सुकमा (वीएनएस)। जिले की शिक्षा व्यवस्था का संज्ञान लेने आज कलेक्टर हरिस. एस ने छिदगढ़ विकासखंड में संचालित शैक्षणिक व आवासीय संस्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने बालिका आश्रम कुकानार, बालक आश्रम तोंगपाल, प्री मैट्रिक बालक छात्रावास कुकानार, कन्या हाई स्कूल तोंगपाल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकानार, पोटाकेबीन बालाटीकरा सहित अन्य संस्थानों का निरीक्षण किया और विद्याथिर्यों को प्रदाय सुविधाओं, शैक्षणिक व आवासीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री नितिन डडसेना, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गणेश सोरी, तहसीलदार गादीरास महेंद्र लहरे व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
कलेक्टर हरिस. एस ने स्कूलों में बच्चों से चर्चा की और पठन-पाठन का आंकलन किया। इसके साथ ही बच्चों की दर्ज संख्या और नियुक्त शिक्षकों की जानकारी भी ली। कन्या हाईस्कूल तोंगपाल की छात्राओं ने कलेक्टर के समक्ष गणित विषय के शिक्षक की आवश्यकता बताते हुए मांग रखी। कलेक्टर हरिस. एस ने जल्द ही गणित विषय के शिक्षक की नियुक्ति का आश्वासन दिया। आश्रम व पोटाकेबिन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवासीय व्यवस्था के साथ ही पेयजल व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, तथा शौचालयों का अवलोकन भी किया। उन्होंने अधीक्षकों से बच्चों को समय पर गरम भोजन, साफ शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही परिसर में साफ सफाई और शौचालयों की सफाई पर खास ध्यान देने को कहा।
कांजीपानी में गौठान और पशुपालन केंद्र का किया जायजा :
कलेक्टर ने कांजीपानी गौठान में वर्मी खाद निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने टंकियों में भरी गोबर की मात्रा, गोठान में क्रय किए गए गोबर की मात्रा और उत्पादित वर्मी खाद की मात्रा की जानकारी ली। उन्होंने गुणवत्ता पूर्ण खाद निर्माण केलिए वर्मी टांका में पर्याप्त मात्रा में केंचुआ मिश्रित करने को कहा। उल्लेखनीय है की समय सीमा बैठक में उन्होंने प्रत्येक गौठान में एक पखवाड़े में लगभग 30 क्विंटल गोबर की खरीदी करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कांजीपानी में संचालित पशुपालन केंद्र का भी अवलोकन किया।
नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा निरंतर विभिन्न गतिविध...
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि जारी होते ही राज्य भर में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कल...
कलेक्टर एस. जयवर्धन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० कपिल देव पैकरा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ० अजय मरकाम, जिला टीकाकरण अधिक...
शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय सूरजपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुमरिया में क...
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो चुकी है।
कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आय...