सत्यापन के लिए मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त

Posted On:- 2022-07-26




कवर्धा (वीएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से आधार संख्या प्राप्त कर मतदाता सूची में उनकी प्रविष्टियों का प्रमाणीकरण एवं भविष्य में उन्हें बेहतर चुनावी सेवाएं प्रदान करना है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1 अगस्त को जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला, विधानसभा स्तर पर उक्त कार्यक्रम का औपचारिक रूप से शुभारंभ करते हुए आधार संख्या को मतदाता सूची से लिंक करने के लिए प्रपत्र 6बी ऑनलाईन भरने के लिए एनवीएसपी, वीएचए वोटर हेल्पलाइन एप में सुविधा प्रदान की जाएगी अथवा ऑफलाइन के लिए प्रपत्र-6बी में मतदाताओं से आधार संख्या प्राप्त करने के लिए घर-घर सत्यापन के लिए मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बूथ लेवल अधिकारी को आधार संख्या दिए जाने के लिए सभी मतदाताओं से आवश्यक सहयोग के लिए अपील की गई है। आधार संख्या प्रस्तुत करना पूर्णतः वैकल्पिक है। आधार संख्या नहीं होने पर मतदाता अनुप्रमाणन के लिए फार्म-6बी के साथ अन्य 11 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दे सकता है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अर्हता तिथि 1 जनवरी के साथ ही 3 अर्हता तिथियां 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर निर्धारित की गई है। तिथियों में जिनकी उम्र 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली गई हो, वे अपना नाम मतदाता सूची में पंजीयन करा सकते हैं।



Related News
thumb

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने मवेशियों को पहनाया जा रहा रेडियम कॉलर

कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के उपाय के तहत पशुपालन विकास विभाग द्वारा मवेशियों को रेडियम कॉलर पहनाया जा रहा है। गरियाबंद, राज...


thumb

पुल के ऊपर पानी रहने पर नहीं करें पार : कलेक्टर

पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार हो रही बारिश से कई नदी नाले उफान पर है। साथ ही कई जगहों पर बारिश का पानी सड़कों और पुल-पुलियों के उपर से भी बहने ...


thumb

झरिया के पानी पीने से मिली मुक्ति

जिला मुख्यालय से देवभोग की ओर लगभग 43 किलोमीटर दूरी पर स्थित वनांचल गांव तुपेंगा के ग्रामीणों को अब पीने के पानी के लिए झरिया पर निर्भर नही रहना प...



thumb

राशनकार्ड नवीनीकरण 15 अगस्त तक

राज्य शासन ने राशनकार्ड के नवीनीकरण की तिथि अब 15 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि नई सरकार के गठन पश्चात् ही राशनकार्डो का नवीनीकरण कराने ...


thumb

राशन, पानी, बिजली, पेंशन एवं अन्य समस्याओं का होगा त्वरित समाधान

राज्य शासन के निर्देशानुसार 27 जुलाई से 10 अगस्त के मध्य सभी नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन प्रत्येक वार्ड में किया जायेगा। शिव...