सुकमा (वीएनएस)। जिले की शिक्षा व्यवस्था का संज्ञान लेने आज कलेक्टर हरिस. एस ने छिदगढ़ विकासखंड में संचालित शैक्षणिक व आवासीय संस्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने बालिका आश्रम कुकानार, बालक आश्रम तोंगपाल, प्री मैट्रिक बालक छात्रावास कुकानार, कन्या हाई स्कूल तोंगपाल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकानार, पोटाकेबीन बालाटीकरा सहित अन्य संस्थानों का निरीक्षण किया और विद्याथिर्यों को प्रदाय सुविधाओं, शैक्षणिक व आवासीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री नितिन डडसेना, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गणेश सोरी, तहसीलदार गादीरास महेंद्र लहरे व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
कलेक्टर हरिस. एस ने स्कूलों में बच्चों से चर्चा की और पठन-पाठन का आंकलन किया। इसके साथ ही बच्चों की दर्ज संख्या और नियुक्त शिक्षकों की जानकारी भी ली। कन्या हाईस्कूल तोंगपाल की छात्राओं ने कलेक्टर के समक्ष गणित विषय के शिक्षक की आवश्यकता बताते हुए मांग रखी। कलेक्टर हरिस. एस ने जल्द ही गणित विषय के शिक्षक की नियुक्ति का आश्वासन दिया। आश्रम व पोटाकेबिन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवासीय व्यवस्था के साथ ही पेयजल व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, तथा शौचालयों का अवलोकन भी किया। उन्होंने अधीक्षकों से बच्चों को समय पर गरम भोजन, साफ शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही परिसर में साफ सफाई और शौचालयों की सफाई पर खास ध्यान देने को कहा।
कांजीपानी में गौठान और पशुपालन केंद्र का किया जायजा :
कलेक्टर ने कांजीपानी गौठान में वर्मी खाद निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने टंकियों में भरी गोबर की मात्रा, गोठान में क्रय किए गए गोबर की मात्रा और उत्पादित वर्मी खाद की मात्रा की जानकारी ली। उन्होंने गुणवत्ता पूर्ण खाद निर्माण केलिए वर्मी टांका में पर्याप्त मात्रा में केंचुआ मिश्रित करने को कहा। उल्लेखनीय है की समय सीमा बैठक में उन्होंने प्रत्येक गौठान में एक पखवाड़े में लगभग 30 क्विंटल गोबर की खरीदी करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कांजीपानी में संचालित पशुपालन केंद्र का भी अवलोकन किया।
राज्य सरकार ने बुधवार को राज्य पुलिस सेवा के 21 अधिकारियों का तबादला किया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में डाटा एंट्री आपरेटर और परिचारक श्रेणी-3 (संयंत्र) के 785 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिये गए ...
नेशनल हाईवे पर स्थित आरोग्यम सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में बुधवार को किडनी ट्रांस्प्लांट यूनिट का शुभारंभ भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव व दुर्ग शहर...
सतत् विकास लक्ष्य (SDG) के संबंधित राज्य योजना आयोग द्वारा तैयार किये गये ’एसडीजी बेसलाईन एण्ड प्रोग्रेस रिपोर्ट, 2022 छत्तीसगढ़’ का विमोचन बुधवार ...
मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय महानदी भवन में आगामी विधानसभा चुनाव संबंध में अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हु...