मैं बेहतर हूँ तो इसलिए हूं

Posted On:- 2022-07-24




राजनीति में एक बार सत्ता हाथ आ गई तो उसके बाद सारा खेल इसी बात पर निर्भर करता है कि मैं तुमसे बेहतर हूं तो इसलिए बेहतर हूं। जो यह बात जनता को समझाने में सफल हो जाता है कि इससे तो मैं बेहतर हूं,वह बड़ा नेता है। जनता सभी नेताओं को सुनती रहती है, उनके कामों को देखती है, यह भी देखती है कि राज्य में बदला क्या है,उसे क्या फायदा हो रहा है। उसके बाद कई बातों के आधार पर जनता किसी पार्टी व उसके नेता पर भरोसा करती है कि यह हमारे व इस प्रदेश के लिए ठीक है। इसी प्रदेश की जनता ने रमन सिंह और भाजपा को तीन बार सत्ता सौंपी, रमन सिंह ने 15 साल इस राज्य में शासन किया। रमन सिंह इस राज्य की जनता के भरोसेमंद नेता है।वह आज भी राज्य में भाजपा के सबसे बड़े नेता हैं,केंद्रीय नेतृत्व आज भी उन पर भरोसा करता है।यही वजह है कि राज्य मेें विधानसभा चुनाव, उसके बाद चार उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद भी उन्हें बदला नहीं गयाा है। इसका मतलब यह निकाला जा सकता है कि केंद्रीय नेतृत्व यह मानता है कि भाजपा रमन सिंह के रहते राज्य में वापसी कर सकती है। सीएम भूपेश बघेल भी यह बात जानते हैं।उनकी दूसरी विजय के रास्ते में एक बड़ी बाधा रमन सिंह हैं। वही भाजपा के ऐसे नेता जिनके कहने पर यहां की जनता भाजपा को वोट दे सकती है। यही वजह है कि सीएम भूपेश बघेल राज्य में हुए सभी सीएम से अच्छा काम करते हुए भी रमन सिंह की निरंतर आलोचना कर उन्हें नाकारा,हारा हुआ,जनता के प्रति असंवदेशील नेता बताने का प्रयास करते रहते हैं। यही वजह है कि खास मौके पर रमन सिंह भूपेश बघेल के टारगेट पर रहते हैं। चार उपचुनाव जीत कर भूपेश बघेल पूरी कोशिश यह बताने की कि अगर केंद्रीय नेतृत्व यह सोच रहा है कि भाजपा को रमन सिंह यह कोई भी चुनाव जिता सकते हैं, वह गलत सोच रहे हैं, रमन सिंह छत्तीसगढ़ में भाजपा को कोई चुनाव नहीं जिता सकते। यह बात तो सही है कि रमन सिंह राज्य में जितने चुनाव हुए हैं, वह सारे चुनाव भाजपा हारी है। यह भी सच है कि जितने चुनाव हुए हैं, उनमें सत्तारूढ़ दल ही जीतता है तो यहां कांग्रेस की सरकार है इसलिए जनता न उपचुनाव में उसे जिताया। इस आधार पर केंद्रीय नेतृत्व एक और विधानसभा चुनाव रमनसिंह को भाजपा को जिताने के लिए देता है तो यह हैरत की बात तो नहीं है। रमन सिंह पर केंद्रीय नेतृत्व भी भरोसा करता है तथा यहां की जनता भी भरोसा करती है. इसी भरोसे को कम करने के लिए भूपेश बघेल रमन ंिसह निरंतर सवालो के कटघरे में खड़ा करते रहते हैं। चिटफंड का मामला जनता से जुड़ा हुआ 6 हजार करोड़ का मामला है।हुआ तो रमन सिह के समय है लेकिन इतने पैसे लौटान की जिम्मेदारी अब भूपेश सरकार की है। भूपेश सरकार अब तक मात्र 40 करोड़ रुपए जनता को लौटा पाई है। यह कोई बड़ी सफलता नहीं है। भूपेश बघेल अपनी असफलता को छिपाने के लिए रमन सिंह की असफलता को जनता के सामने रखते हैं। भूपेश बघेल जनता को बताते हैं कि देखो यह रमन सिंह आपके 6 हजार करोड़ रुपए आपकों लौटान के लिए कुछ नहीं कर रहे हंैं। वह चाहे तो केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इस मामले की ईडी जांच करवा सकते हैं लेकिन करवा नहीं रहे है।जवाब में रमन सिंह ने यह कहकर कि भूपेश जी छत्तीसगढ़ को पौन चार साल में आपकी निकम्मी सरकार की अक्षमता का पता चल गया है।तभी तो चिटंफंड की जांच अब तक नहीं हो पाई है,भूपेश सरकार की अक्षमता को सामने लाया और साथ में यह कहकर कि मैं भी चिटफंड घोटालों की ईडी से जांच का समर्थन करता हूं।  गेंद वापस भूपेस बघेल के पाले मे डाल दी तो भूपेश बघेल ने नहले पर दहला मारते हुए फिर कहा है कि समर्थन नहीं पीएम को लिखकर दें। अब रमन सिंह क्या जवाब देंते है, यह देखने का बात है।



Related News
thumb

समस्या है पर कोई गंभीरता से लेता नहीं है...

देश व राज्य में कई समस्याएं ऐसी भी होती है, जिससे लोगों को परेेशानी होती है, उसे गंभीरता से लेने की जरूरत है लेकिन कोई गंभीरता से लेता नहीं है।


thumb

शक्ति प्रदर्शन से होती है जनता को परेशानी...

राजनीतिक दल चुनाव हार जाते हैं तो जनता उनको सत्ता न सौंपकर किसी एक दल को सत्ता सौंप देती है तो कायदे से जनता ने उनको विपक्ष का काम करने को कहा तो व...


thumb

शिक्षित होना ही काफी नहीं है...

आम तौर पर माना जाता है कि अ्च्छी जिंंदगी के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षित आदमी ही अपना, परिवार,समाज व देश का भला बुरा समझ सकता है।


thumb

इस तरह के शक्ति प्रदर्शन का संदेश क्या है.........

राजनीति में विपक्ष में कोई भी राजनीतिक दल हो,उसकी कोशिश तो यही रहती है कि वह जब भी मौका मिले या जब भी चाहे मौका बनाकर यह साबित किया जाए कि सरकार हर...


thumb

विपक्ष मतलब सदन में रोज हंगामा

हर बार संसद सत्र के पहले सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाती है।यह परंपरा है. इसमें सदन सुचारु चलने देने पर सहमति बनती है।


thumb

केजरीवाल का कोई जवाब नहीं है...

देश की राजनीति में वैसे तो एक से एक बढ़कर नेता हुए हैं। उनके कारनामों के लिए उनको आज भी याद किया जाता है लेकिन केजरीवाल जैसा नेता न तो कोई पहले हुआ...