तिलई गोठान में शामिल होंगे कलेक्टर सिन्हा

Posted On:- 2022-07-27




जांजगीर-चांपा (वीएनएस)। जिले की गोठानों में पारंपरिक तरीके से 28 जुलाई को हरेली तिहार मनाया जाएगा। इस दिन पारंपरिक खेल एवं व्यंजन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही जिले की नवनिर्मित 33 गोठानों में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी शुरू की जाएगी। वहीं तिलई एवं खोखरा गोठान में गोमूत्र की खरीदी का शुभारंभ किया जाएगा। हरेली त्योहार के दिन जिला स्तरीय कार्यक्रम अकलतरा विकासखण्ड की तिलई गोठान में होगा, जिसमें जिला कलेक्टर  तारन प्रकाश सिन्हा शामिल होंगे।

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम ने बताया कि राज्य सरकार की मंशानुरूप जिले में हरेली पर्व मनाया जाएगा। जिसकी अगुवाई जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिपं सीईओ ने तिलई गोठान का निरीक्षण किया और आवश्यक तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में गोठानों में हरेली पर्व राज्य शासन के निर्देशानुसार सुव्यवस्थित तरीके से मनाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए हैं। साथ ही सभी जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित करने कहा गया है।

तिलई, खोखरा में खरीदा जाएगा गौमूत्र :
हरेली तिहार के अवसर पर गौमूत्र की खरीदी की शुरूआत माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन के गांव करसा से शुभारंभ करेंगे। इस दौरान जिले की अकलतरा विकासखण्ड की तिलई गोठान एवं नवागढ़ विकासखण्ड की खोखरा गोठान में गौमूत्र की खरीदी की जाएगी। हरेली तिहार के दिन गोठानों में गेड़ी-दौड़, कुर्सी दौड़, फुगड़ी, रस्सा-कस्सी, भौंरा, नारियल फेंक आदि की प्रतियोगिताएं होंगी तो वहीं छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुरमी, चीला, गुलगुल भजिया, बरा भी मिलेंगे।

नवनिर्मित 33 गोठानों में आज से गोबर की खरीदी :
गोधन न्याय योजना के तहत जिले की 239 गोठानों में गोबर की नियमित रूप से खरीदी की जा रही है। हरेली तिहार 28 जुलाई से नवनिर्मित 33 गोठानों को और जोड़कर गोबर की खरीदी शुरू की जाएगी। बलौदा विकासखण्ड की पिसौद, बोकरेल, पोंच, जर्वे ब, करमंदा और औराईखुर्द, बम्हनीडीह विकासखण्ड की गोठान सेमरिया, सोनादह, सरवानी, सोनाईडीह, बघौदा में गोबर खरीदी शुरू होगी। तो वहीं डभरा विकासखण्ड की दर्री, गोपालपुर, बारापीपर गोठान, जैजैपुर विकासखण्ड की तुषार, दर्राभांठा, घिवरा में गोबर खरीदा जाएगा। मालखरौदा विकासखण्ड के भांटा, सतगढ़, डिक्सी, सुलौनी, रनपोटा, देवगांव गोठान, नवागढ़ विकासखण्ड के मौहाडीह, सेवई, सिंघुल, बरबसपुर, पामगढ़ विकासखण्ड के भैंसों, रसौटा, देवरी एवं सक्ती विकासखण्ड की नवापाराकला, परसदाकला, कुधरीटार में गोबर की खरीदी शुरू होगी।



Related News
thumb

जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी में क्विज ट्रिविया

राज्योत्सव के अवसर पर जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी लोगों के लिए उत्सुकता और आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यहाँ लोगों को छत्तीसगढ़ से जुड़े रोचक तथ्यों ...


thumb

अपनी विरासत को सहेजते हुए छत्तीसगढ़ को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प ...

छत्तीसगढ़ एक युवा राज्य है और युवा अवस्था में ही इस राज्य ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा और क्षमता का प्रदर्शन किया है। राज्योत्सव के मौके पर...


thumb

बटकी म बासी, चुटकी म नून, राज्योत्सव में सुमधुर लोकगीतों ने मोह लिय...

राज्योत्सव के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ी गीतों की शानदार प्रस्तुति लोक कलाकारों ने दी। आरु साहू और राजेश अवस्थी ने ददरिया गीतों के साथ उपस्थित दर्शकों का...


thumb

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 6 नवम्बर को राज्य अलंकरण समारोह में होंगे श...

छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण एवं राज्योत्सव का समापन समारोह 6 नवम्बर को संध्या 6 बजे से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में नवा रायपुर स्थित राज्...


thumb

सामान्य आपत्ति के पेंशन प्रकरणों का जल्द होगा निराकरण

संभागायुक्त महादेव कावरे ने विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने और अगले महीनें तक प्रगति दिखाने के निर...


thumb

एआईसीसी महासचिव पायलट का रायपुर दौरा 6 को

एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट 06 नवंबर बुधवार को दोपहर 1.45 बजे नई दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।