण व रक्त दान शिविर का भी आयोजन हुआ। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. आरके सक्सेना, महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष दिनेश सोनी ने विशेष तौर पर उपस्थित रहकर सहयोग दिया। सांसद को बताया गया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों व परिजनों को नि:शुल्क भोजन की सुविधा अमृत जन सेवा समिति व छग हेल्प वेलफे यर सोसायटी के सेवाभावी सदस्यों की ओर से प्रदाय की जाती है। सांसद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों संस्थाओं से जुड़े सदस्यों को सराहा। जिला अस्पताल के मरीजों की सेवा करते आ रहे भाई कन्हैया सेवा समिति को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित कर कहा कि मरीजों और दुखियों की सेवा करने से बड़ा दूसरा कोई पुण्य नहीं। सेवा से जुड़े लोग निश्चित ही साधुवाद के पात्र हैं।
आयोजन के दौरान ऊषा तिवारी, सपना चौहान, सूरज महंत, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम, मेडिकल अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर, उप अधीक्षक डॉ. रविकांत जाटवर, डॉ. अनमोल मिंज, डॉ. जीएस जात्रा, डॉ. शशिकांत भास्कर, नर्सिंग सिस्टर कविता कोशले सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने मतदान के एक दिन पहले देर शाम शहर के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान के लिए ...
लोफंदी में पिछले सप्ताह हुई आकस्मिक मौत के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। गली-कूचों की साफ-सफाई, स्वास्थ्य जांच सहित एक साथ कई कदम उठाए गए हैं। ...
जिले में 11 फरवरी को होने वाले 7 नगरीय निकायों के 631 मतदान केन्द्रों के लिए आज निर्धारित केन्द्रों से मतदान सामग्री का वितरण सवेरे 8 बजे से किया ग...
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह आज नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतदान पूर्व तैयारियों का जायजा लेने ...
जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत 11 फरवरी 2025 को सफलतापूर्वक मतदान सुनिश्चित करने आज भारती विश्वविद्यालय पुलगांव दुर्ग में नगरीय न...
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नगर पालिका एवं नगर पंचायत में निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा...