ग्राम मुण्डरा में हुआ जनचौपाल, ग्रामीणों की सुनी गई समस्याएं

Posted On:- 2022-07-25




बालोद (वीएनएस)। कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत गुंडरदेही के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की ओर से ग्राम पंचायत परसाही के आश्रित ग्राम मुण्डरा में जनचैपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनचौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। 

जनपद पंचायत गुण्डरदेही के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वन कुमार पुसाम ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ओर से अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से ग्राम की गलियों में कीचड़ की साफ-सफाई कर डस्ट डलवाने की कार्रवाई की जाएगी। ग्राम से गुजरने वाली मुख्य मार्ग तवेरा से तिलोदा पहुंच मार्ग के अंतर्गत आती है, जिसमें डामरीकृत रोड निर्मित है। उन्होंने बताया कि ग्राम के बसाहट मार्ग में सीसी रोड का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत किया जाना है, जो कि प्रक्रियाधीन है। 

उन्होंने बताया कि ग्राम में 260 पात्र हितग्राहियों का राशन कार्ड बना हुआ है। 160 हितग्राहियों को पेंशन मिल रहा है व 205 हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम में सभी पात्रों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।




Related News
thumb

DMF घोटाला: माया वॉरियर के बाद ईडी ने रानू साहू को भी गिरफ्तार किया...

प्रवर्तन निदेशालय की रायपुर टीम ने डीएमएफ घोटाले में निलंबित आईएएस ऑफिसर रानू साहू को गिरफ्तार किया है।


thumb

साधना करने के दौरान 2 सगे भाईयों की मौत,2 बेहोश

सक्ति से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, आरोप है कि यहां साधना करने के दौरान दो सगे भाईयों की मौत हो गई


thumb

सड़क दुर्घटना में हाॅस्टल अधीक्षक की मौत

जिले में गुरुवार की रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। बताया जा रहा है कार छात्रावास अधीक्षक चला रहे थे।


thumb

मैथिली ठाकुर के भजनों पर झूमे श्रोता : भक्तिमय हुआ कुरुद

शरद पूर्णिमा की पावन अवसर पर अजय एजुकेशन एंड हेल्थ फाउंडेशन के बैनर तले प्रधानमंत्री मोदी के हाथों सम्मानित


thumb

हथियारबंद नक्सलियों ने किया शक्ति प्रदर्शन

धुर नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर जिले से नक्सलियों ने 20 वें स्थापना वर्षगांठ मनाने का वीडियो जारी किया है।


thumb

दामाखेड़ा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

दामाखेड़ा में हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहब के प्रकट उत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए।