उफनते नाले में आधी डूबी बच्चों से भरी स्कूल बस, मची चीख-पुकार...

Posted On:- 2022-07-24




शाजापुर (वीएनएस)। स्कूल आने-जाने के दौरान हर दिन हजारों बच्चों की जान जोखिम में होती है। स्कूली वाहनों पर आरटीओ द्वारा की जा रही कार्रवाई औपचारिकता साबित हो रही है। शनिवार को मध्‍य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। छपरी में बीकालाखेड़ी और धारखेड़ी के बीच नाला उफान पर था। बावजूद इसके तिलवाड़ गोविंद गांव में संचालित स्कूल अपेक्स इंटरनेशनल के बच्चों से भरी एक बस चालक ने उसे पानी में ले गया। जिससे करीब 50 बच्चों से भरी बस आधे से ज्यादा ओवरफ्लो नाले में डूब गई।

काफी कोशिश करने के बाद भी जब बस चालक से आगे-पीछे नहीं हुई। काफी देर तक बस में बच्चे दहशत में फंसे रहे। इस दौरान कुछ बच्चे रोने भी लगे। ग्रामीणों ने नाले में फंसी बस को बचाने का साहस दिखाया और ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से बस को ओवरफ्लो हो रहे नाले के पानी से बाहर निकाला।

अगर शनिवार को ग्रामीणों ने हिम्मत नहीं दिखाई होती तो बड़ा हादसा हो जाता और स्कूल प्रबंधन और चालक की लापरवाही से कई घरों के चिराग बुझे जाते। अब देखने वाली बात ये है कि इस ताजा घटना से जिम्मेदार क्या सबक लेते हैं और बच्चों की सुरक्षित यात्रा के लिए क्या कदम उठाते हैं।

शनिवार दोपहर तीन बजे हुआ हादसा
दोपहर करीब तीन बजे स्कूल बस के ओवरफ्लो नाले में फंसने की घटना बताई जा रही है। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्राली की मदद से बस को पानी से बाहर निकाला। बस में सवार अधिकतर बच्चे धाराखेड़ी गांव के रहने वाले थे। धाराखेड़ी के बच्चे पानी से बाहर निकलकर अपने गांव चले गए।

लेकिन लाहौरी के करीब 15-20 बच्चे देर शाम तक गांव बीकालाखेड़ी में फंसे रहे। यहां ग्रामीणों ने उसकी देखभाल की। बच्चों को गांव ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने की कवायद देर शाम तक चल रही थी।

मामले में कार्रवाई के आदेश
इस घटना के बाद कलेक्टर दिनेश जैन ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने आरटीओ, एसडीएम, शिक्षा विभाग और पुलिस से मामले में कार्रवाई करने को कहा है। इस पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। लेकिन नाला ओवरफ्लो होने के कारण बच्चे नहीं पहुंच पाए और न ही देर शाम तक बस को जब्त कर चालक को पकड़ा जा सका।



Related News
thumb

छात्रों को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की समझ होना ज़रूरी: राजीव...

पद्म भूषण से अलंकृत डिज़ाइनर राजीव सेठी नेआज कहा कि छात्रों को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की समझ होना ज़रूरी है। राष्ट्रीय राजधानी के पर्ल अकैड...


thumb

भारत आयेंगे रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंतुरोव

रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंतुरोव सोमवार को भारत-रूस अंतरसरकारी आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए दो दिन की यात्रा पर यहां आएंगे।


thumb

भारत के रोहतास चौधरी ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 704 पुश अप मार बनाया...

भारत के पुश अप मेन रोहतास चौधरी ने पाकिस्तान को धूल चटा दी। दरअसल, उन्होंने 27.875 किलोग्राम वजन के साथ एक पैर पर एक घंटे में 704 पुश अप करके वर्ल्...


thumb

पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या, लहूलुहान मिले शव

बिजनौर की खलीफा कालोनी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई।


thumb

लाड़ली बहन योजना के तहत 5 हजार तक बढ़ाई जाएगी सहायता राशि

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं को मासिक वित्तीय सहायता दी जाती है


thumb

भाजपा विधायक के भाई की दबंगों ने पीट-पीटकर की हत्या, 2 गिरफ्तार

जिले में दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां घुंघचाई थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई फूलचं...