उफनते नाले में आधी डूबी बच्चों से भरी स्कूल बस, मची चीख-पुकार...

Posted On:- 2022-07-24




शाजापुर (वीएनएस)। स्कूल आने-जाने के दौरान हर दिन हजारों बच्चों की जान जोखिम में होती है। स्कूली वाहनों पर आरटीओ द्वारा की जा रही कार्रवाई औपचारिकता साबित हो रही है। शनिवार को मध्‍य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। छपरी में बीकालाखेड़ी और धारखेड़ी के बीच नाला उफान पर था। बावजूद इसके तिलवाड़ गोविंद गांव में संचालित स्कूल अपेक्स इंटरनेशनल के बच्चों से भरी एक बस चालक ने उसे पानी में ले गया। जिससे करीब 50 बच्चों से भरी बस आधे से ज्यादा ओवरफ्लो नाले में डूब गई।

काफी कोशिश करने के बाद भी जब बस चालक से आगे-पीछे नहीं हुई। काफी देर तक बस में बच्चे दहशत में फंसे रहे। इस दौरान कुछ बच्चे रोने भी लगे। ग्रामीणों ने नाले में फंसी बस को बचाने का साहस दिखाया और ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से बस को ओवरफ्लो हो रहे नाले के पानी से बाहर निकाला।

अगर शनिवार को ग्रामीणों ने हिम्मत नहीं दिखाई होती तो बड़ा हादसा हो जाता और स्कूल प्रबंधन और चालक की लापरवाही से कई घरों के चिराग बुझे जाते। अब देखने वाली बात ये है कि इस ताजा घटना से जिम्मेदार क्या सबक लेते हैं और बच्चों की सुरक्षित यात्रा के लिए क्या कदम उठाते हैं।

शनिवार दोपहर तीन बजे हुआ हादसा
दोपहर करीब तीन बजे स्कूल बस के ओवरफ्लो नाले में फंसने की घटना बताई जा रही है। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्राली की मदद से बस को पानी से बाहर निकाला। बस में सवार अधिकतर बच्चे धाराखेड़ी गांव के रहने वाले थे। धाराखेड़ी के बच्चे पानी से बाहर निकलकर अपने गांव चले गए।

लेकिन लाहौरी के करीब 15-20 बच्चे देर शाम तक गांव बीकालाखेड़ी में फंसे रहे। यहां ग्रामीणों ने उसकी देखभाल की। बच्चों को गांव ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने की कवायद देर शाम तक चल रही थी।

मामले में कार्रवाई के आदेश
इस घटना के बाद कलेक्टर दिनेश जैन ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने आरटीओ, एसडीएम, शिक्षा विभाग और पुलिस से मामले में कार्रवाई करने को कहा है। इस पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। लेकिन नाला ओवरफ्लो होने के कारण बच्चे नहीं पहुंच पाए और न ही देर शाम तक बस को जब्त कर चालक को पकड़ा जा सका।



Related News
thumb

सर्वदलीय बैठक में बोले रक्षा मंत्री: जारी है ऑपरेशन सिंदूर, 100 से ...

पहलगाम हमले के जवाब में भारत द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर गुरुवार को संसद में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने...


thumb

गुरुवार को भी जारी रहे ड्रोन अटैक, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम बना न...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की है। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के कम से कम 9 ...


thumb

एलओसी पर पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई स्थानों पर पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। सेना ने कहा कि बु...


thumb

देहरादून से गंगोत्री जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत

उत्तराखंड के देहरादून से उत्तरकाशी जनपद अंतर्गत स्थित श्री गंगोत्री धाम की यात्रा पर श्रद्धालुओं को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर के गुरुवार को दुर्घटनाग...


thumb

ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य मारे गए

भारत की सशस्त्र सेनाओं द्वारा चलाए गए "ऑपरेशन सिंदूर" में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को करारा झटका लगा है। इस ऑपरेशन में जैश प्रमुख मसूद अजहर के परि...


thumb

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी

भारत ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले के गुनहगारों को निशाना बना कर बीती रात सीमापार किये गये हमले की कार्...