तिलई गोठान में शामिल होंगे कलेक्टर सिन्हा

Posted On:- 2022-07-27




जांजगीर-चांपा (वीएनएस)। जिले की गोठानों में पारंपरिक तरीके से 28 जुलाई को हरेली तिहार मनाया जाएगा। इस दिन पारंपरिक खेल एवं व्यंजन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही जिले की नवनिर्मित 33 गोठानों में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी शुरू की जाएगी। वहीं तिलई एवं खोखरा गोठान में गोमूत्र की खरीदी का शुभारंभ किया जाएगा। हरेली त्योहार के दिन जिला स्तरीय कार्यक्रम अकलतरा विकासखण्ड की तिलई गोठान में होगा, जिसमें जिला कलेक्टर  तारन प्रकाश सिन्हा शामिल होंगे।

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम ने बताया कि राज्य सरकार की मंशानुरूप जिले में हरेली पर्व मनाया जाएगा। जिसकी अगुवाई जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिपं सीईओ ने तिलई गोठान का निरीक्षण किया और आवश्यक तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में गोठानों में हरेली पर्व राज्य शासन के निर्देशानुसार सुव्यवस्थित तरीके से मनाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए हैं। साथ ही सभी जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित करने कहा गया है।

तिलई, खोखरा में खरीदा जाएगा गौमूत्र :
हरेली तिहार के अवसर पर गौमूत्र की खरीदी की शुरूआत माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन के गांव करसा से शुभारंभ करेंगे। इस दौरान जिले की अकलतरा विकासखण्ड की तिलई गोठान एवं नवागढ़ विकासखण्ड की खोखरा गोठान में गौमूत्र की खरीदी की जाएगी। हरेली तिहार के दिन गोठानों में गेड़ी-दौड़, कुर्सी दौड़, फुगड़ी, रस्सा-कस्सी, भौंरा, नारियल फेंक आदि की प्रतियोगिताएं होंगी तो वहीं छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुरमी, चीला, गुलगुल भजिया, बरा भी मिलेंगे।

नवनिर्मित 33 गोठानों में आज से गोबर की खरीदी :
गोधन न्याय योजना के तहत जिले की 239 गोठानों में गोबर की नियमित रूप से खरीदी की जा रही है। हरेली तिहार 28 जुलाई से नवनिर्मित 33 गोठानों को और जोड़कर गोबर की खरीदी शुरू की जाएगी। बलौदा विकासखण्ड की पिसौद, बोकरेल, पोंच, जर्वे ब, करमंदा और औराईखुर्द, बम्हनीडीह विकासखण्ड की गोठान सेमरिया, सोनादह, सरवानी, सोनाईडीह, बघौदा में गोबर खरीदी शुरू होगी। तो वहीं डभरा विकासखण्ड की दर्री, गोपालपुर, बारापीपर गोठान, जैजैपुर विकासखण्ड की तुषार, दर्राभांठा, घिवरा में गोबर खरीदा जाएगा। मालखरौदा विकासखण्ड के भांटा, सतगढ़, डिक्सी, सुलौनी, रनपोटा, देवगांव गोठान, नवागढ़ विकासखण्ड के मौहाडीह, सेवई, सिंघुल, बरबसपुर, पामगढ़ विकासखण्ड के भैंसों, रसौटा, देवरी एवं सक्ती विकासखण्ड की नवापाराकला, परसदाकला, कुधरीटार में गोबर की खरीदी शुरू होगी।



Related News
thumb

बरमकेला में 86.12% मतदान हुआ

जिले के नगर पंचायत बरमकेला में मंगलवार को लोकतंत्र के महापर्व में आहुति देने के लिए बड़ी तादाद में महिला पुरुष युवा बुजुर्ग अपने सहभागिता निभाई, जि...


thumb

मतदान करते फोटो, वीडियो लेना और सोशल मीडिया में शेयर करना अपराध

वर्तमान में युवा और अन्य वर्ग के मतदाता, इंस्टाग्राम, ट्विटर और व्हाट्सएप स्टेटस में अपनी फोटो और वीडियो डालने की एक आदत बना रखे हैं, यह आदत यदि नि...


thumb

मतदान में दिखा मतदाताओं का जबरदस्त उत्साह, शाम 4 बजे तक 72.34% मतदा...

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत बेमेतरा जिले में मतदाताओं का उत्साह अपने चरम पर रहा। जिले भर में 10 नगरीय निकायों के लिए हो रहे चुनाव में सुबह ...


thumb

जिला प्रशासन की सतर्कता, कलेक्टर शर्मा ने किया मतदान केंद्रों का व्...

नगरीय निकाय चुनाव 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्विघ्न संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन पूरे समर्पण के साथ तैनात है। आज सुबह 8 बजे से ही...


thumb

प्रेक्षक और जिला प्रशासन की सख्ती, मतदान केंद्रों का व्यापक निरीक्षण

नगरीय निकाय चुनाव 2025 के सफल और निष्पक्ष संचालन के लिए जिला प्रशासन और चुनाव प्रेक्षकों द्वारा व्यापक निरीक्षण किए जा रहे हैं। इसी क्रम मे सामान्...


thumb

जिले के सभी नगरीय निकायों में सुचारु और शांतिपूर्ण रूप से हो रहा मतदान

नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत बेमेतरा जिले के सभी 10 नगरीय निकायों में आज शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से मतदान जारी है। सुबह 8 बजे से शुरू हुए ...