तिलई गोठान में शामिल होंगे कलेक्टर सिन्हा

Posted On:- 2022-07-27




जांजगीर-चांपा (वीएनएस)। जिले की गोठानों में पारंपरिक तरीके से 28 जुलाई को हरेली तिहार मनाया जाएगा। इस दिन पारंपरिक खेल एवं व्यंजन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही जिले की नवनिर्मित 33 गोठानों में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी शुरू की जाएगी। वहीं तिलई एवं खोखरा गोठान में गोमूत्र की खरीदी का शुभारंभ किया जाएगा। हरेली त्योहार के दिन जिला स्तरीय कार्यक्रम अकलतरा विकासखण्ड की तिलई गोठान में होगा, जिसमें जिला कलेक्टर  तारन प्रकाश सिन्हा शामिल होंगे।

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम ने बताया कि राज्य सरकार की मंशानुरूप जिले में हरेली पर्व मनाया जाएगा। जिसकी अगुवाई जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिपं सीईओ ने तिलई गोठान का निरीक्षण किया और आवश्यक तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में गोठानों में हरेली पर्व राज्य शासन के निर्देशानुसार सुव्यवस्थित तरीके से मनाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए हैं। साथ ही सभी जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित करने कहा गया है।

तिलई, खोखरा में खरीदा जाएगा गौमूत्र :
हरेली तिहार के अवसर पर गौमूत्र की खरीदी की शुरूआत माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन के गांव करसा से शुभारंभ करेंगे। इस दौरान जिले की अकलतरा विकासखण्ड की तिलई गोठान एवं नवागढ़ विकासखण्ड की खोखरा गोठान में गौमूत्र की खरीदी की जाएगी। हरेली तिहार के दिन गोठानों में गेड़ी-दौड़, कुर्सी दौड़, फुगड़ी, रस्सा-कस्सी, भौंरा, नारियल फेंक आदि की प्रतियोगिताएं होंगी तो वहीं छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुरमी, चीला, गुलगुल भजिया, बरा भी मिलेंगे।

नवनिर्मित 33 गोठानों में आज से गोबर की खरीदी :
गोधन न्याय योजना के तहत जिले की 239 गोठानों में गोबर की नियमित रूप से खरीदी की जा रही है। हरेली तिहार 28 जुलाई से नवनिर्मित 33 गोठानों को और जोड़कर गोबर की खरीदी शुरू की जाएगी। बलौदा विकासखण्ड की पिसौद, बोकरेल, पोंच, जर्वे ब, करमंदा और औराईखुर्द, बम्हनीडीह विकासखण्ड की गोठान सेमरिया, सोनादह, सरवानी, सोनाईडीह, बघौदा में गोबर खरीदी शुरू होगी। तो वहीं डभरा विकासखण्ड की दर्री, गोपालपुर, बारापीपर गोठान, जैजैपुर विकासखण्ड की तुषार, दर्राभांठा, घिवरा में गोबर खरीदा जाएगा। मालखरौदा विकासखण्ड के भांटा, सतगढ़, डिक्सी, सुलौनी, रनपोटा, देवगांव गोठान, नवागढ़ विकासखण्ड के मौहाडीह, सेवई, सिंघुल, बरबसपुर, पामगढ़ विकासखण्ड के भैंसों, रसौटा, देवरी एवं सक्ती विकासखण्ड की नवापाराकला, परसदाकला, कुधरीटार में गोबर की खरीदी शुरू होगी।



Related News
thumb

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने मवेशियों को पहनाया जा रहा रेडियम कॉलर

कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के उपाय के तहत पशुपालन विकास विभाग द्वारा मवेशियों को रेडियम कॉलर पहनाया जा रहा है। गरियाबंद, राज...


thumb

पुल के ऊपर पानी रहने पर नहीं करें पार : कलेक्टर

पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार हो रही बारिश से कई नदी नाले उफान पर है। साथ ही कई जगहों पर बारिश का पानी सड़कों और पुल-पुलियों के उपर से भी बहने ...


thumb

झरिया के पानी पीने से मिली मुक्ति

जिला मुख्यालय से देवभोग की ओर लगभग 43 किलोमीटर दूरी पर स्थित वनांचल गांव तुपेंगा के ग्रामीणों को अब पीने के पानी के लिए झरिया पर निर्भर नही रहना प...



thumb

राशनकार्ड नवीनीकरण 15 अगस्त तक

राज्य शासन ने राशनकार्ड के नवीनीकरण की तिथि अब 15 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि नई सरकार के गठन पश्चात् ही राशनकार्डो का नवीनीकरण कराने ...


thumb

राशन, पानी, बिजली, पेंशन एवं अन्य समस्याओं का होगा त्वरित समाधान

राज्य शासन के निर्देशानुसार 27 जुलाई से 10 अगस्त के मध्य सभी नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन प्रत्येक वार्ड में किया जायेगा। शिव...