सत्यापन के लिए मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त

Posted On:- 2022-07-26




कवर्धा (वीएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से आधार संख्या प्राप्त कर मतदाता सूची में उनकी प्रविष्टियों का प्रमाणीकरण एवं भविष्य में उन्हें बेहतर चुनावी सेवाएं प्रदान करना है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1 अगस्त को जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला, विधानसभा स्तर पर उक्त कार्यक्रम का औपचारिक रूप से शुभारंभ करते हुए आधार संख्या को मतदाता सूची से लिंक करने के लिए प्रपत्र 6बी ऑनलाईन भरने के लिए एनवीएसपी, वीएचए वोटर हेल्पलाइन एप में सुविधा प्रदान की जाएगी अथवा ऑफलाइन के लिए प्रपत्र-6बी में मतदाताओं से आधार संख्या प्राप्त करने के लिए घर-घर सत्यापन के लिए मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बूथ लेवल अधिकारी को आधार संख्या दिए जाने के लिए सभी मतदाताओं से आवश्यक सहयोग के लिए अपील की गई है। आधार संख्या प्रस्तुत करना पूर्णतः वैकल्पिक है। आधार संख्या नहीं होने पर मतदाता अनुप्रमाणन के लिए फार्म-6बी के साथ अन्य 11 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दे सकता है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अर्हता तिथि 1 जनवरी के साथ ही 3 अर्हता तिथियां 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर निर्धारित की गई है। तिथियों में जिनकी उम्र 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली गई हो, वे अपना नाम मतदाता सूची में पंजीयन करा सकते हैं।



Related News
thumb

जल शुद्धिकरण की जैविक तकनीक है ई-बॉल, मुख्यमंत्री ने सराहा

धमतरी में जल-जगार महा उत्सव के दौरान आयोजित अंतरास्ट्रीय जल सम्मेलन में छत्तीसगढ़ में बने जल शुद्धिकरण की जैविक तकनीक ई-बॉल को मुख्यमंत्री विष्णु दे...


thumb

जल जगार महा उत्सव में जल सभा, कॉलेज के स्टूडेंट्स बने नेता

लोगों को जल से जोड़ने एवं सामुदायिक सहभागिता के उद्देश्य गंगरेल जहां दो दिवसीय जल जगार महा उत्सव मनाया जा रहा है । वहाँ समुदाय का हर वर्ग इसका अंग ब...


thumb

छत्तीसगढ़ में अब तक 1166.3 मि.मी. औसत वर्षा

राजस्व-आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1166.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की ...


thumb

सीएम साय को मिला रास गरबा में शामिल होने निमंत्रण

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से नवा रायपुर सेक्टर 24 स्थित निवास में रायपुर रास 2024 के आयोजकों ने मुलाकात की।


thumb

रोमांच से भरा रहा जल जगार महा उत्सव का दूसरा दिन

धमतरी के रविशंकर जलाशय गंगरेल में आयोजित दो दिवसीय जल जगार महा उत्सव के दूसरे दिन रविवार को रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों से प्रतिभागी और लोग पह...


thumb

बीजेपी ने महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के लिए कमर कसी, CG के नेताओं को म...

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब महाराष्ट्र और झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों की तैय...