सोने-चांदी की कीमत में उछाल, 50 हजार के पार पहुंचा सोना...

Posted On:- 2022-07-28




मुंबई (वीएनएस)। बड़ी गिरावट के बाद एक फिर से सोने-चांदी की कीमत में उछाल देखा जा रहा है। एमसीएक्स के मुताबिक गुरुवार (28 जुलाई,2022) को अगस्त के वायदा में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने के भाव 151 रुपए या 0.30 फीसदी बढ़कर 50,735 रुपए हो गया है। वहीं, चांदी के सितंबर वायदा की कीमत 196 रुपए या 0.36 फीसदी बढ़कर 54,911 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। स्पॉट पर 24 कैरेट के 10 ग्राम शुद्ध सोने का भाव 50,680 रुपए है। वहीं, 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 46,450 रुपए है।



Related News
thumb

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की दमदार शुरुआत, सेंसेक्स 262...

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की दमदार शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 262.79 अंक उछलकर 76,882.12 अंक पर खुला है।




thumb

2030 तक नए मकान खरीदारों में मिलेनियल्स की हिस्सेदारी 60 फीसदी होगी

आवासीय बाजार में तेजी से 2030 तक नए मकान खरीदारों में मिलेनियल्स और जेनरेशन जेड की हिस्सेदारी 60 फीसदी होगी।



thumb

न्यू ईयर से पहले महंगा हुआ सोना

सोने की कीमतों में गुरुवार सुबह तेजी देखने को मिली है। घरेलू वायदा बाजार में भी कीमतें हरे निशान पर ट्रेड करती दिखाई दीं।